JNCU 3rd Year All Students Big Update,1st Year परीक्षा दोबारा से

Rate this post

इस खबर को पढ़ने के बाद गुस्सा, पछतावा, तकलीफ हो सकती है। मुझे पता है कि आप लोग इसे नहीं पड़ेंगे आप लोगों को केवल Click Here का ऑप्शन चाहिए जहां आप क्लिक करके जिसकी आप तलाश कर रहे हैं वह आपको मिल जाए । मगर ऐसा नहीं होता है जनाब कोई व्यक्ति अगर कुछ लिखता है बोलता है तो वह अपनी दिल की भाव को प्रकट करता है । और वह यही उम्मीद बनाए रखा है कि उसके लिखे गए वाक्यों को दूसरों के द्वारा पसंद किया जाए उसे पढ़ा जाए क्योंकि वह उसमें अपनी भाव को बहुत ही अच्छी तरीके से व्यक्त करता है ।

मगर ऐसा आप नहीं बहुत सारे लोग करते हैं जैसे कि अभी आप अगर पढ़ रहे हैं तो मुझे बहुत ही खुशी होगी क्योंकि मैंने इसको बहुत ही दिल से और अपनी बातें रखी है उन विद्यार्थियों के लिए जिम की बहुत बड़ी समस्या है उन विद्यार्थियों के लिए मैं कुछ शब्द लिखा हूं । जिसे आप को पढ़ना और जानना बहुत ही जरूरी है ।

JNCU BA third year परीक्षा दोबारा से देना पड़ सकता है?

मैंने बात कही है तो इसका जरूर कोई अर्थ होगा तो आप लोग बिना पढ़े बिना समझे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त मत करिएगा ध्यान से सुनिए मैं भी इसको लिखने में काफी मेहनत और काफी समय दिया हूं तो आप भी इसे पढ़ करके मुझे सपोर्ट जरूर दें ।

जो विद्यार्थी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है और इंशाल्लाह 3rd year exam देने वाला है तो उसके लिए यह खबर बहुत ही जानी जरूरी है कि उस विद्यार्थी को b.a. फर्स्ट ईयर की भी परीक्षाएं देना पड़ सकता है । जिसका कारण है कि उसके परीक्षा में BA 1st year result फेल लिखकर आ रहा है । JNCU 3rd Year All Students Big Update

जिसको लेकर के काफी विद्यार्थी दुखी है नाराज हैं और उन्हें इस बात की नाराजगी है कि आखिरकार ऐसा क्यों हुआ जब कोई विद्यार्थी प्रमोट हो चुका है । और उस विद्यार्थी को 2nd year के आधार पर नंबर देना होता है तो यह विश्वविद्यालय ऐसा क्यों कर रही हैं सवाल बहुत है जवाब jncu को देना होगा?

आखिरकार वो ऐसा क्यों कर रहा है, इसके पीछे उसकी मंशा क्या है

JNCU विद्यार्थियों के जाने पर वहां से क्या जवाब मिला

BA third year कि वह विद्यार्थी जिम के फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में फेल दिख रहा है वह विद्यार्थी जब जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय पर गया और वह अपनी समस्याओं को रखा कि आखिरकार हम एक सत्र में परीक्षा दिए हैं तो उसके आधार पर क्यों नहीं हमें नंबर दिया गया है जब मैं 2nd year mein पास हो चुका हूं तब मुझे first year mein क्यों फेल कर दिया गया है इसका जवाब आखिरकार कौन देगा? या विद्यार्थियों का प्रश्न था जो यूनिवर्सिटी पर जाने पर वहां पर बैठे कर्मचारी से पूछने पर उनका जवाब क्या आया उसे जानकर भी आप लोग सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है?

JNCU BSc 3rd Year परीक्षा दोबारा से देना पड़ सकता है?

जब विद्यार्थी ने उनसे यह सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर यह कह दिया कि आप लोगों को परीक्षा देनी होगी जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट में फेल दिख रहा है उन विद्यार्थियों को दोबारा से बैक पेपर के रूप में भरना पड़ेगा और दोबारा से उनकी परीक्षाएं होंगी?

सवाल तो यह भी इनसे करना चाहिए कि अगर कोई विद्यार्थी 5 सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो क्या उसे फिर से b.a. First Year ki? परीक्षा देनी होगी

मगर मुझे पता है कि आप इन सब मुद्दों से बहुत ही दूर है अगर आपकी बीयर समस्या है तो आप मुझे कमेंट करके बताएं ताकि मैं जान सकूं कि कितने सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको इस प्रकार की समस्याएं हैं?

100% में 60% ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके b.a. फर्स्ट ईयर रिजल्ट में फेल दिख रहा है हरा कि कुछ दिन पहले इन विद्यार्थियों को उनके रिजल्ट में प्रमोट सो कर रहा था लेकिन अब वह फेल में परिवर्तित हो चुका है और उन सभी विद्यार्थियों को दोबारा से पेपर देना पड़ सकता है ।

इतनी बड़ी समस्या है और हम क्या कर सकते हैं ?

मैं शुभम तिवारी आप लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझता हूं और आप लोगों के दर्द को अपना दर्द मानता हूं मैं आप लोगों को कुछ कार्य करने को कहूंगा जिसे आपको कर लेना चाहिए अगर आपको इस प्रकार की समस्या आ रही है तो ।

यूनिवर्सिटी को जैसा करना होता है वैसा तो वह करती है यह बात तो तय है हमने एक बार नहीं कई दफा इस चीजों को देखा है महसूस किया है मगर आप लोगों को हिम्मत नहीं हारना है और मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से यही कहूंगा ।

कि आप लोग कुलपति महोदया जी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनको इन समस्या के बारे में पता है लेकिन अभी तक विद्यार्थियों के ऊपर कोई भी सही कदम नहीं उठाया जा रहा है यह मेरा मानना है जिससे कि विद्यार्थी काफी दुखी और काफी नाराज हैं और मैं भी कुलपति महोदय जी से अपनी आर्टिकल और इन विद्यार्थियों की पीड़ा को देखकर यही कहूंगा महोदया जी इन विद्यार्थियों को 2nd year के आधार पर 1st year का नंबर दिया जाए और उन विद्यार्थियों को पास किया जाए जिनके रिजल्ट में फेल शो कर रहा है । Jncu official

BA 3rd Year All Subject Question Papers Free Pdf  Download in Hindi

JNCU ba 3 year hindi sahitya sidhant aur hindi alochana p1 2018 Click Here
JNCU ba 3 year economics p2 economic policy of india 2019 Click Here
ba-bsc-part-3-home-science-2187-2021.pdf Click Here
BA 3rd Year education 2021 Previous Exam Papers Click Here

बस इन्हीं शब्दों के साथ अपनी बातों को समाप्त करते हैं उम्मीद करूंगा कि आप लोग इसको पूरा पड़ेंगे जिससे कि मुझे बहुत ही खुशी होगी और इसमें कोई भी बात हमसे गलत कही गई होगी तो मुझे माफ करिएगा मैं आप लोगों की हित के लिए हमेशा लड़ता हूं और लड़ता रहूंगा ।

अब आप लोगों को बस इतना करना है कि कुलपति महोदय जी से एप्लीकेशन लिख कर के इन बातों को कहें और आप लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो जाए मैं भगवान से और कुलपति महोदया जी से यही प्रार्थना करता हूं

jncu question papers

2 thoughts on “JNCU 3rd Year All Students Big Update,1st Year परीक्षा दोबारा से”

  1. भैया अगर ऐसा jncu (जेएनसीयू) करती रही तो हमे तो ऐसे यूनिवर्सिटी पर से भरोसा है उठ जाएगा , और हम ऐसा किसी से भी कह सकते की नहीं हमे ऐसे यूनिवर्सिटी में पढ़ने के बजाय दूसरे यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़े, और मै पूछना चाहता हूं कि प्रोमोशन हो जाने के बाद आपने नंबर चढ़ा दिए और जो लोग फेल हो गए उनके लिए उसी वक्त नोटिस निकालना चाहिए कि जो लोग फेल हुए है वे लोग फिर से पेपर देंगे और तुरंत करा दिए होते हमे तो दिक्कत नहीं होती, और इस वक्त हम थर्ड ईयर में है तो थर्ड ईयर का पेपर देंगे की फर्स्ट ईयर का …। प्लीज़ हमे आपसे हाथ जोड़कर विनती है की हमे फर्स्ट ईयर में पास कर दीजिए ताकि हम फाइनल ईयर का पेपर देकर आगे की पढ़ाई कर सके और नहीं तो हमारे भविष्य की चिंता अगर आपको ही है तो हमे आपसे कोई शिकायत नहीं है धन्यवाद…।

    Reply

Leave a Comment