Kunwar Singh PG College Free Tablet Smartphone List 2022, Kunwar Singh PG College B.A B.Com B.Sc B.Ed 3rd Year Smartphone List
कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया संबद्ध- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया के समस्त विद्यार्थियों के लिए UP Free Smartphone Yojana की नई लिस्ट जारी की गई है अभी-अभी जिसके बारे में मैं आप लोगों को पूरी जानकारी दूंगा तो प्लीज आप इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा और इसके ऊपर मैं एक प्रॉपर वीडियो भी डाल दूंगा अपने चैनल पर तो उसे भी आप जरूर देखिएगा ।
संबद्ध- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
स्मार्टफोन वितरण सूचना
B.Ed तृतीय सेमेस्टर ( सत्र 2021- 2022) के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय द्वारा शासन से प्राप्त स्मार्टफोन वितरण किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिला प्रशासन से विद्यालय में वितरण की तिथि सहमति मिलने पर घोषित की जाएगी ।
Kunwar Singh PG College Free Tablet Smartphone List 2022
बी०ए०/ बी०एस-सी/ बी०कॉम० तृतीय वर्ष
सभी लाभार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर अवलोकन करते रहें ।
अतः प्रशासन द्वारा आदेश आने पर UP Free Smartphone Yojana वितरण की निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर स्मार्टफोन प्राप्त कर लें ।
JNCU Kunwar Singh P. G. College Ballia Free tablet smartphone List
JNCU Kunwar Singh P. G. College Ballia Free tablet Important Documents
(1) हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के मूल अंकपत्र एवं फोटो कॉपी ।
(2) आधार कार्ड
(3) कालेज का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद की मूल प्रति एवं छाया प्रति ।
नोट- बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को उपरोक्त के साथ-साथ स्नातक तृतीय वर्ष एवं बीएड प्रथम तथा द्वितीय सेमेस्टर का मूल अंकपत्र एवं फोटो कॉपी भी प्रस्तुत करना होगा ।
Orizanal Document भी ले जाना अनिवार्य है UP Free Smartphone Yojana के लिए भी उसकी आवश्यकता पड़
सकती है ।
Kunwar Singh P. G. College Ballia Free Smartphone kab Milega?
जिस प्रकार TD कॉलेज, SC कॉलेज ने समस्त विद्यार्थियों को यह बता दिया है कि कल आप लोगों को Free Smartphone Yojana दिया जाएगा उसी प्रकार से अभी तक कुंवर सिंह पीजी महाविद्यालय के तरफ से 31 मार्च 2022 को दिया जाएगा लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी कोई ऐसी अपडेट नहीं आई है जैसे ही इसके ऊपर कोई भी प्रशासनिक अपडेट आती है तो सबसे पहले आप सभी को इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करूंगा । नोटिस में केवल आप लोगों को मेरिट के आधार पर फ्री टेबलेट स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की गई है तो आप इसका वेट करिए जल्द ही प्रशासन का आदेश आने पर आप लोगों को की तारीख और समय के बारे में चल जाएगा ।
JNCU Kunwar Singh P. G. College Ballia free tablet smartphone list 2022
कुंवर सिंह पीजी कॉलेज महाविद्यालय बलिया के सभी विद्यार्थियों को जो इस समय अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं जिसमें बीए बीएससी बीकॉम B.Ed के सभी विद्यार्थियों को प्रशासन द्वारा फ्री स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है जिसमें आप लोग अपने नाम को इस वेबसाइट के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से सर्च कर सकते हैं ।
How to download Kunwar Singh P. G. College Ballia free tablet smartphone list
कुंवर सिंह पीजी कॉलेज महाविद्यालय बलिया जिले के अगर आप विद्यार्थी हैं तो आप लोगों को UP Free Smartphone की लिस्ट डाउनलोड करनी है तो आप कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के भी डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके भी बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Kunwar Singh P. G. College free Tablet Smartphone List 2022
Kunwar Singh PG College Officel Website anmsm.org.in |
Click Here |
Kunwar Singh PG College Ballia free tablet smartphone list |
List1 List2 |
JNCU Mathura PG College Rasra Free Tablet Smartphone List 2022 |
Click Here |
कुंवर सिंह पीजी कॉलेज महाविद्यालय में फ्री स्माटफोन किस तरह वितरण किया जाएगा
मैं शुभम तिवारी आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि कुंवर सिंह पीजी कॉलेज महाविद्यालय में आप लोगों को प्रशासन द्वारा आदेश पर क्रम के अनुसार नीचे दिए गए फोटो को ध्यान में रखते हुए जिस क्रम में लिस्ट में आपका नाम होगा उसी क्रम में आप लोगों को अपने रूम में बैठना होगा अन्यथा आप लोगों को फ्री टेबलेट स्मार्टफोन से वंचित किया जाएगा तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें और महाविद्यालय के कायदे कानून चले उन के नियमों का पालन करें जो महाविद्यालय के द्वारा नोटिस दिया जा रहा है उनको अमल करें और UP Free Smartphone जरूर प्राप्त करें हालांकि अभी TD कॉलेज, SC कॉलेज में भी सारे विद्यार्थियों को फ्री स्मार्टफोन मिला है जिसके ऊपर मैंने वीडियोस भी बहुत सारे बना रखे हैं अगर आप लोगों ने उस वीडियो को नहीं देखा है तो उसे जरूर देखें ।
कुंवर सिंह महाविद्यालय में फ्री स्मार्टफोन का वितरण कब किया जाएगा
कुंवर सिंह महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है आप सभी लोगों को वितरण की प्रक्रिया प्रशासन के द्वारा आदेश पर 31 मार्च 2022 को आयोजित की गई है
कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया
कार्यालय एवं आवासः 05498- 220343
दिनांक….
…………..
अति आवश्यक-सूचना
उत्तर प्रदेश शासन की टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में दिनांक 01.04.2022 से निम्नलिखित विवरण के अनुसार स्मार्टफोन वितरित किया जाना है। महाविद्यालय के बी0ए0 तृतीय वर्ष के जिन छात्र/छात्राओं का स्मार्टफोन महाविद्यालय को प्राप्त हो चुका है, उनकी सूची पहले ही पुराने भवन में चस्पा कर दिया गया है। कृपया निर्धारित तिथि एवं समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हो। स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिये प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास आधार कार्ड, बी0ए0 द्वितीय वर्ष का अंकपत्र तथा वर्तमान सत्र का आई0डी0 होना अनिवार्य है। आधार एवं बी0ए0 द्वितीय वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति जमा करना होगा तथा मूल सत्यापन के लिये प्रस्तुत करना होगा। स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिये छात्र/छात्रा का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र/छात्रा किसी कारण स्मार्टफोन प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो यह उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। दिनांक 03.04.2022 के पश्चात् किसी भी स्थिति में वितरण सम्भव नहीं होगा।
दिनांक/दिन
अनुक्रमांक
01.04.2022 शुक्रवार KSPG 0001 TO KSPG0251 02.04.2022 शनिवार KSPG 0252 TO अंत तक 03.04.2022 रविवार 01.04.22 तथा 02.04.22 के छूटे हुए छात्र duyan
प्राचार्य
जिन विद्यार्थियों का बैक पेपर लगा है उन सभी विद्यार्थियों को फ्री स्माटफोन से वंचित किया जाएगा अथवा उन्हें फ्री स्मार्टफोन नहीं दिया जाएगा इन बातों का अवश्य ध्यान रखें और अपना लिस्ट में नाम ऊपर दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके बहुत ही आसानी से देख सकते हैं अगर आपका लिस्ट में नाम है तो ही आप जाएं अन्यथा वहां पर बिना लिस्ट में नाम के किसी भी विद्यार्थी को UP Free Smartphone नहीं दिया जाएगा तो प्रशासन द्वारा UP Free Smartphone वितरण की तिथि आने पर दिए गए क्रम के अनुसार अपने रूम में बैठियेगा सभी विद्यार्थियों को उसी क्रम के अनुसार स्मार्टफोन दिया जाएगा ।
समस्त विद्यार्थियों को यहां तक की आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें के सारे मित्रों को फ्री स्मार्टफोन समय रहते मिल सके ।