UP Scholarship 2025-26 मोबाइल से कैसे भरें ? Step by Step

UP Scholarship 2025-26 Online Form कैसे भरे :-

हेलो दोस्तों आज इस Article में हम उत्तर प्रदेश ऑनलाइन  स्कॉलरशिप के लिए आवेदन  कैसे इसके बारे में मैं Step By Step बताने वाला हूं। So  यदि आप Students है । और उत्तर प्रदेश Scholarship योजना के लिए Apply/ आवेदन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इस आर्टिकल को यदि अंत तक करते है तो आप आसानी से किसी भी कक्षा की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। How To Fill UP Scholarship Form Online in Hindi

UP Scholarship form भरने से पहले आपको OTR (One Time Registration) करना बहुत ही ज़रूरी है।

  • अगर आप OTR को सही तरीके से पूरा नहीं करेंगे तो आपकी Scholarship Application स्वीकार नहीं होगी।
  • OTR एक बार का रजिस्ट्रेशन है जो हर छात्र को करना अनिवार्य है।
  • इसके बिना आप न तो Fresh Form भर पाएंगे और न ही Renewal कर पाएंगे।
  • नीचे हमने आपको Step by Step पूरी Process बताई है जिसे ध्यान से Follow करें।

BA UP Scholarship कैसे भरे

जैसा कि सभी Students जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ऐसे छात्रों के लिए जो निम्न मध्यम वर्ग में आते हैं या उनके परिवार की सालाना आय 1 लाख तक की होती है उन्हें सरकार की तरफ से कुछ राशि छात्रों को BA Scholarship 2025 के रूप में हर साल छात्र की सहायता के लिए दिए जाते हैं जो सीधे Students के बैंक खाते में आते हैं ताकि छात्र ने मध्यम वर्ग के छात्र भी अपनी पढ़ाई जारी रख पाए और पैसों की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच में ना छोड़ना पड़े लेकिन यह तो आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस सहायता का लाभ लेने के लिए एक हर साल एक स्कॉलरशिप फॉर्म भरना होता है तभी इसका लाभ Students को मिलता हैं।

UP Scholarship Form Last Date 2025-26

Main Category (मुख्य केटेगरी) डायरेक्ट लिंक
OTR (One Time Registration) Click Here
Pre Matric (9th & 10th Class) Registration Click Here
Pre-Matric (9th & 10th Class) Login (Fresh candidates) Click Here
Pre-Matric Login 10th Class (Renewal candidates) Click Here
Post Matric (11th & 12th Class) Registration Click Here
Post Matric Other Than Intermediate Scholarships Registration Click Here
Post-Matric Login (11th & 12th Class) (Fresh candidates) Click Here
Post-Matric Login 12th Class (Renewal candidates) Click Here
Post-Matric, other than Intermediate Login (Fresh candidates) Click Here
Post-Matric, other than Intermediate Login (Renewal candidates) Click Here
Post-Matric outside the state Login (Renewal candidates) Click Here
Post-Matric outside the state Login (Fresh candidates) Click Here

UP Scholarship Last Date 2025

आज हम इस Article को लेकर आए हैं यह क्योंकि 2025 – 23 का नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है इसलिए अब up scholarship online form 2025-26 के लिए भी Online आवेदन भरे जाने लगे हैं तो अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस BSC Scholarship 2025 का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दें अब आपको मन में सवाल उठता होगा कि Online आवेदन कैसे करें तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको जरा- सा भी Tension लेने की जरूरत नहीं है आप इसमें कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए पास क्या – क्या Documents होना चाहिए इनकी नीचे पूरी जानकारी दी गई है आप नीचे दिए गए जानकारी को Follow करके उत्तर प्रदेश Scholarship के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

UP Scholarship 2025 Online Form कैसे भरा जाता है ?

कुछ Students Scholarship Form किस प्रकार से भरे वे कठिन समझते हैं इसलिए वह किसी Internet Cafe पर ₹100 से ₹200 देकर Form को Online  कराते हैं लेकिन हम ऐसे Students के लिए बता रहे हैं  जो Up Scholarship के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना काफी आसान है अगर आप इसे  सावधानीपूर्वक भरते हैं तो इसलिए आज Up Scholarship प्रोसेस को आसान बनाने के लिए हमने इसके बारे में आसान तरीका Step By Step बताया है ताकि आप खुद ही अपने लैपटॉप / मोबाइल की ऑनलाइन कर सके और कहीं और पैसे देकर इस Form को ना भरना पड़े तो चलिए जानते हैं up scholarship last date

UP Scholarship Online Registration 2025 कैसे करें :-

आप सभी Students को बता दें कि MA Scholarship 2025 के लिए  Online आवेदन  करने के लिए सबसे पहले Students को इसमें अपना up scholarship registration करना होगा इसके बाद Form को Online करना होता है तो चलिए जानते हैं कि आगे इसके लिए आपके पास क्या-क्या Documents होने चाहिए और किस तरह से up scholarship registration 2025 के लिए आवेदन करें –

UP Scholarship  महत्वपूर्ण Documents :-

  •  Aadhaar Card
  •  Passfort Size Photo
  •  Enrollment Number
  •  Qualification मार्कशीट
  •   जाति प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  फीस रसीद
  •   बैंक खाता

Document / Photo-Signature Size सुझाव (Intermediate / UG / PG छात्रों के लिए)

  1. UG / PG / Intermediate छात्रों के लिए Passport Size Photo – JPEG/JPG, 20 KB से अधिक नहीं, resolution अच्छा हो ताकि फोटो blur ना हो।
  2. Signature Image – हल्का काले या नीले कलम से हस्ताक्षर, white background पर, approx 10-30 KB, JPEG format।
  3. UG / PG / Intermediate स्तर का Marksheet / Certificate – PDF format, लगभग 200-500 KB; सभी पेज clear scaned हों।
  4. Aadhaar Card / Identity Proof – PDF/JPG, 150-300 KB, सभी details readable हों।
  5. Bank Account Passbook की पहली पेज की scan copy – PDF, लगभग 100-250 KB।
  6. अन्य दस्तावेज जैसे Caste / Income / Domicile Certificate – PDF, लगभग 100-300 KB, आकार बहुत बड़ा नहीं हो ताकि upload हो जाए।

UP Scholarship Merit के आधार पर

UP Scholarship Online Registration 2025 यहाँ करें :-

  1. UP Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना है।
  2. Site पर Visit  करते ही आपको यहां Student का Option  मिलेगा इस पर click  कर दे।
  3. Next  यहां आपको 2 Option  मिलेंगे –
  4. Log in
  5. New Registration

 यहां आपको New Registration पर click करना है। 

  • अब यहां आपको 3 Option  मिलेंगे जैसा कि आप नीचे स्क्रीन Shot  मैं भी देख सकते हैं।
  • समाज कल्याण विभाग
  •  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • अल्पसंख्यक  कल्याण
  • यहां आपको अपनी जाति के अनुसार विकल्प पर click  करना है।

यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन मोबाइल से कैसे करें ?

  •  इसके बाद यहां आपको 3 विकल्प मिलेंगे
  •  Pree- metric:  यह 9 से 10 के छात्रों के लिए होता है
  • Post Metric:   यह 11 से 12 के  छात्रों के लिए होता है।
  •  Post-metric Other than Intermediate : यह 12 से आगे कोर्स के लिए यानी कि जो भी UG & PG के छात्र है उनके लिए होता है।
  • आप जिस कक्षा के लिए UP Scholarship Online Form आवेदन करना चाहते हैं  उसे चुन कर उस पर क्लिक कर दे।
  • अब यहां आपको एक Form  मिलेगा जिसमें अपनी  जानकारी को सही तरीके से सावधानी पूर्वक भर देना होगा।
  •  उसके बाद नीचे भी Article को देख सकते हैं।
  • जिला:-  यहां आपको अपना जिला चुना है
  • शिक्षण संस्थान:- अपने स्कूल का नाम दर्ज करना है
  • वर्ग जाति:- जाति डालें
  • छात्र का नाम:- अपना नाम भरे
  • माता का नाम:- माता का नाम भरे
  •  लिंग:-Male या Female भरे all ways up scholarship
  •  कक्षा 8 में अध्ययन करने वाले विद्यालय का नाम:- उस स्कूल का नाम  लिखें जहां पर आप ने 8 पास किए हैं
  • मोबाइल नंबर:- अपना फोन नंबर दर्ज करें
  •  ईमेल:- अपना ईमेल आईडी Enter  करें
  •  प्रशिक्षण संस्थान:- स्कूल कॉलेज का नाम लिखें
  •  धर्म:-  हिंदू या मुस्लिम एक चुने
  • पिता का नाम:- यहां अपने पिता का नाम लिखें
  •  जन्मतिथि:- अपनी जन्मतिथि लिखें
  • कक्षा 8 पास करने का वर्ष:- 8 पास करने का वर्ष लिखें
  •  दूरभाष:- इसे खाली छोड़ दे
  •  पासवर्ड:- पासवर्ड डालें जो याद रहे या उसे लिख ले।
  •  कैप्चा कोड:- यहां ऊपर दिए गए कोड को डाले।
  •  सभी जानकारी को भरने के बाद इसे last में नीचे Submit  बटन पर click कर दे।
  •  Submitted पर click करते ही OK  कर दे सामने एक पेज जाएगा  जहां आपको अपना Registration Number मिल जाएगा उसे Note  करके सुरक्षित रख ले।  और Form को Save  कर ले आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है।

UP Scholarship 2025 Online Form यहाँ भरे :-

Part 1:-

  •  सबसे पहले आपको अपने Account में अपने पासवर्ड login से कर लेना है।
  • अब यहां आपको एक Form मिलेगा जहां आपको

Part 2:-

  1. Submit   करने के बाद आपको यहां एक UG & PG UP Scholarship आवेदन मोबाइल से  आपको अपने UG & PG   के अनुसार सही-सही एवं सावधानी पूर्वक जानकारी को भरना है और Submit पर click  कर देना है।
  2.  अब यहां आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है।
  3.  अब आपका पेज Review  होगा जिसमें आप Conform  करने की कोई जानकारी गलत तो नहीं है अगर कुछ भी Correction / सुधार हो तो
  4.  उसे सही कर ले और फिर Form  को प्रिंट कर ले।

Part 3:-

  •   प्रिंट निकलवाने के बाद आप एक बार फिर Form  को चेक कर सकते हैं अगर सब सही है तो फाइनली उसे Submit  कर दे और Form का Final प्रिंट निकाल ले।  sarkari up scholarship
  • scholarship form kaise bhare
  • up scholarship ka form kaise bhare
  • up scholarship online form kaise bhare
  • scholarship 2025 ka form kaise bhare
  • up scholarship ka form kaise bhare 2025
  • up scholarshi
  • ba 2 year schlorship form kaise bhare
  • up scholarship online form 2026 kaise bhare

BA 3rd Year up scholarship online form

नोट :-  3 दिन बाद Form को चेक करके दोबारा फाइनल प्रिंट निकाल कर उसके साथ जरूरी Documents/दस्तावेज लगाकर स्कूल कॉलेज में जमा कर दें और Finally का Scholarship का प्रोसेस पूरा हो गया है। 

So Students  यह थी हमारी आज की Article जिसमें हमने UP Scholarship Online आवेदन मोबाइल से कैसे भरें इसके बारे में स्टेप by Step जाना। I Hope  आज की आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी समझ नहीं आया हो या फिर आपको Online Scholarship Form  भरने में कोई भी समस्या होती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द आप से जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे। 🙏 Thank you 🙏

 What is the Official Website For BA UP Scholarship Online Form 2025 Sarkari Result?

https://scholarship.up.gov.in

When will start UP Pre & Post Matric Scholarship Registration Form?

 

 

Leave a Comment