VBSPU Back Paper & Improvement परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) ने 2023 के बैक पेपर परीक्षा 30 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगी । उम्मीदवार यहां से बैक पेपर और इम्प्रूवमेंट Time Table डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 30 अक्टूबर को दो पारी में आरंभ होगी। उम्मीदवारों को केवल अपने बैक पेपर और इंप्रूवमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है । की वह कौन सी परीक्षा देंगे ।
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप सभी लोगों के बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षा नीचे बताए गए परीक्षा केदो पर संपन्न कराई जाएंगी जिनमें सभी विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड को अवश्य प्राप्त करें ।
परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी विश्वविद्यालय के विभिन्न केंद्रों पर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी।
VBSPU Improvement Scheme बैक पेपर और इम्प्रूवमेंट Time Table
VBSPU बैक पेपर परीक्षा तिथियां वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित की गई हैं, जिसमें स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम शामिल हैं। छात्र अब VBSPU Back Paper & Improvement टाइम टेबल 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा की तारीख और समय शामिल हैं। इस में स्नातक 2nd / 3rd / 4th Year वर्ष, वार्षिक और सेमेस्टर प्रणाली (1वीं सेम, 2वीं सेम, 3वीं सेम, 4वीं सेम, 5वीं सेम, और 6वीं सेम) के साथ स्नातक पूर्व और अंतिम परीक्षा कार्यक्रम शामिल हैं।
University Name | Veer Bahadur Singh Purvanchal University |
Official Website | vbspu.ac.in/ |
About University | vbspu.ac.in |
Time Table | Click Here |
Back Paper Timetable | Click here to download |
VBSPU जौनपुर की परीक्षा तिथि 2023
बीए, बी.एससी, बी.कॉम के लिए पार्ट I, पार्ट II, और पार्ट III के मुख्य पेपर/बैक पेपर/इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए निर्धारित की गई है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र, जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय बैक पेपर और इम्प्रूवमेंट टाइम टेबल 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब आप लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है आप बहुत ही आसान तरीके से आप घर बैठे पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बैक पेपर इंप्रूवमेंट का एग्जाम डेट और आपकी परीक्षा कहां होगी उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
VBSPU UG PG Back Paper & Improv
ement Exam Schedule 2023
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अगस्त में 1वीं, 2वीं, और 3वीं साल के लिए बीए, बीएससी, और बीकॉम की परीक्षा आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय बहुत जल्द परीक्षा का समय सारणी जारी कर सकता है। परीक्षा के आरंभ में केवल दो दिन बचे हैं, इसलिए उम्मीदवारों को अब तैयारी शुरू करनी चाहिए।
और जिंदगी विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी को प्रारंभ नहीं किए हैं वह जल्द से ही कर दें 30 अक्टूबर अब ज्यादा दिन नहीं रहा आप अपनी परीक्षाओं को पास करने के लिए अच्छे से अपनी तैयारी को कंप्लीट करें ।
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बैक पेपर इंप्रूवमेंट टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें?
- स्टेप 1 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जो इस प्रकार से है। https://www.vbspu.ac.in/
- स्टेप 2 यहां पर आने के पश्चात आपको शेड्यूल के ऊपर क्लिक करें।
- स्टेप 3 अब आप चिन्हित करें कि टाइम टेबल किसका डाउनलोड करना है।
- स्टेप 4 जैसे ही आप बैक पेपर इंप्रूवमेंट टाइम टेबल के ऊपर क्लिक करेंगे।
- स्टेप 5 VBSPU टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी परीक्षा कहां होगा ?
परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद यह विद्यार्थियों को इच्छा रहती है कि वह जाने की उनके बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं कहां पर होगी तो जिसको लेकर के पूर्वांचल यूनिवर्सिटी ने यह साफ कर दिया है। और वह एक पीडीएफ निकाला है। जहां पर विद्यार्थियों के परीक्षा केदो का नाम अंकित है। और परीक्षा कहां होगा यह अंकित है । तो विद्यार्थी इस पीडीएफ को जरूर देखें और अपनी परीक्षा केंद्र पर ही जाकर के आप अपने बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षा दें ।
हमने अपने लेख के माध्यम से आपको बताने का प्रयास किया कि पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बैक पेपर इंप्रूवमेंट का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करेंगे और इसकी परीक्षा की तारीख क्या है उम्मीद है कि आपको सारी चीज समझ में आ गई होगी । तो आप इस लेख को दूसरों को भी जरूर साझा करें जिससे उनको पता चल सके कि आप लोगों की परीक्षाएं शुरू कर दी गई है ।