Free Tablet Smartphone Yojana 2024 Mau Free Tablet Smartphone list
जिलों के इन कॉलेजों में होगा टेबलेट वितरण तारीख घोषित सभी छात्र तुरंत देखें
रामभजन पीजी कॉलेज थलईपुर, मऊ
हेलो दोस्तों, हम सभी लोग जानते हैं कि अब हमारे देश के केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास जारी है । 2022 में जो भी छात्र छात्राएं है, अपना आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, और इसके लिए उन्हें बहुत ही असुविधाओं को देखते हुए । उत्तरप्रदेश की सरकार ने का आरंभ किया । जिसका नाम उत्तर प्रदेश सी टेबलेट स्मार्टफोन योजना है । जिसके अंतर्गत आंखों से को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक, बीफार्मा, आईटीआई आदि कोर्स कर रहे छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण करने का फैसला लिया है । Mau Free Tablet Smartphone list जिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए असुविधाएं होती थी । उसके लिए सरकार की एक बहुत ही सराहनीय कार्य है, जिससे छात्र बहुत ही प्रसन्न है ।
Rambhajan PG College Thalayipur, Mau
Free Tablet Smartphone list 2022
आप सभी जो भी राम भजन पीजी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं हैं| समस्त छात्र एवं छात्राओं के लिए टेबलेट स्मार्टफोन की नई लिस्ट जारी की गई है अभी-अभी जिसके बारे में मैं आप सभी को बताने वाला हूं, तो प्लीज इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और समझने का प्रयास करिए ।
Rambhajan PG College Thalayipur, Mau Free Tablet Smartphone Kab Milega?
जिस प्रकार अन्य College ने समस्त विद्यार्थियों को यह बता दिया था कि कल आप लोगों को फ्री Tablet smartphone दिया जाएगा, उसी प्रकार रामभजन पीजी कॉलेज थलईपुर, मऊ के जो भी छात्र एवं छात्राएं हैं । आज दिनांक 15 मई 2022 को फ्री टेबलेट स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा । अधिक से अधिक जानकारी के लिए आप सभी छात्र एवं छात्राएं हमारे वेबसाइट jncu. org से प्राप्त कर सकते हैं । Rambhajan PG College Thalayipur, Mau Free Tablet Smartphone list
VBPSU Rambhajan PG College Thalayipur, Mau Free Tablet Smartphone list 2022
Rambhajan PG College Thalayipur, Mau के सभी विद्यार्थियों को जो अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं जिसमें बीए /बीएससी/ बीकॉम/ B.Ed के सभी विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी गई है|
आप सभी राम भजन पीजी कॉलेज थलईपुर के जो भी छात्र एवं छात्राएं हैं अपना नाम यदि लिस्ट में Search करना चाहते हैं तो अच्छे तरीके से Search कर सकते हैं ।
VBPSU Rambhajan PG College Thalayipur, Mau Free Tablet Smartphone Important Documents
• हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष के मूल अंकपत्र और फोटो कॉपी ।
• आधार कार्ड
• कालेज का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी।
• ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ।
New UP Free Tablet Smartphone Yojana 1st 2nd List 2022
JNCU Free Tablet List Notice Today, Jncu BA 3rd year free
नोट- बी.एड द्वितीय सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं को उपरोक्त के साथ साथ स्नातक तृतीय वर्ष बीएड प्रथम तथा द्वितीय सेमेस्टर का मूल अंकपत्र एवं फोटो कॉपी भी प्रस्तुत करना होगा | VBSPU UP Free Tablet list
संबद्ध- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर
B.Ed 3rd Semester ( सत्र 2021-22) के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय द्वारा शासन से प्राप्त टेबलेट स्मार्टफोन वितरण किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है ।
VBSPU UP Free Tablet Smartphone List
University Name | VBSPU (Rambhajan PG College) |
Exam Date | 15 मई 2024 |
Name of the Courses | BA, BSC, BCOM, MA, MSC,MCOM BED |
vbspu up free tablet yojana 2021 | Start |
Official Link | www.vbspu.ac.in |
Category | cm yogi free tablet yojana |
रामभजन पीजी कॉलेज में फ्री टेबलेट स्मार्टफोन वितरण
राम भजन पीजी कॉलेज के समस्त विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि आप सभी लोगों को Free Tablet Smartphone वितरण की प्रक्रिया आज शुरू हो जाएगी । जिन विद्यार्थियों को बैक Back Paper लगा है उन विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट स्मार्टफोन दिए जाने से वंचित किया जाएगा । इन बातों का ध्यान देकर ही आप अपना नाम list में ऊपर दिए गए लिंक के ऊपर click करके बहुत ही आराम से देख सकते हैं । अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं दिया है, तो आप अपने College पर ना जाए, और यदि आपका नाम list में दिया है,तो ही आप अपने कॉलेज से फ्री टेबलेट स्मार्टफोन लेने जाएं । दिए गए क्रम के अनुसार अपने रूम में बैठेगा, सारे विद्यार्थियों को उसी क्रम के अनुसार सी टेबलेट स्मार्टफोन दिया जाएगा ।
यहां तक कि Article पढ़ने के लिए समस्त विद्यार्थियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो भी राम भजन पीजी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं हैं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं मित्रों के साथ जरूर Share करिएगा । ताकि वह भी अपने फ्री टेबलेट स्मार्टफोन का लाभ प्राप्त कर सकें ।
|| धन्यवाद ||
Tablet
Smart phone