सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला B.E.D VS B.T.C 2023

जो भी छात्र इस समय पर B.Ed बीटीसी जैसी कोर्स कर रहे हैं , उन सभी को यह जानकारी तो मालूम ही होगी की बीएड बीटीसी पर चल रहे विवाद सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कर दिया गया है, इसके अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला लिया जाना अभी बाकी है, कि बीएड को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाएगा या या फिर प्राथमिक से बाहर किया जाएगा |
यह मामला काफी दिनों से कोर्ट में अब तक उसी तरह चल रहा है परंतु उस पर कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है इस मामले से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण खबरें बाहर निकल कर आ रही हैं बीए तथा बीटीसी दोनों कोर्स के छात्र भी इस मामले के अंतिम फैसले को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं, आखिर क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला ?
B.ed vs Btc latest update 2023
B.Ed vs btc इस से संबंधित latest न्यूज़ हम आपको बताएंगे इस लेख के माध्यम से हालांकि आप सभी जानते हैं कि B.ED
तथा btc को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा विवाद हुआ चल रहा है जिस पर अभी अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट का आना बाकी है अगर आप भी b.ed तथा btc के छात्र हैं तो आपको इस विषय में जानकारी होना बहुत आवश्यक है कि किस बात को लेकर बीएड बीटीसी के मध्य जो विवाद है वह सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है इस विवाद को देखते हुए शिक्षक संघ के द्वारा एक लेटर को भी जारी किया गया है जिस पर यह बताया जा रहा है ,कि जून के प्रथम सप्ताह आज तक कोर्ट पर अपना अंतिम निर्णय सुनाएगी B.Ed कि छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को यह लेटर लिखकर यह गुहार लगाई है ,कि कि जितना जल्दी हो सके इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुना दे आपको इस बात से सूचित करा देते हैं ,कि इससे संबंधित b.ed तथा btc के विषय में कोर्ट द्वारा अंतिम फैसला जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही ले लिया गया था परंतु इसे अभी तक सुनाया नहीं गया है |
BED VS BTC Case New UPDATE TODAY
दिल्ली सुप्रीम कोर्ट कब बड़ा फैसला b.ed की जीत हुई या BTC की
हम आपको बताएंगे इस लेख में कि बीए तथा btc के बीच जो केस सर्वोच्च न्यायालय में अब तक चल रहा है इस केस चलते 2021 में पास में जितने भी UP Tet अभ्यर्थी हैं उन सभी के प्रमाण पत्र पर रोक लगा दिया गया है|
हम आपको बता दें कि 2021 हाई कोर्ट की तरफ से मामला सामने आया TET पास हुए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र कि सुनवाई भी अब सुप्रीम कोर्ट में ही होगी सभी अभ्यर्थियों को सिर्फ इस बात का इंतजार है, कि एक बार B.Ed vs btc का केस का अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट सुना दें तत्पश्चात ही उनके केस अर्थात Tet प्रमाण पत्र की भी सुनवाई की जाए |
JNCU BA BCom BCom 2nd Semester Result 2023
Primary school teaching online form 2023 notification: UP
जैसे ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से b.ed vs BTC पर उसका अंतिम निर्णय लिया जाएगा उसके बाद ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा
ऐसा मानना है, कि अभी तक प्राथमिक शिक्षक भर्ती का notification जारी इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि अभ्यर्थी और चाहते हैं, कि जब तक b.ed vs btc केस का अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ना सुनाया जाए तब तक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म का नोटिफिकेशन ना निकाला जाए |
FAQ
प्राथमिक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश का कब आएगा
जैसे ही बीटीसी तथा B.Ed के बीच जो केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है उसके समाप्त होते ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा |
बीटीसी वर्सेस B.Ed वाला केस कौन से न्यायालय में चल रहा है?
सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली|
B.Ed करने के लिए क्या करें?
सर्वप्रथम आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा |