BA BSC BCOM 2nd year students promote 2022 स्नातक के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को मिला प्रोन्नत

Rate this post

Allahabad University समेत सभी महाविद्यालयों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थी स्नातक के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत हो चुके हैं । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 18500 छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई कर रहे हैं । जिनमें सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है ।

Allahabad University exam pattern 2022

आप यह भी जान लेंगे अंतिम वर्ष में पढ़ रहे करीब 18200 विद्यार्थी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में की जाएंगी, जिसकी जानकारी वहां के कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव जी ने छात्रों के हंगामा को देखते हुए वहां के जिला अधिकारी तथा एसएसपी संजय कुमार के हस्तक्षेप करने के बाद ही वहां के कुलपति महोदय जी ने यह फैसला लिया है और विद्यार्थियों की परीक्षाएं जो अंतिम वर्ष में है उनकी Allahabad University 3rd year exam online  तरीके से किया जाएगा Allahabad University exam pattern 2022

Allahabad University Exam Update: UG 2nd Year students promote, अंतिम वर्ष की आनलाइन होगी परीक्षा, इवि ने अपना फैसला बदल दिया ।

इवि विश्वविद्यालय  की फैसला वहां के जिलाधिकारी और एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद निर्णय लिया गया है ।

विश्वविद्यालय से संबंधित जितने भी महाविद्यालय हैं, उन सभी महाविद्यालयों के स्नातक के द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है । और अंतिम वर्ष में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों की परीक्षा को ऑनलाइन तरीके से करने की बात कही गई है ।

Allahabad University Exam

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के पक्ष में फैसला आ चुका है ।  छात्रों की जीत के बाद वहां पर निकाली गई विजय जलूस

कुलपति जी की अध्यक्षता में 11 फरवरी को ही परीक्षा समिति की एक बैठक बुलाई गई थी पूर्णविराम जिसमें  22 अप्रैल से स्नातक के द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराने की बात कही गई थी और यह फैसला लिया गया था कि सभी विद्यार्थियों की परीक्षा 22 अप्रैल से की जाएगी जिसको देखते हुए वहां पर छात्रों का काफी विरोध प्रदर्शन चला और 14 फरवरी से वहां पर एक हंगामा शुरू हो गया था । Allahabad University exam pattern 2022

छात्रों का हंगामा देखकर वहां के प्रशासन ने 3 साइंस प्रोफेसर शेखर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया ।  उस कमेटी में छात्रों के मंडल से वार्ता किया गया लेकिन वहां पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका ।

 Allahabad University exam cancel

सभी नाराज छात्रों ने वहां पर गेट पर तालाबंदी किया और विरोध प्रदर्शन अपना काफी तेजी से शुरू कर दिए जिससे कि वहां पर प्रशासन को भी सामने आना पड़ा और एक उचित आश्वासन के बाद विद्यार्थियों को वहां से हटाया गया ।

इस मामले में छात्रों के खिलाफ काफी कार्रवाई भी की गई मुकदमे भी दर्ज हुए जिसमें 150 अज्ञात विद्यार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । विद्यार्थियों में 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया था । जिसको देखते हुए वहां के रजिस्टर ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी छात्रों को बहुमत के आधार पर परीक्षा का मॉडल का निर्णय लिया जाएगा विद्यार्थी की जैसी प्रतिक्रिया होगी उसी प्रकार से परीक्षा होंगी ।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी क्यों हुआ परीक्षा रद्द, सेकंड ईयर छात्र क्यों हुए 

बताना चाहेंगे कि गुरुवार के दिन उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट का हवाला दे दिया गया और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही कराए जाएंगे जिससे नाराज सभी छात्रों में कुछ विद्यार्थियों ने वहां पर बखेड़ा खड़ा कर दिया और अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास भी करना शुरू कर दिया ।

Home Page          www.jncu.org

Allahabad University

www.allduniv.ac.in

ऐसा हो जाने पर वहां के थाने की सभी फोर्स दम करो के साथ परिसर में पहुंच गए दोपहर को वहां पर डीएम संजय खत्री जी ने और वहां के एसएसपी अजीत कुमार जी ने छात्रों से वार्ता किया और उसके बाद वहां के कुलपति महोदय से वार्ता करने के बाद प्रशासन को 1 दिन पहले ही अपने निर्णय को देर शाम तक बदल दिया गया उर्मिला

PRO ने क्या कहा, क्यों करना पड़ा परीक्षा रद्द Allahabad University exam cancel

उनका कहना था कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने के बाद उस निर्णय का सभी विद्यार्थी काफी विरोध की और अपने ऊपर पेट्रोल का छिलका कर लिए इस अनहोनी स्थिति में यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के पुनर्विचार का अनुरोध भी किया गया और कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में इस बैठक को बुलाया गया और  2nd year के सभी छात्रों को प्रोन्नत  किया गया जबकि तृतीय वर्ष के सभी छात्रों को ऑनलाइन मोड में परीक्षा देनी होगी । परीक्षा की अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है की परीक्षा कितने तारीख से शुरू की जाएगी इसकी विस्तारित जानकारी जल्द ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बता दी जाएगी ।

Ba 3rd Year Exam Date- Click Here

  1. why cancel Allahabad University exam

  2. Allahabad University exam pattern

  3. second-year student promote

  4. Allahabad University time table

  5. 3rd year au time table

 #AllahabadUniversityexam #AUNews #onlineexaminationAU #Secondyeargraduatestudent #2ndyearstudentpromoted #educationNews #इलाहाबादयूनिवर्सिटी #एयूमेंपरीक्षा #आनलाइनपरीक्षाइविमें

Leave a Comment