B.a. की कॉपी कैसे लिखें 3 घंटे में 30 पेज की कॉपी कैसे भरे ? 100% पास होंगे

4.2/5 - (15 votes)

In this article I will give you. How to write copy in BA BSc BCom m.a. MSc MCom Exam 2023? How is time management done And How to fill 30 pages in 3 hours paper in JNCU BA Exam 2023

सबसे पहले तो हम यह जानते हैं कि आपको परीक्षा में कितने शब्द लिखने होते हैं ?

  1. Short question- 300  शब्द
  2. long question-  500 शब्द

BA में पेपर लिखने के लिए कितना समय मिलता है?

3 घंटे का

BA BS.C परीक्षा में Time Management कैसे करें ?

किसी भी विद्यार्थी  सबसे बड़ी समस्या होती है कि वह परीक्षा देने जा रहा है । तो अपने समय को कैसे निर्धारित करें कि वह उस समय में इतना प्रश्न हल कर ले  ।

तुम्हें आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपको 3 घंटे  का समय मिलता है और आप 30 पेज कॉपी भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा ।

  • 3 घंटे = 180 मिनट
  • टोटल पेज= 30
  • 1  पेज = 6 मिनट

हमने आपको बता दिया है कि 3 घंटे का समय आप कैसे Manage करेंगे और उसे किस प्रकार से प्रश्नों को हल करेंगे उसके बारे में नीचे अच्छी तरीके से अवश्य पढ़ लीजिएगा । How to write copy in BA exam

ba exam mein copy kaise likhen

परीक्षा में पेपर लिखने पर हाथ में दर्द होता है इसका समाधान क्या है ?

अगर आप सोच रहे हो कि आप की परीक्षाएं कल से है और आप आज 1 दिन बैठ कर के 30 से 25 पेज लिख लोगे । तू संभवत यह निश्चित है कि आप लोगों के हाथ तो दर्द  होगा ही । और साथ में आपके अगले दिन परीक्षा होगी तो आप उसमें भी अच्छी तरीके से लिख नहीं पाओगे इसका सबसे अच्छा और सही समाधान यही है कि ।

परीक्षा के 1 हफ्ते पहले प्रतिदिन जब भी आपको समय मिले 15 से 20 पेज लिखने का प्रैक्टिस करें और अपनी उसी कॉपी का प्रयोग करें जो आपको एग्जाम हॉल में मिलता है । लाइनिंग वाली

जब आपके सामने क्वेश्चन पेपर और कॉपी मिल जाए उस समय आपको क्या करना चाहिए ?

जब आपने उस पेपर को अच्छी तरीके से पढ़ लिया आपको यह पता चल गया कि हमें कौन सा प्रश्न आ रहा है । जो मैं आपको सबसे पहले यही बताना चाहूंगा कि । कि आप सबसे पहले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को हल करें उसके बाद आप अपने लघु उत्तरीय प्रश्न को हल करिएगा ।

और प्रश्न को अपने शब्दों में बना करके हेडिंग के लगाकर यानी एक प्रश्न में आपको कम से कम 4 हेडिंग देना होगा तभी आपके पेज भी भरेंगे और आपको अच्छे नंबर प्राप्त होंगे ।  How to write copy in BA exam

Question Paper का  Time Management कैसे करें ?

आपको अपने दिए गए प्रश्नों को कितने समय में करना है इसके बारे में जान लेना भी काफी आवश्यक है ।

जैसे हम समझते हैं-

1) 10 लघु उत्तरीय प्रश्न – 1  प्रश्न =  5 मिनट

     10  प्रश्न* 5 मिनट =  50 मिनट

2) 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- 1 प्रश्न = 30  मिनट

      4  प्रश्न*  30 मिनट = 120 मिनट

और आपके 3 घंटे में केवल 10 मिनट बचता है। जिसमें आप अपने पूरे उत्तर पुस्तिका को अच्छी तरीके से देख सकते हैं। अगर उसमें कुछ छूटा हुआ प्रश्न होगा उसे भी आप कर सकते हैं ।

JNCU Exam ki taiyari kaise kare || UG PG Pariksha Mein Kaise likhen, BA me copy likhne ka tarika

University Jannayak University Ballia (JNCU)
Maximum Marks  100 Marks
Time Three Hours
 Jncu Exam Date  18 May
Jncu Home  www.jncu.org

नोट-

इस पूरे calculation  मैं इस बात का अवश्य ध्यान रखने की जितना समय आपको अपने एक प्रश्न पत्र पर देना है उतना ही आपको समय उस प्रश्न पर व्यतीत करना है। अगर आपको वह प्रश्न आ भी रहा है तो भी आप उसे छोड़ दें । अन्यथा आपको आपके दूसरे प्रश्न पत्र पर इतना समय नहीं मिल पाएगा तो इस बात का भी अवश्य ध्यान रखें ।

BA BSC BCOM Practical File Exam copy pdf, प्रैक्टिकल कॉपी कैसे लिखें | 1st Year प्रयोगात्मक परीक्षा

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  पेपर कितने नंबर का होता है?

जिस पेपर में आपकी प्रैक्टिकल नहीं होती है वह 100 नंबर के होते हैं और जिसमें आप का प्रैक्टिकल होता है उसे केवल 80 नंबर का पेपर देना होता है ।

बीए बीएससी बीकॉम एम एससी एमकॉम  सभी विद्यार्थियों की परीक्षा के बारे में जानकारी?

हम आप सभी को यह सूचित कर दूं कि अगर आप इस लिस्ट को अच्छी तरीके से समझ नहीं पाए हो तो मैं आप लोगों को इसके ऊपर एक प्रॉपर वीडियो बना दूंगा जिससे मैं CarrySomo  YouTube channel पर जल्द ही upload कर दूंगा जिससे कि आपके सारे डाउट क्लियर हो जाए ।

1 thought on “B.a. की कॉपी कैसे लिखें 3 घंटे में 30 पेज की कॉपी कैसे भरे ? 100% पास होंगे”

Leave a Comment