JNCU BAJRANG MAHAVIDYALAYA Free Tablet Smartphone List 2022, Bajrang Mahavidyalaya B.A B.Com B.Sc B.Ed 3rd Year Smartphone List Bajrang Mahavidyalaya free Tablet Smartphone List
श्री बजरंग स्नाकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर बलिया
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया के स्मार्टफोन वितरण के लिए लाभार्थियों की सूची ।
समस्त विद्यार्थियों के लिए फ़्री टेबलेट स्मार्टफोन की नई लिस्ट जारी की गई है अभी-अभी जिसके बारे में मैं आप लोगों को पूरी जानकारी दूंगा तो प्लीज आप इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा इसके ऊपर मैं प्रॉपर वीडियो भी लगा जा रहा हूं तो उसे भी जरूर देखिएगा ।
टेबलेट स्मार्टफोन प्राप्ति के समय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण-पत्र
(1) हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के मूल अंक पत्र एवं छाया प्रति ।
(2) आधार कार्ड
(3) आज का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद की मूल प्रति एवं फोटोकापी ।
नोट- बी०एड० तृतीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं को उपरोक्त के साथ-साथ स्नातक तृतीय वर्ष एवं बीएड प्रथम तथा द्वितीय सेमेस्टर का मूल अंकपत्र एवं फोटो कॉपी भी प्रस्तुत करना होगा ।
संबद्ध- जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,
बलिया
स्मार्टफोन वितरण सूचना
एवं बीए तृतीय सेमेस्टर ( सत्र 2021-2022) के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय द्वारा शासन से प्राप्त स्मार्टफोन वितरित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । जिला प्रशासन से सहमति प्राप्त होते ही वितरण की तिथि घोषित की जाएगी ।
श्री बजरंगस्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया
बी० ए०/ बी०एस-सी/ बी०कॉम० तृतीय वर्ष
निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर स्मार्टफोन प्राप्त कर लें ।
जिस प्रकार श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर, अभी इस कॉलेज की ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है कि इसके ऊपर कोई भी अपडेट आती है तो आपको इस वेबसाइट के माध्यम से बताया जाएगा सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि आप लोगों को मेरी हटके आधार पर फ्री टैबलेट इस्मार्ट तैयार की गई है तो आप इसका वेट करिए जल्दी आप लोगों को इसकी तारीख और समय के बारे में पता चल जाएगा । Bajrang Mahavidyalaya free Tablet Smartphone List 2022
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया Bajrang Mahavidyalaya free Tablet Smartphone List सभी विद्यार्थियों को जो इस समय अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं जिसमें बीए बीएससी बीकॉम बीएड के सभी विद्यार्थियों को प्री स्मार्टफोन की लिस्ट जारी जिसमें आप लोग अपने नाम को बहुत ही अच्छी तरह से सर्च कर सकते हैं ।
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया कि अगर आप विद्या आप लोगों को फ्री स्मार्ट फोन की लिस्ट डाउनलोड करनी है तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के भी देख सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके बहुत ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं Bajrang Mahavidyalaya free Tablet Smartphone List 2022
Bajrang Mahavidyalaya free Tablet Smartphone List बलिया मैं फ्री स्मार्ट फोन किस तरह वितरण किया जाएगा
मैं शुभम तिवारी आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम,, सिकंदरपुर, बलिया मैं आप लोगों को क्रम के अनुसार नीचे दिए गए फोटो को ध्यान से देखें और आपको जिस क्रम में लिस्ट में होगा उसी क्रम में आप लोगों को अपने रूम में बैठना है आप लोगों को फ्री टेबलेट इस बार फोन नहीं दिया जाएगा
Bajrang Mahavidyalaya free Tablet Smartphone List 2022
Bajrang Mahavidyalaya Officel Website anmsm.org.in |
Click Here |
Bajrang Mahavidyalaya Ballia free tablet smartphone list |
Click Here |
JNCU Amar Nath Mishra free Smartphone List 2022 |
Click Here |
तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें और कायदे कानून से चले जो महाविद्यालय के द्वारा नोटिस दिया जा रहा है उनको अमल करें और फिर टेबलेट स्मार्टफोन जरूर प्राप्त करें हालांकि अभी SC कालेज में भी सारे विद्यार्थियों को मिला है मैंने इसके ऊपर बहुत सारे बना रखे हैं अगर नहीं देखे हैं तो उसे जरूर देखें । जिन विद्यार्थियों को बैक पेपर लगा है उन सभी विद्यार्थियों को फ्री स्मार्ट फोन नहीं दिए जाएंगे इन बातों का ध्यान दें अपना लिस्ट में नाम ऊपर दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके बहुत ही आराम से देख सकते हैं अगर आपका लिस्ट में नाम है तभी जाएं अन्यथा वहां पर बिना लिस्ट में नाम के किसी भी विद्यार्थियों को नहीं दिया जाएगा के द्वारा नोटिस दिया ।
समस्त विद्यार्थियों को यहां तक कि आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद तो आप इसको शेयर जरूर करें ताकि सारे मित्रों इसे देख सकें ।
Sir Meerut ma kab milega smart phone