Ballia scholarship नहीं मिलने पर नाराज सभी छात्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को ज्ञापन देने पहुंचे @scholarship.up.gov.in

Rate this post

Ballia scholarship Update नहीं मिलने पर नाराज सभी छात्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ज्ञापन देने पहुंचे UP scholarship Status Verified Show

बलिया में पढ़ने वाले सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर काफी नाराज है ।  जिसमें  जमुना राम महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी राज्यसभा के सांसद नीरज शेखर को ज्ञापन सौंपा गया । किया मांग की कि सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए ।

Ballia scholarship Big Update 2022

बलिया जनपद के सभी विद्यार्थियों का यह मांग था कि जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव बलिया और जननायक यूनिवर्सिटी  में पढ़ने वाले बीएड, बीए बीएससी बीकॉम, एमएससी एमकॉम, के सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अभी तक आई नहीं है जिसमें प्रदेश द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति फीस पूर्ति अभी तक नहीं हुआ है । 

UP scholarship B.Ed student update

बीएड में पढ़ने वाले बहुत सारे विद्यार्थी परेशान हैं कि हम अपनी पढ़ाई करें या उसे छोड़ दें । बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जो बच्चों को कर्ज लेकर के पढ़ा रहे हैं । जिससे कि वह काफी ज्यादा दुख में है कि वह अपने बेटों को कैसे पढ़ाएं उनकी पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ सकता है तो महोदय जी आप से रिक्वेस्ट है कि जल्द से जल्द छात्रवृत्ति सारी विद्यार्थियों के खाता में पहुंच जाए । JNCU Scholarship update

Ballia scholarship Update

विद्यार्थियों का यह भी कहना था कि छात्रवृत्ति देने की बजाय अलग-अलग  scholarship status  देखने पर पहले verified और अभी due to pending, not fund. जैसे तमाम अपडेट दिया जा रहा है जिससे विद्यार्थी काफी नाराज हैं । अगर ऐसी हालत रही तो विद्यार्थी अपनी बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे जिससे कि सरकार को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को भेज देना चाहिए ।

सांसद नीरज शेखर सभी छात्रों को क्या कहें? @scholarship.up.gov.in

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिए और यह भी कहे कि हमें केवल 7 दिन का समय दीजिए हम प्रदेश सरकार को आपकी बातें उनके समक्ष रखूंगा और आपकी मांगे जल्द से जल्द पूरी हो जाएंगी । कुछ विद्यार्थी जो ज्ञापन देने पहुंचे थे। जिसमें मनीष कुमार पांडे, सौरभ कुमार मिश्रा, अनूप यादव, रोहित सिंह, मनीष यादव, अनुराग, इतिहास सभी छात्र छात्राएं वहां पर मौजूद रहे और यूपी स्कॉलरशिप जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों को मिलाने की मांग पर अडिग रहें ।

Ballia Scholarship Merit के आधार पर

Check Ballia Scholarship Merit Status New Link by Registration Number

click here (All)

Ballia Status & correction(prematric) New 2022

click here (fresh)

click here (Renewal )

Ballia Scholarship Status & correction(postmatric) New 2022

click here (fresh)

click here (Renewal)

UP Scholarship status & correction(post matric other

than intermediate)

click here (fresh)

click here (Renewal)

UP Scholarship status & correction(post matric other

state)

click here (fresh)

click here (Renewal)

UP Scholarship For verify Bank Account 2022

click here

New officel Link

click here

UP scholarship कब आएगी?

मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार आपकी समस्याओं को सुनने का प्रयास करेगी और जिन विद्यार्थियों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं आई है उन्हें जल्द से जल्द छात्रवृत्ति मिल सकती है । बस आप अपना पैर पीछे मत रखिएगा,  बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके घर वाले किसी से पैसे ले करके आपको पढ़ा रहे हैं ।

UP Scholarship Suspected List

Category Suspected List 
General Click Here
SC/ST/PH Click Here
OBC/EWS Click Here
All Candidates Click Here

और आप छात्रवृत्ति के भरोसे बैठे हैं तो निराश बिल्कुल मत होइए सरकार इस पर जरूर सोचेगी और मैं भी उत्तर प्रदेश सरकार से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उनके खाते में जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाए । सभी विद्यार्थी काफी दुखी हैं और वह आप से उम्मीद लगाए हैं कि उत्तर प्रदेश की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द उनके खाते में पहुंचा दी जाएगी ।

अब आप लोगों से एक छोटी सी हमारी रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और एकजुट रहिए आप की समस्याएं जरूर समाधान होगा ।

2 thoughts on “Ballia scholarship नहीं मिलने पर नाराज सभी छात्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को ज्ञापन देने पहुंचे @scholarship.up.gov.in”

Leave a Comment

JNCU time table kab tak aaega