छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर CHHATRAPATI SHAHU JI MAHARAJ UNIVERSITY, KANPUR (पूर्ववर्ती कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर) Formely Kanpur University, Kanpur 208024
पत्रांक-सी.एस.जे.एम.वि.वि. / आर कैम्प / ।।। /2022
अधिसूचना
दिनांक: 25/01/2022
संशोधित प्राचार्य
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि मा0 कुलपति जी की अध्यक्षता में महाविद्यालयों के / प्राचार्या एवं संकायाध्यक्षों के साथ हुयी वार्ता के क्रम में निम्नलिखित निर्णय लिये गये है:
1. नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत बी0ए0/बी0एस-सी0/बी0काम0/बी०लिब0/ एम०लिब0 / बी0बी0ए0/ बी0सी0ए0/एम0बी0ए0 व अन्य पूर्व निर्धारित प्रथम सेमेस्टर एवं पूर्व के संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की दिनांक-01.02.2022 से प्रस्तावित परीक्षायें स्थगित की जाती है। उपर्युक्त परीक्षायें दिनांक 25.02.2022 से सम्पन्न करायी जायेंगी। जिसका परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही घोषित किया जायेगा।
2. नई शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत व अन्य सेमेस्टर पद्धति से संचालित पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु सम सेमेस्टर की कक्षायें दिनांक28.01.2022 से दिनांक-19.02.2022 तक शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन संचालित की जायेंगी।
3. दिनांक-20.02.2022 से दिनांक-24.02.2022 तक विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा तैयारी हेतु अवकाश दिया जायेगा।
4. कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
कुलसचिव प्रतिलिपि : निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित –
(डा0 अनिल कुमार यादव)
1. प्राचार्य/प्राचार्या, विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय । 2. समस्त डीन/निदेशक/विभागाध्यक्ष/प्रभारी, सी.एस.जे.एम.वि.वि. कानपुर। 3. समस्त अधिकारीगण/प्रभारी, कूट प्रकोष्ठ।
4. सम्पादक/संवाददाता, दैनिक जागरण/अमर उजाला/हिन्दुस्तान/ दैनिक आज/आई. नेक्स्ट/अमर उजाला कॉम्पैक्ट को इस आशय से प्रेषित कि उक्त विज्ञप्ति को अपने सम्मानित दैनिक के समस्त संस्करणों में जनहित में निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें ।
5. प्रभारी, मीडिया सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
6. प्रभारी-पी०एम०यू० को इस आशय से प्रेषित कि उक्त को समस्त महाविद्यालयों के कॉलेज लॉगिन तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट के होमपेज पर अपलोड कराने का कष्ट करें।
7. निजी सचिव कुलपति, मा० कुलपति जी के अवलोकनार्थ । 8. वैय० सहायक, वित्त अधिकारी/कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक ।
कुलसचिव notice
Jananayak Chandrashekhar University Exam Updates
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया , Jananayak Chandrashekhar University, Ballia
पत्रांक-जे०एन०सी०यू०/ सा0प्र0/269/2022 दिनांक:28 जनवरी, 2022
बैठक की सूचना
एतदद्वारा सूच्य है कि अध्ययन परिषद के समस्त संयोजकों की एक अति आवश्यक बैठक माननीय कुलपति महोदया की अध्यक्षता में दिनांक: 29 जनवरी, 2022 को अपराह्न 01:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में आहूत की गयी है। अतः सभी संयोजकगणों से अनुरोध है कि उक्त निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्यरूपेण उपस्थित होकर बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
चूँकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से सम्बन्धित विविध पहलुओं पर चर्चा की जानी है, अतः अपने-अपने विषय से सम्बन्धित पाठ्यक्रम (Syllabus) का भलीभाँति अध्ययन करके तद्नुसार बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
(एस०एल०पाल) कुलसचिव
प्रतिलिपिःनिम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
01. माननीय कुलपति जी। 02. अध्ययन परिषद के समस्त संयोजक। 03. डॉ0 रमाकान्त सिंह, श्री मु०मनो०टा०पी0जी0 कालेज, बलिया को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में प्रतिभाग करने हेतु। 04. प्रभारी वेबसाइट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु । 05. सम्बन्धित पत्रावली।
कुलसचिव
पता:-शहीद स्मारक, निकट सुरहा ताल, जिला-बलिया, उ0प्र0 पिन कोड:-277001 Address:- Saheed Smarak, Near Surha Taal, Dist-Ballia, U.P. Pin Code-277001 Website:-www.jncu.ac.in E-mail :- [email protected]