JNCU बैक पेपर / अंक सुधार / श्रेणी सुधार नियमावली, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया

5/5 - (1 vote)

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया

बैक पेपर / अंक सुधार / श्रेणी सुधार नियमावली

  1. 01. बैक पेपर:- सभी प्रश्न-पत्रों में परीक्षा देने वाले परन्तु योग में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए बैक पेपर की सुविधा निम्न प्रकार देय है:कक्षा स्नातक बी०ए० बी०एस.सी० प्रथम एवं द्वितीय वर्ष स्नातक बी०ए० बी०एस.सी० तृतीय वर्ष बी०काम० ( प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष ) उत्तीर्णांक योग ( प्रतिशत में) 33 33 33 बैक पेपर के लिये प्राप्तांक योग ( प्रतिशत में) 30 30 30 बैक पेपर के विषय / प्रश्न-पत्र अनिवार्य तथा एक वैकल्पिक विषय के अधिकतम 02 प्रश्न-पत्रों में। न्यूनतम अंक वाले दो विषयों के एक-एक प्रश्नपत्र / एक विषय के अधिकतम दो प्रश्नपत्र | न्यूनतम अंक वाले 02 प्रश्न पत्र ।

JNCU बैक पेपर / अंक सुधार / श्रेणी सुधार नियमावली, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया

  1. एक प्रश्न पत्र में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों के लिए बैक पेपर की सुविधा- यदि परीक्षार्थी योग में 33 प्रतिशत अंक पाता है तथा जिस विषय के प्रश्नपत्र में अनुपस्थित है, उस विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक पाता है, तो उस प्रश्नपत्र में उसे बैक पेपर की सुविधा दी जायेगी।
  2. अंक सुधार – सभी कक्षाओं के उत्तीर्ण परीक्षार्थी (अन्तिम वर्ष को छोड़कर) केवल आगामी वर्ष में ही एक बार न्यूनतम अंक वाले 01 विषय या 01 प्रश्न पत्र में अंक सुधार की परीक्षा दे सकते हैं।
  3. श्रेणी सुधार- सभी कक्षाओं के अन्तिम वर्ष के परीक्षार्थी उत्तीर्ण होने के पश्चात केवल आगामी वर्ष में ही केवल एक बार न्यूनतम अंक वाले 01 प्रश्न पत्र में श्रेणी सुधार की परीक्षा दे सकते हैं।
  4. अन्तिम वर्ष की कक्षाओं में जो परीक्षार्थी बैकपेपर के योग्य घोषित होंगे, वे श्रेणी सुधार के लाभ से वंचित हो जाएँगे।
  5. यदि कोई परीक्षार्थी बैक पेपर परीक्षा के उपरान्त अनुत्तीर्ण हो जाता है तो वह आगामी वर्ष ● उस कक्षा के सभी प्रश्नपत्रों की परीक्षा देगा। ऐसी स्थिति में उसका अगली कक्षा का परीक्षाफल घोषित नहीं होगा किन्तु निरस्त होने के बजाय एक वर्ष के लिये सुरक्षित रहेगा।

JNCU Back Paper Form 2022 UG & PG, Odd/ Even Sem, Annual Exam jncu.ac.in

उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही कोई परीक्षार्थी उसी विषय में स्नातकोत्तर प्रवेश तथा परीक्षा हेतु आवेदन कर सकेगा।

बैठने हेतु 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। उपस्थिति कम होने पर परीक्षा में बैठने से रोक दिया जायेगा।

परीक्षा मेंJNCU बैक पेपर / अंक सुधार / श्रेणी सुधार नियमावली

प्रायोगिक, मौखिक, व्यावहारिक परीक्षा तथा निर्दिष्ट कार्य में कोई अनुग्रहांक या बैक पेपर देय नहीं है तथा श्रेणी सुधार अंक सुधार की सुविधा नहीं देय होगी।

बैक पेपर तथा श्रेणी सुधार में कोई अनुग्रहांक देय नहीं हैं।

Leave a Comment