JNCU सांस्कृतिक प्रतियोगिता Date हुआ जारी | BA BSC BCom MA MSC MCOM sanskritik Pratiyogita 2022

5/5 - (1 vote)

Jananayak Chandrashekhar University, Ballia मैं पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का डेट जारी कर दिया गया है जिनमें यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं समस्त विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता अपनी इच्छा अनुसार सम्मिलित हो सकते हैं मगर इनके कुछ रूल है जी ने आपको पालन करना बहुत ही आवश्यक है।

 और आप भी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नोटिस को अच्छी तरीके से ध्यानपूर्वक पढ़ें या आप

CARRYSOMO  यूट्यूब चैनल पर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

 

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

सेवा में

निदेशक (शैक्षणिक) विश्वविद्यालय परिसर

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया।

प्राचार्य / प्राचार्या समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ।

महोदय / महोदया,

सूच्य है कि सत्र 2022 – 23 में होने वाली अन्तर्महाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक: 09.11.2022 से दिनांक: 18.11.2022 तक निर्धारित किया गया है। आप से अनुरोध है कि अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी का नाम एवं फोन नम्बर दिनांक: 03.11.2022 तक संयोजक अथवा सहसंयोजक को अवश्य उपलब्ध करा दें। प्रतियोगिता के आयोजन स्थल एवं प्रतियोगिता सम्बन्धी समस्त विवरण साथ में संलग्न है।

संलग्नक यथोक्त ।

JNCU सांस्कृतिक प्रतियोगिता

 

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया परिसर एवं विश्वविद्यालय महाविद्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन केन्द्र, प्रतियोगिता तिथि तथा

प्रतियोगिताओं का विवरण निम्नवत है दिनांक 9 नवम्बर, 2022 प्रतियोगिता संगीत गायन / वादन एकल / समूह (शास्त्रीय / उपशास्त्रीय) 10 नवम्बर, 2022 कोलाज पेन्टिंग 11 नवम्बर, 2022 नृत्य 12 नवम्बर, 2022 (एकल / समूह / लोकनृत्य) शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय नाटक / लघुनाटक / प्रहसन मूक अभिनय 13 नवम्बर, 2022 वाद विवाद 14 नवम्बर, 2022 क्विज प्रतियोगिता 15 नवम्बर, 2022 मौलिक कविता लेखन 200 शब्द निबन्ध लेखन 500 शब्द 16 नवम्बर, 2022 मौलिक कविता पाठ 16 पंक्तियाँ मेहन्दी 17 नवम्बर, 2022 पोस्टर कार्टून 18 नवम्बर, 2022 रंगोली आशु भाषण विषय आनन्द प्रकृति से संवाद अग्नि पथ योजना राष्ट्र के सामरिक शक्ति के संवर्द्धन में सहायक लुप्त प्राय वन्य जीवों का संरक्षण हरित उर्जा समरसता बलिया के पर्यटन स्थल समय आयोजक केन्द्र 5 से 7 मिनट श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया 1 घंटा 8 से 10 मिनट 20-25 मिनट 5 मिनट 7 मिनट 30 मिनट 45 मिनट 5 मिनट 30 मिनट 1 घण्टा 30 मिनट 5 मिनट कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया । शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महाविद्यालय, नगवाँ, कन्या बलिया । गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय, करनई, बलिया । कोत् सतीश महाविद्या 2/4 जमुना महाविद्यालय, बलिया। किसान महाविद्यालय, रकसा रतसड़, बलिया । राम स्नातकोत्तर चित्तबड़ागाँव गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया । नरहेजी महाविद्यालय, नरही, बलिया। विश्वविद्यालय परिसर पता: – शहीद स्मारक

 

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

 

सूचना

 

दिनांक:- 02.11.2022

 

सूच्य है कि सत्र 2022-23 में होने वाली अन्तर्महाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांकः 09.11.2022 से दिनांक: 18.11.2022 तक निर्धारित किया गया है। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के इच्छुक छात्र / छात्राओं द्वारा गूगल फम (जिसका लिंक अधोलिखित है) पर दिनांक 06.11.2022 तक आवेदन कर सकते है।

 

आवेदन हेतु लिंक :- Click Here

 

 

JNCU सांस्कृतिक प्रतियोगिता Date

 

JNCU Notice Update पुरस्कार वितरण लिस्ट, JNCU सांस्कृतिक

महाविद्यालय प्रतिभागी छात्र / छात्राओं के नाम, पिता का नाम, फोन नम्बर, विद्यालय का नाम, परिचय–पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति से सम्बन्धित प्रपत्र भरवाकर सुनिश्चित कर लें कि उनकी प्रविष्ट सही हो ।

2. प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात आयोजक महाविद्यालय कार्यक्रमों का विवरण, कार्यक्रमों के छायाचित्र (फोटोज) प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त छात्र / छात्राओं का विवरण कार्यक्रम समाप्ति के दो दिन पश्चात विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।

3. महाविद्यालय आयोजन से सम्बन्धित प्रतिवेदन (रिपोर्ट) समाचार पत्रों में प्रकाशित कराकर यदि प्रकाशित हो तो उसका विवरण भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएँ । 4. महाविद्यालय यह भी सुनिश्चित करें कि एक प्रतिभागी तीन से अधिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने पाए।

5. कार्यक्रम का शीर्षक “सृजन 2022-23” होगा, आयोजक महाविद्यालय अपने बैनर में इस शीर्षक को अंकित कराएँ ।

संयोजक डा० निवेदिता सिंह – 9450369906 –

राहसंयोजक डा० रजनी चौबे 9415440744

 

Leave a Comment