JNCU Ballia TD College Admission 2023-24 | Entrance exam | Courses, Admit Card, Last Dates & Eligibility, Fees,

3.5/5 - (6 votes)

Shri Murli Manohar Town PG college Ballia OUT UG PG Apply At www.smmtdcollege.org.in Entrance exam JNCU TD College Ballia Admission 2023-24: Shri Murli Manohar Town P.G. College की आधिकारिक वेबसाइट से आप टीटी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं । Available Online admission form for BA/BSc/BCom and other MA MSC MCOM courses is available now. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने का प्रयास करेंगे और आपको वह पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आप बलिया टीडी कॉलेज में अपना दाखिला ले पाए, इस पूरे लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसे आपको जानना बहुत ही जरूरी है । Ballia TD College Ballia Admission 2023-24 Full process, documents for admission, facilities, fee structure, and contact All details.

TD College Ballia Admission 2023-24

TD College Ballia में अगर अभी एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका मिला है । मगर इस बात का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप टीडी कॉलेज बलिया में पढ़ना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना बहुत ही जरूरी है । इसमें विद्यार्थियों को दाखिला तभी मिलता है जब वह एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करें और उनका मेरिट लिस्ट में नाम आएगा तभी उनको श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज में दाखिला मिल पाएगा ।

NOTE For You:

Shri Murli Manohar Town P.G. College 2023-24 then you need to visit the official website. TD College में सभी विद्यार्थियों को दाखिला मिलता है । और all courses like BA/BSc/BCom at www.smmtdcollege.org.in. में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तारीख ही घोषित कर दी गई है जिसके बारे में नीचे दिया गया है

jncu ballia TD College स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून 2023 है।

श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया (सम्बद्ध: जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया) प्रवेश परीक्षा, शैक्षणिक सत्र: 2023-24

TD Collage

प्रवेश परीक्षा सम्बन्धित विशेष सूचना (Entrance Exam. 2023-24 Brochure)

शैक्षणिक सत्र – 2023-24 में महाविद्यालय में संचालित विषयों / पाठ्यक्रमों-बी0ए0, बी0काम०, बी0एस-सी० (गणित), बी०एस-सी0 (जीव विज्ञान), एवं स्व वित्तपोषित योजना के अन्तर्गत बी०एस-सी0 (बायोटेक) तथा बी०ए० / बी०एस-सी0 (होम साइंस), एम0ए0-हिन्दी, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं एम०एस-सी0 (प्राणि विज्ञान), वनस्पति विज्ञान एवं स्ववित्तपोषी-योजनान्तर्गत संचालित एम0ए0 भूगोल, रक्षा एवं

स्त्रातजीक अध्ययन, राजनीति शास्त्र, शिक्षाशास्त्र एवं अंग्रेजी तथा एम०एस-सी० रसायन शास्त्र एवं बायोटेक में प्रवेश हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से दिनांक 15 जून-2023 तक आनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। बी०एस-सी0 (कृषि), एम०एस-सी० (कृषि) एवं एम०काम० पाठ्यक्रमों की प्रवेश-परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा करायी जा रही है। इसलिए एम०काम०, बी०एस-सी0 (कृषि) एवं एम० एस-सी० (कृषि) प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के वेबसाइट jncu.org.in पर देखें। और आवेदन करें।

JNCU TD College Ballia Admission 2023-24

Officials Name Shri Murli Manohar Town P.G. College
Admission 2023 Online
TD Collage Ballia entrance exam date 2023 JUNE
Course Name B.A/B.Sc/B.Com/BBA/BCA/MA/M.Com/M.Sc & Other UG & PG
College Location Ballia, UP
Last Date For Online Admission Form 20 June 2023
Official Website www.smmtdcollege.org.in

अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के पूर्व निम्न सूचनाओं पर विशेष ध्यान दें..

1. आवेदन कर्त्ता अपना मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करे। इसमें त्रुटि होने पर आगे की सूचनायें (Login/OTP) बाधित हो जायेगी। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के पूर्व मो0 नं0 न बदलें।

2. प्रवेश परीक्षा फार्म Final Submit करने के पश्चात् कोई सुधार संभव नहीं होगा। इसलिए फाइनल सबमिट से पूर्व

छात्र स्वयं सुनिश्चित हों कि फार्म में दी गयी समस्त जानकारी हस्ताक्षर सहित पूर्ण सत्य है।

3. अंतिम रूप से भरे गए फार्म सबमिट करने के पश्चात् आवश्यक निर्धारित प्रवेश पंजीकरण शुल्क (Fee) रू0 350 (तीन सौ पचास मात्र) Online जमा करें, तत्पश्चात् Print Receipt प्राप्त कर लें। रसीद निर्गत होने के पश्चात् ही आप द्वारा भरा गया प्रवेश आवेदन फार्म अंतिम रूप से मान्य होगा।

4. पेमेन्ट निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कन्फर्म होना चाहिए। अगर आपका पेमेन्ट सफल हो जाता है। परन्तु पेमेन्ट करने की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो आपका फार्म स्वीकार्य नहीं होगा एवं निरस्त माना जायेगा । 5. उपरोक्त सूचनाओं की अनदेखी और लापरवाही से आवेदन-पत्र में किसी त्रुटि से आपको प्रवेश परीक्षा से वंचित किया जा सकता है जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

6. आवेदन कर्त्ता स्वयं का मोबाइल नं०. आधार नं० एवं ईमेल आईण्डी० आवेदन फार्म में अंकित करें। यह विधिक आवश्यकता है।

7. प्रवेश हेतु भाराँक एवं कैटगरी (OBC/SC/ST/EWS) की स्पष्ट सूचना आवेदन पत्र में देनी होगी तथा संबधित प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ ही अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र सबमिट होने के पश्चात न तो कैटगरी में कोई परिवर्तन होगा न ही कोई कैटगरी / भारॉक संबंधित प्रमाण पत्र स्वीकार किया जायेगा।

प्रवेश सम्बन्धी कार्यक्रम (Admission Activity and Schedule)

1. आनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि

2. आवेदन की अंतिम तिथि

3. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि

4. प्रवेश परीक्षा की तिथि

5. प्रवेश की तिथि 05 मई, 2023, दिन- शुक्रवार 15 जून, 2023 दिन – बृहस्पतिवार बाद में घोषित की जायेगी।

महाविद्यालय की वेबसाइट www.smmtdcollege.org का प्रत्येक दो-तीन दिन पर निरन्तर अवलोकन करते रहें।

नोट-बी0एस-सी (कृषि), एम0एस-सी (कृषि) आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, कृषि अर्थशास्त्र तथा स्ववित्त पोषित कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान तथा एम०काम0 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा किया जायेगा। इसके लिए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के वेबसाइट को देखें ।

TD COLLAGE

प्रवेश हेतु नियम एवं निर्देश

(Rules and Instructions for Admission)

1. महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया नई शिक्षा नीति 2020 एवं विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय की प्रवेश समिति में पारित प्रवेश नियमावली के आधार पर सम्पन्न होगी। नई शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप विषयों के चयन प्रक्रिया की नियमावली संलग्न है।

2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म भरा जायेगा। 3. आवेदन पत्र भरने से पूर्व निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें। गलत प्रविष्टियों के लिए अभ्यर्थी जिम्मेदार होगा। –

4. प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। किसी विशेष परिस्थिति में महाविद्यालय विश्वविद्यालय के नियमानुसार उचित निर्णय लेगा।

5. प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग के समय प्रवेश आवेदन फार्म की एक प्रति एक नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपेक्षित समस्त अंक पत्र/प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं समस्त मूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र तथा टी0सी0 की छायाप्रति / माइग्रेशन लाना अनिवार्य है।

6. वर्ष 2021 के पूर्व इण्टरमीडिएट /समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी किसी भी JNCU स्नातक कक्षा में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु पात्र नहीं होगा। इसी प्रकार स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु 2021 के पूर्व उत्तीर्ण स्नातक पात्र नहीं होंगे। 7. प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया बन्द हो जाने के बाद इसे पुनः किसी भी दशा में प्रारम्भ नहीं किया जायेगा।

8. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी का ही प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा। किसी भी दशा में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित न होने वाले एवं निर्धारित तिथि के पूर्व प्रवेशावेदन पत्र न भरने वाले अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं होगा। यदि किसी ने तथ्यों को छिपाकर प्रवेश करा लिया है तो उसे स्वतः निरस्त समझा जायेगा।

9. बी०काम० (प्रथम वर्ष) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा वाणिज्य वर्ग / कला वर्ग से अर्थशास्त्र विषय के साथ/ विज्ञान वर्ग गणित के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस पाठ्यक्रम में इण्टरमीडिएट व्यवसायपरक शिक्षा तथा जीव विज्ञान संवर्ग विषय वाले छात्र प्रवेश के लिए अर्ह नहीं होंगे।

10. स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को सम्बन्धित विषय में स्नातक कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

11. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन एक ही साथ किया जायेगा तथा Summaa निर्धारित सीटों के आधार पर प्रवेश मेरिट के क्रम में होगा। US

12. किसी भी कक्षा निर्धारित सीट से कम आवेदन-पत्र प्राप्त होने की दशा में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी तथा प्रवेश योग्यता प्रदायी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश होगा।

13. प्रवेश प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत आरक्षण नियमों के अन्तर्गत सम्पन्न होगी।

14. प्रवेश के समय शुल्क के साथ स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०), प्रवजन प्रमाण-पत्र (माइग्रेशन) मूलरूप में जमा करना अनिवार्य होगा।

15. आरक्षित सीटें रिक्त रहने पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा नियमानुसार भरी जायेगी। आरक्षण का लाभ केवल

Admission Process For TD College Ballia Admission 2022-23

  • t.d college ballia entrance exam date 2023
  • td college ballia entrance exam paper
  • sc college ballia admission 2023-24
  • td college admit card 2023 download
  • t.d college ballia merit list
  • td college ballia fee structure
  • smmtd college admit card
  • td college ballia news

UG Courses PG Courses

  • B.A MA
  • B.Sc M.Sc
  • B.Com M.Com
  • BCA MCA
  • BBA MBA

आवेदन करने से पहले निम्नलिखित को तैयारी रखें

  • ई-मेल आई0डी0 (व्यक्तिगत)
  • मोबाइल नंबर (व्यक्तिगत )

आधार कार्ड स्कैन की गई फोटो (3.5cm x 4.5cm): आकार 50KB से 200 KB तक स्कैन किए गए हस्ताक्षर (3.5cm x 2.0cm): आकार 50KB से 200 KB तक पिछली योग्यता अंक पत्र की स्कैन की गई कॉपी: आकार 200KB से 500KB तक जाति प्रमाण-पत्र संख्या (यदि लागू हो) INITIAT आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S.) प्रमाण पत्र संख्या (यदि लागू हो) विकलांगता प्रमाण पत्र संख्या (यदि लागू हो) स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र संख्या (यदि लागू हो) क्रेडिट कार्ड / नेट बैकिंग / एटीएम, Jed डेबिट कार्ड विवरण (भुगतान के लिए)

पासवर्ड हेल निर्देश

पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए । ● कम से कम 1 अंग्रेजी के बड़े अक्षर (A से Z तक) होना चाहिए। ● कम से कम 1 अंग्रेजी के छोटे अक्षर (a से z तक) होना चाहिए। • कम से कम 1 संख्या (0 से 9) होनी चाहिए कम से कम 1 विशेष वर्ण होना चाहिए। (@#$.*) उदाहरण- “Abc@1234”

पंजीकरण करते समय आपको अपना व्यक्तिगत ईमेल आई०डी० और मोबाइल नम्बर दर्ज करना है। अन्यथा आप को प्रवेश संबन्धी कोई भी सूचना प्राप्त नहीं होगी। आवेदन शुल्क जमा करने के उपरांत आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा एवं जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा। आप अपना लॉगिन एवं पासवर्ड को किसी से साझा न करें, अन्यथा लॉगिन एवं पासवर्ड के दुरुपयोग का अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

TD Collage NCC College balliaa Admition 2023-24

TD COLLAGE NCC

Keep the following ready before applying

1. Email Id (Personal)

2. Mobile Number (Personal)

3. Aadhar Card

4. Scanned Photo (3.5cm X 4.5cm): Size 50KB to 200KB

5. Scanned Signature (3.5cm X 2.0cm): Size 50KB to 200KB

6. Scanned Copy of Previous Qualification Mark Sheet: Size 200KB to 500KB

7. Cast Certificate Number (if applicable)

8. Economically Weaker Section (EWS) Certificate Number (if applicable)

9. Disability Certificate Number (if applicable) 10. Freedom Fighter Certificate Number (if applicable) 11. Credit Card / Net Banking / ATM cum Debit Card Details (for Payment)

Password Instructions

Password Must be at least & characters long. Should contain at least 1 Uppercase letter (A to Z). Should contain at least 1 lowercase letter ( a to z). Should contain at least 1 number(0 to 9). Should contain at least 1 special character(@.#.$ or *) • Example “Abc@1234”

Fee Structure Of TD College Ballia Admission 2022-23

Courses Fee

B.A.

B.Com

B.Com [hons]

B.Sc

M.A

M.Sc

M.Com Visit Official Website

 

Important links for TD College Ballia Admission 2023-24

TD College ballia entrance exam date 2023 Click Here
TD College admit card 2023 download  

 

Click Here

TD College Result 2023-24  

 

Click Here

Ballia TD College Admission Rule  

 

Click Here

FAQ

About JNCU TD College Ballia Admission 2023-24

Q.1 What Is The Official Website Of JNCU Ballia TD College?

Ans. official website is https://www.smmtdcollege.org.in/

Q.2 JNCU TD College Ballia Entrance exam Date?

Ans.  TD College UG & PG courses Entrance exam Date JUNE.

Leave a Comment