जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय 3 जनवरी परीक्षा में होने वाली परीक्षाओं में बदलाव किए गए, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उम्मीद है कि आप इस लेख को पूरा पढ़ेंगे और अच्छी तरीके से समझेंगे ।
जननायक यूनिवर्सिटी के परीक्षा में बदलाव यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है । हर साल की बात जननायक तरह से कभी विश्वविद्यालय में दोबारा से परीक्षा में बदलाव कर दिया गया है जो परीक्षा में बदलाव हुए हैं । उसके बारे में नीचे दिया गया है या आप दिए गए फोटो के माध्यम से भी समझ सकते हैं । अगर आप भी बीए बीएससी बीकॉम (प्रथम, तृतीय एवं पंचम ) के विद्यार्थी हैं । और अगर आप भी अपना नया टाइम टेबल डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी से कर ले अब यही मान्य होगा और आप इसे अवश्य देख लें । जननायक यूनिवर्सिटी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है । यह परीक्षा समस्त विद्यार्थियों का होगा जिसमें बैक पेपर श्रेणी सुधार अंक सुधार जैसे तमाम विद्यार्थी सम्मिलित रहेंगे ।
- जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया G20
- Jananayak Chandrashekhar University, Ballia
- पत्रांक- जे०एन०सी०यू० / सा०प्र० / 5889 / 2023
- कार्यालय-ज्ञाप
- दिनांक: 23 दिसम्बर, 2023
एतद्द्वारा सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के पत्र संख्या: जे०एन०सी०यू० / सा०प्र० / 5872 / 2023, दिनांक: 18 दिसम्बर 2023 द्वारा दिनांक: 03 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ होने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NE.P.) – 2020 से आच्छादित स्नातक/ परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम (प्रथम, तृतीय एवं पंचम ) सेमेस्टर की नियमित / बैक पेपर / अंक सुधार / भूतपूर्व परीक्षाएँ एवं बी०एड० तृतीय सेमेस्टर तथा एम०एड० प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर तथा Non-N.E.P. अन्य स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर एवं वार्षिक प्रणाली के अन्तर्गत स्नातक (बी०ए०, बी०एससी० एवं बी०कॉम० ) की बैकपेपर एवं अंक सुधार परीक्षाओं से सम्बन्धित संशोधित समय-सारणी निर्गत की गयी थी। तत्क्रम में अपरिहार्य कारणोंवश अधोलिखित कक्षा / सेमेस्टर / विषय के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नवत् परीक्षा कार्यक्रम पुनर्निधारित किया जाता है-
- क्र.
- कक्षा
- 01
- बीogo प्रथम वर्ष वार्षिक परीक्षा
- (बैंक / अंक सुधार)
- 02
- बी०ए० तृतीय वर्ष
- वार्षिक परीक्षा
- (बैंक / अंक सुधार)
- 03
- 04
- पी०जी०डी०सी०ए० प्रथम सेमेस्टर
- बी०ए०/ बी०एससी० द्वितीय वर्ष- वार्षिक परीक्षा (बैक / अंक सुधार)
- पूर्व निर्धारित परीक्षा विषय / प्रश्नपत्र का नाम तिथि/दिन/पाली
- 10 फरवरी, 2024/ शनिवार सांय पाली 08 जनवरी, 2024/ सोमवार / प्रातः पाली 27 जनवरी, 2024/ शनिवार / प्रातः पाली 27 जनवरी, 2024/ शनिवार / प्रातः पाली 30 जनवरी, 2024/ मंगलवार / प्रातः पाली
- Hindi-Paper- Second
- English Paper-Second Paper-Second
- Defence & Stratigie Study Paper- First
- Defence & Stratigic Study Paper Second
- परीक्षा
- पुनर्निर्धारित तिथि/दिन/पाली
- 13 फरवरी, 2024/ मंगलवार / प्रातः पाली 15 फरवरी, 2024/ गुरुवार / प्रातः पाली 02 फरवरी, 2024/ शुक्रवार / प्रातः पाली 13 फरवरी, 2024/ मंगलवार / सायं पाली
- 15 फरवरी, 2024/ गुरूवार / सायं पाली
नोट:
बी०एल०एड० प्रथम वर्ष की चतुर्थ प्रश्नपत्र (Core Mathematics Teaching) की परीक्षा दिनांक: 22.01.2024 को प्रातः पाली मैं करायी जायेगी।
Name of the University | जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय |
Name of Exam | BA, B.Sc, B.Com, MA, M.Sc, M.Com Exam 1st,3rd,5th |
Description About | University Time Table 2024 |
Routine release date | 23 दिसम्बर, 2023 |
Exam Date | 03 जनवरी, 2024 NEW Time Table |
Status | Click Here |
Official Website | https://prsuniv.ac.in/ |
O.M.R. आधारित प्रश्नपत्रों की समयावधि 02 घंटे की होगी (प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा सायं 01:00 बजे से 03:00 बजे तक)
नोट:-
उपरोक्त के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (N.E.P.) – 2020 से आच्छादित स्नातक (बी०ए०, बी०एससी० बी०कॉम० तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-24 (नियमित) तथा सत्र 2021-22, 2022-23 (N.E.P.) (बैक पेपर)) की दिनांक: 06 फरवरी, 2024 को होने वाली परीक्षा दिनांक: 16 फरवरी, 2023 को यथावत सम्पादित करायी जायेगी।
उपरोक्तानुक्रम में यथासम्बन्धित महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्राचार्या को निर्देशित किया जाता है कि तत्क्रम में अपने महाविद्यालयी छात्र / छात्राओं को संसूचित करते हुए तद्नुसार परीक्षा में सम्मिलित कराने का कष्ट करें। संलग्नक संशोधित समेकित समय सारणी ।
भवदीय,
(एस०एल०पाल) कुलसचिव
प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:-
01. माननीय कुलपति जी ।
02. निदेशक शैक्षणिक, विश्वविद्यालय परिसर ।
03. प्राचार्य / प्राचार्या, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया। 04. समस्त केन्द्राध्यक्ष / नोडल प्रभारी ।
05. जनसम्पर्क अधिकारी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया।
06. प्रभारी वेबसाइट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने एवं कालेज लागिन में सम्प्रेषण हेतु । 07. सम्बन्धित पत्रावली ।
कुलसचिव
JNCU यूनिवर्सिटी के बदलाव परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें ?
वैसे तो हमने बताया है की परीक्षा में बदलाव क्या-क्या किए गए हैं लेकिन आपको नया टाइम टेबल जरूर डाउनलोड करना चाहिए तो जननायक यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी आप अपने पुराने परीक्षा टाइम टेबल को छोड़कर नए टाइम टेबल को अवश्य डाउनलोड करें इसके बारे में नीचे बताया गया है ।
- सबसे पहले आप गूगल पर जाएं और लिखे JNCU
- दिए गए प्रथम लिंक पर आप क्लिक करके
- आप इनकी अधिकारी की वेबसाइट https://jncu.ac.in/ पर आ जाएं
- उसके बाद आप नोटिफिकेशन पर जाएं
- और दिए गए नए परीक्षा टाइम टेबल को डाउनलोड करें ।
जननायक यूनिवर्सिटी के पिछले सत्र के प्रश्न पत्र कहां से मिलेंगे ?
वैसे तो हमने आपको JNCU.ORG पिछले सत्र में पूछे गए समस्त प्रश्न पत्र को दे दिया है और अगर आप उसे दोबारा से पाना चाहते हैं तो आपको 25 रुपए देखकर के आप महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र को प्राप्त कर सकते हैं । जिसके लिए आपको केवल 81272430,79 पर जाना होगा जहां से आपको व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र दे दिए जाएंगे । और अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके भी पिछले सत्र के प्रश्न पत्र को देख सकते हैं ।
B.a. की कॉपी कैसे लिखें 3 घंटे में 30 पेज की कॉपी कैसे भरे ? 100% पास होंगे
जननायक यूनिवर्सिटी के परीक्षा में कैसे लिखें ?
jannayak University Ballia के परीक्षा में लिखने के लिए हमने बहुत ही अच्छी तरीके से लेख बताया है कि आप कितने मिनट में कितने समय में कितने पेज को भरेंगे जिससे कि आपको अधिक नंबर प्राप्त हो । जिसका भी मैंने लिंक आपको इसी लेख में दे दूंगा जिस पर आप क्लिक करके बहुत ही आसानी से आप अपने दिए गए प्रश्न पत्र को भी और परीक्षा में कैसे लिखें इसके बारे में भी जान पाएंगे उम्मीद है की सारी चीज समझ में आ गई होगी ।