जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में दाखिला लेने को विद्यार्थियों ने आवेदन कर चुका है मैंने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था कि अगर आपको जननायक यूनिवर्सिटी या उससे संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश लेना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना बहुत ही आवश्यक है। हमने आपको यह भी बताया था कि बहुत सारे ऐसे महाविद्यालय हैं जो मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन करते हैं और अपने विद्यालय में दाखिला देते हैं।
JNCU एंट्रेंस एग्जाम (Entrance exam) कब होगा ?
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जुलाई को निर्धारित की गई थी मगर 28 जुलाई 2022 को बैठक में कुलपति महोदय की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों को मौका दिया जाए और परास्नातक विद्यार्थियों की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 तक विस्तृत कर दी गई है। जिसमें एम एम एस सी जैसे तमाम कोर्सेज की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।अब जब हमें यह पता लग गया है कि 10 अगस्त तक विस्तृत की गई है ऑनलाइन फॉर्म की तिथि तो यह तय है कि 10 अगस्त के बाद यानी 15 से लेकर के 20 अगस्त के बीच में आप लोगों की परीक्षा हो सकती है यूनिवर्सिटी के तरफ से अभी तक कोई सही जानकारी या डेट नहीं प्राप्त हुआ है जैसे ही आता है आपको इस लेख के माध्यम से बता दिया जाएगा।
जननायक यूनिवर्सिटी से असलियत कुछ महाविद्यालयों की Entrance Exam की तारीख
जहां यूनिवर्सिटी ने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि विद्यार्थियों का Entrance Exam कब कराई जाए वहीं कुछ महाविद्यालय जो जननायक यूनिवर्सिटी से असलियत है उन्होंने विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम टाइम टेबल हो गया जारी।
TD Collage Entrance Exam Time Table 2022
TD Collage के समस्त विद्यार्थियों को यह सूचित किया गया है कि उनके Entrance Exam की Time Table जारी कर दिया गया है जिसमें 7 अगस्त 2022 से लेकर 10 अगस्त 2022 तक Entrance Exam की तिथि घोषित की गई है
TD Collage Ballia की परीक्षा कहां होगी ?
TD Collage के BA समस्त विद्यार्थियों का परीक्षा का सेंटर तीन कॉलेजों में गया है जिस क्रम में
-
Shri Murli Manohar town inter College, Ballia (U.P.) – Rooll Number 10001 To 10600
-
Kunwar Singh P.G College, Ballia, UP – Rooll Number 10601 To 11200
-
S.M.T.D. College, Ballia (U.P.) – Rooll Number 11201 To 13328
समस्त विद्यार्थियों की परीक्षा नीचे दिए गए रोल नंबर के आधार पर होंगी आप उस पेज को जरूर पढ़िए या आप इस वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Shaheed Mangal Pandey Government Girls College Ballia Entrance Exam Time Table | Click Here |
Kunwar Singh PG College Entrance Exam Time Table | Click Here |
Shri Murli Manohar Town PG College Entrance Exam Time Table | Click Here |
Gulab Devi Mahila PG College Entrance Exam Time Table | Click Here |
Shri Bajrang PG College Sikanderpur Entrance Exam Time Table | Click Here |
Mathura PG College Entrance Exam Time Table | Click Here |
Amarnath Mishra PG College Entrance Exam Time Table | Click Here |
Sri Sudrishti Baba PG College Entrance Exam Time Table | Click Here |
JNCU Entrance exam Date 2022-23 |
Click Here |
T.D. College Ballia Admit Card कब ?
आधिकारिक वेबसाइट पर टीडी कॉलेज के परीक्षा का टाइम टेबल के साथ Admit Card भी आ चुका है विद्यार्थियों को केवल रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ फील करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है आपकी कल से परीक्षा है उम्मीद है कि आपका परीक्षा बहुत ही अच्छा होगा।
एग्जाम पैटर्न (TD Collage Ballia Exam Pattern)
परीक्षा ऑफलाइन होगा और ओएमआर शीट पर आधारित होगा इसमें विद्यार्थियों को जनरल नॉलेज और उस विषय के आधार पर कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपने फॉर्म भरते समय भरा होगा तो आप अगर आप इन दोनों की तैयारी अच्छे से कर लेते हैं तो आपको इस कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। या आप किसी और विद्यालय के लिए प्रवेश पत्र भरे हैं तो आप उसकी भी परीक्षा दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिकारी वेबसाइट पर जाकर के तरीके से तैयारी कर सकते हैं।