जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से लिंक कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तरफ से अभी-अभी एक बहुत ही बड़ी अपडेट फ्री टेबलेट स्मार्टफोन से जुड़ी हुई है जिसमें विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को साझा किया गया है उनके निर्देशों का पालन अगर करते हैं तो आपको फ्री टेबलेट इस स्मार्टफोन मिल सकता है अन्यथा आप उन से हाथ धोना पड़ सकता है ।
कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया
पत्रांक.
कार्यालय एवं आवास 05498 220343
दिनांक 23.03.2022
सूचना
उत्तर प्रदेश की तकनीकी सशक्तीकरण स्मार्टफोन/ टेबलेट योजना के अन्तर्गत बी0ए0 तृतीय वर्ष, सत्र 2021 22 में ए प्रवेशित छात्रों का 0 की स्मार्टफोन टेबलेट बेवसाइट डीजीशक्ति पोर्टल पर दिनांक 30 मार्च, 2022 तक रजिस्ट्रेशन होना है। सम्भावित छात्रों की सूची महाविद्यालय के पुराने भवन पर चस्पा कर दिया गया है। सम्बन्धित छात्र/छात्रा अपने आधार कार्ड तथा बी0ए0 द्वितीय वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति के साथ दिनांक 30 मार्च, 2022 तक अपराह्न 03.00 बजे तक कक्ष संख्या -09 में अवश्य जमा कर दें। उक्त तिथि के बाद किसी भी स्थिति में रजिस्ट्रेशन सम्भव नहीं हो पायेगा और पंजीकरण न होने के कारण वह इस योजना से वंचित हो जायेगा। इस स्थिति के लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं छात्र/छात्रा की होगी।
JNCU Free Tablet Smartphone New Notice
यह भी महाविद्यालय जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से लिंक सतीश चन्द्र कालेज बलिया की महाविद्यालय है जहां पर विद्यार्थियों को यह निर्देश दिया गया है कि आप लोगों को अगर फ्री टेबलेट स्मार्टफोन चाहिए तो आप लोग इन निर्देशों का पालन करना बहुत ही आवश्यकता है अंतिम तिथि दी गई है कि आप लोग को रजिस्ट्रेशन कब तक करा लेनी है और कौन-कौन से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को लेकर आना है जहां पर आप की रजिस्ट्रेशन पूरी की जाएगी और आप लोगों को डीएम के आदेश अनुसार फ्री टेबलेट स्मार्टफोन की तिथि घोषित की जाएगी ।
सतीश चन्द्र कालेज, बलिया
सम्बद्ध-जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
There
Website soileyein
Email balliasccup277001 a.gmail.com
दिनाक 2532422
स्मार्टफोन वितरण सूचना
बी0ए0/ बी०एस-सी0/ बी0काम0 तृतीय वर्ष एवं बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर (सत्र 2021-22) के छात्र-छात्राओं ० को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय द्वारा शासन से प्राप्त स्मार्टफोन वितरित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। जिला प्रशासन से सहमति प्राप्त होते ही वितरण की तिथि घोषित की जायेगी। JNCU Free Tablet List Notice Today
अतः सभी लाभार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट
www.sccollege.in का अवलोकन करते रहें तथा
निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर स्मार्टफोन प्राप्त कर लें।
डॉo (उमेश सिंह)
नोडल अधिकारी सतीश चन्द्र कालेज, बलिया .
mur 25.03.22 डॉ0 बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय प्राचार्य सतीश चन्द्रविड, बलिया सतीश चन्द्र कालेज बलिया
Jncu BA 3rd year free tablet List smartphone updates
सतीश चन्द्र कालेज, बलिया List Here
कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय List Here
यह बात तो तय है कि बीए थर्ड ईयर के समस्त विद्यार्थियों को और बीएड के समस्त विद्यार्थियों को जो अंतिम वर्ष में है उनको फ्री टेबलेट स्मार्टफोन दिए जाना है जिसको लेकर के अभी कुछ महाविद्यालय काफी आगे निकल कर आई है । और वह जननायक यूनिवर्सिटी के दिए गए दिशा-निर्देश को बहुत ही अच्छी तरीके से पालन करनी है वहीं अगर मैं कुछ महाविद्यालयों की बात करो जो कि जननायक यूनिवर्सिटी से लिंक है । वह अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन विद्यार्थियों के हित में नहीं निकाले हैं तो यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द जितनी सारी महाविद्यालय हैं वह अपनी विद्यार्थियों का डाटा भरने के लिए उनका आधार कार्ड सेकंड ईयर के मार्कशीट और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को मांग सकते हैं इसका बहुत ही अच्छी तरीके से दिया गया है कि आपको क्या-क्या लेकर के महाविद्यालय आना है और कहां पर वेकेशन की जाएगी और फ्री टेबलेट स्मार्टफोन की अंतिम तिथि क्या होगी । JNCU Free Tablet List Notice Today
सम्बद्ध-जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
website sccollege in
पाक
Email: balliasccup277001@gmail.com
दिनांक 25.3.2:22
Jannayak Chandrashekhar Vishwavidyalaya Ballia
Download Laptop Application Form लैपटॉप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें> |
Form डाउनलोड लिंक
|
Laptop Notification PDF | Download Here NOW |
UP Free Tablet for LINK | sewamitra.up.gov.in |
UP Free Tablet for Students Link | urise.up.gov.in |
Apply JNCU Free Laptop 2022 | Click Here |
Official Video link | carrysomo |
टैबलेट स्मार्टफोन प्राप्ति के समय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण-पत्र
1. हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के मूल अंकपत्र एवं छायाप्रति।
2. आधार कार्ड
3.कालेज का वर्तमान सत्र का परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद की मूल प्रति एवं छायाप्रति।
नोट- बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उपरोक्त के
साथ-साथ स्नातक तृतीय वर्ष एवं बी0एड0 प्रथम तथा द्वितीय सेमे0 का मूल अंकपत्र एवं छायाप्रति भी प्रस्तुत करना होगा।
Ins
डॉ० (उमेश सिंह)
m डॉछ बैकुण्ठनाथ पाण्डेव प्राचार्य सतीशकको सानिया
नोडल अधिकारी सतीश चन्द्र कालेज, बलिया
Smart phon
Hello
Jamuna ram pg college ki list nhi aai h kya