JNCU Free Tablet Smartphone New Notice, @jncu.in Official website

5/5 - (1 vote)

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

पनाक-जे0एन0सी010 / सा040/678/2022

दिनांक: 21 मार्च, 2022

सेवा में,

01. निदेशक शैक्षणिक विश्वविद्यालय परिसर, 02. प्राचार्य/प्राचार्या, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया।

विषयः-उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के द्वितीय फेज में केवल स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्रों का डीजीशक्ति पोर्टल पर मेरिट अनुसार चयन करने के सम्बन्ध में। महोदय/महोदया,

उच्च शिक्षा अनुभाग-1 उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या-1786/सत्तर-1-2021, दिनांकः 28 अक्टूबर, 2021 के साथ संलग्न उपर्युक्त विषयक औद्योगिक विकास अनुभाग-1. शासनादेश संख्याः 1600/सत्तर-1-2021, दिनांक: 30 सितम्बर, 2021 के पत्र के अनुसार टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना लागू है। :२

इसी क्रम में यूपीडेस्को के साथ जिला प्रशासन की बैठक के पश्चात दिये गये निर्देशानुसार द्वितीय फेज में जिले को जो डिवाइसें प्राप्त हुई हैं, उनका वितरण किया जाना है।

JNCU Free Tablet Smartphone New Notice

अतः समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय अपने डीजीशक्ति पोर्टल पर अपलोडेड स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं का उनके मेरिट अनुसार वितरण हेतु चयन दिनांकः 24 मार्च, 2022 JNCU 

तक सुनिश्चित करें। वितरण हेतु महाविद्यालय द्वारा चयनित छात्र/छात्राओं की सूची की हार्ड कापी (डीजीशक्ति पोर्टल की) दो प्रति में प्राचार्य/प्राचार्या द्वारा प्रमाणित करके विश्वविद्यालय/नोडल अधिकारी को उक्त तिथि तक अवश्य जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे तत्क्रम में जिला प्रशासन द्वारा अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

डा0 (सुजीत कुमार वर्मा) नोडल अधिकारी

(एस०एल० पाल) कुलसचिव

प्रतिलिपि.निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित LIST

01. माननीय कुलपति गहोदया। 02. जनसम्पर्क अधिकारी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया। 03. प्रभारी वेबसाइट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं महाविद्यालय के लागिन पर अपलोड करने हेतु।

कुलसचिव

जननायक यूनिवर्सिटी के समस्त विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि आपका फ्री टेबलेट इस स्मार्टफोन आप लोगों की मेरिट के आधार पर ही दिए जाएंगे यह केवल अंतिम वर्ष के लिए अभी अपडेट आई है तो आप लोगों को इस नोटिस को पढ़ने के बाद । अगर कोई प्रश्न दिमाग में आपके आ रहे हो तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं मैं इसका जवाब अवश्य दूंगा ।

HE eligibility criteria and important documents

  • Aadhar Card
  • Residence certificate of residence
  • Mark sheet
  • Income certificate
  • bank account details
  • mobile number
  • Passport size photo
  • Proof of age

सवाल बहुत उठते हैं क्या यही एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां पर मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को  फ्री टेबलेट स्मार्टफोन दिया जाएगा । और यह भी ज्ञात होता है जब तक विद्यार्थी पास नहीं किया है उसे किस प्रकार का मेरिट के अनुसार फ्री टेबलेट स्मार्टफोन दिया जाएगा सवाल बहुत है मगर जवाब कुछ नहीं विद्यार्थियों को बस एक गुमराह  किया जा रहा है ।

जिससे कि विद्यार्थी इसी में फंसे रहे उनकी अभी परीक्षाएं 20 अप्रैल से आप लोगों की परीक्षाएं हैं आप लोग अपनी पढ़ाई पर फोकस करें अगर फ्री टेबलेट स्मार्टफोन से जुड़ी कोई सूचना आती है तो सबसे पहले मैं आप लोगों को सजा कर दूंगा तो आप भी जाकर आइए परेशान मत होइए आपकी समस्याएं दूर होंगी

New UP Free Tablet Smartphone Yojana 1st 2nd List 2022 PDF Download

New POST hERE CLICK

UP Scholarship Status 2022: Today Renewal scholarship.up.gov.in, check scholarship money like this

3 thoughts on “JNCU Free Tablet Smartphone New Notice, @jncu.in Official website”

  1. my exam date sheet not download please help me .
    jananyak vishavidhayala university ballia
    exam start -date please mention alredy inform the email the please attechment the date sheet .

    Reply

Leave a Comment