JNCU U.F.M Kya Hain, kis Prakar se hatega

Rate this post

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों में जिन विद्यार्थियों का U.F.M लगा हुआ है, उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना है आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पड़ेगा यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है । U.F.M लगने वाले विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर दिया गया है जिसकी अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 तक बताई जा रही है जिनमें विद्यार्थियों को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय पर जाने के पश्चात वहां पर अपनी जो गलती हुई है उसके बारे में बताना है वहां पर बैठे अधिकारी आपकी बातों को सुनेंगे उसके बाद जो उनको उचित निर्णय लेकर होगा वह निर्णय लेंगे । तो जो भी विद्यार्थी दुखी थे कि उनको U.F.M लग चुका है, और यह क्या करें तो आप सभी लोग जान ले कि यह तभी लगता है जब आप अपने परीक्षा डेट टाइम कुछ ना कुछ ऐसी गलतियां किए रहते हैं, जो विश्वविद्यालय के रूल के खिलाफ होता है इसीलिए आप लोगों को U.F.M लगाया गया है, यानी आपसे यह सीख मिले और दूसरा कोई व्यक्ति ना करें । इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसे आप देख करके समझ सकते हैं ।

U.F.M क्यों लगता है और इसका समाधान क्या होता है?

या तो आप परीक्षा देते समय किसी प्रकार का नकल सामग्री का प्रयोग करके परीक्षा दे रहे होंगे उसे दौरान आपके रिजल्ट में U.F.M लग जाता है। इसका समाधान की अगर मैं बात करूं तो बहुत सारी महाविद्यालय अपने-अपने विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर देते हैं। जैसे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वारा एक अंतिम अवसर देने का कार्य किया गया है जिसमें विद्यार्थी अपने बातों को महाविद्यालयों पर रख सकते हैं यूनिवर्सिटी पर जाकर अपनी पूरी आप बीती सुना सकते हैं जिससे कि वह जल्द से जल्द कुछ ना कुछ निर्णय ले ले ।

JNCU U.F.M Kya Hainufm

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया G20

दिनांक: 29 सितम्बर, 2023

Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

पत्रांक- जे०एन०सी०यू० / सा0प्र0 / 5572/2023

TO

सेवा में,

1. निदेशक शैक्षणिक,

विश्वविद्यालय परिसर ।

2. प्राचार्य / प्राचार्या,

सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया।

U.F.M Students List – Click Here

विषय:- अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) में निरुद्ध छात्र / छात्राओं द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय / महोदया,

JNCU बैक पेपर / श्रेणी सुधार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित बीए बीएससी बीकॉम बैक पेपर Exam Date 2023

कृपया उपर्युक्त विषयानुक्रम में सूच्य है कि विगत सम्पन्न सेमेस्टर परीक्षाओं में अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) में निरुद्ध छात्र / छात्राओं की सूची ( संलग्न) इस आशय के साथ प्रेषित है कि अपने-अपने महाविद्यालयी छात्र छात्राओं को अपने स्तर से संसूचित करने का कष्ट करें, कि सन्दर्भित प्रकरण में अपना पक्ष प्रत्येक दशा में दिनांक: 4 November, 2023 तक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्धारित तिथि तक अपना पक्ष प्रस्तुत न करने वाले अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) में निरुद्ध छात्र / छात्राओं का निर्धारित तिथि के बाद कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा। यहाँ यह भी अवगत कराना है कि अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M). में निरुद्ध छात्र / छात्राओं के सम्बन्ध में अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) कमेटी के निर्णय के बाद ही प्रवेश आदि के सम्बन्ध में महाविद्यालय द्वारा तद्नुक्रम में अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

संलग्नक- अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) में निरुद्ध छात्र / छात्राओं की सूची ।

भवदीय,

(एस०एल०पाल) कुलसचिव

प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ ।

1. माननीय कुलपति जी ।

2. सदस्यगण, अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) कमेटी ।

3. जनसम्पर्क अधिकारी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ।

4. अनुचित साधन प्रयोग (U.F.M) में निरुद्ध छात्र / छात्राओं को तद्नुक्रम में अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

5. प्रभारी वेबसाइट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने एवं कालेज लागिन में

सम्प्रेषण हेतु ।

6. सम्बन्धित पत्रावली ।

तु कुलसचिव

पताAddress:-Saheed Smarak, Near Surha Taal, Dist-Ballia, U.P. Pin Code-277001 Website:-www.jncu.ac.inE-mail :- [email protected]

:- शहीदस्मारक, निकटसुरहाताल, जिला- बलिया, उ0प्र0पिनकोड:- 277001 :

भारत 2003 INDIA

 

Leave a Comment