UP Scholarship last Date 2022-23 || UP Scholarship 2022 || Pre Matric, Post Matric Scholarship Application Last Date

4.5/5 - (2 votes)

UP Scholarship last Date 2022-23 उत्तर प्रदेश की सक्रिय सरकार द्वारा प्रदेश के सभी छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति में हो रही आर्थिक अड़चनों को दूर करने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा छात्राओं को तथा छात्रों को विशेष शिक्षा प्राप्ति के अधिकार एवं सहयोग दिए जा रहे हैं। यूपी के जो स्टूडेंट यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए जाना अति आवश्यक है की उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं। UP Scholarship Last Date 2022 कब है। यूपी पोस्ट मैट्रिक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तिथि अनुमानित जुलाई 2022 में घोषित हो सकती है। जैसे ही यूपी स्कॉलरशिप विभाग द्वारा किसी प्रकार की ऑफिशल नोटिफिकेशन मिलती है आपको सूचित किया जाएगा।

आइए जानते हैं, यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे? यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन तिथि क्या है? यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन तिथि 2022? यूपी स्कॉलरशिप 2022 लास्ट डेट कब है? यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट? यूपी स्कॉलरशिप अंतिम तिथि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में सम्मिलित की जा रही है। इसलिए अंत तक इस लेख में बने रहिएगा।

यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2022 || UP Scholarship Last Date 2022

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए जो भी छात्र एवं छात्रा Pre Matric Scholarship, Post Matric Scholarship, ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप, पोस्ट ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं। उन्हें सूचित किया जाता है।विभाग द्वारा जल्द ही यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन तिथि बढ़ायी जाएगी। जैसे ही आवेदन तिथि की सूचना प्राप्त होती है। आप तो निश्चित तौर पर पहुंचाए जाएगी। UP Scholarship Last Date 2022 के लिए यूपी स्कॉलरशिप की official Website पर Visit कर सकते हैं। साथ ही आप को सूचित किया जाता है कि यदि आप पहली बार यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं। तो आपको UP Scholarship के official portal पर Registration करना होगा। ताकि आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के प्राथमिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक शिक्षा, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप Greaduation, Post Greaduation, ITI, Diploma, Engeeniearing, Business पाठ्यक्रम के लिए भी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सके।
छात्रवृत्ति फार्म की तिथि बढ़ाने की मांग:-

जागरण संवाददाता, बरेली: बरेली कॉलेज में मंगलवार को छात्रों ने Scholarship Form भरने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग करते हुए हंगामा किया। जिस पर प्राचार्य ने समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।

समाज कल्याण विभाग की ओर से Scholarship का Online Form भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उधर कॉलेज के बीबीए विभाग के छात्रों का तीन दिन पहले परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिससे बीबीए के छात्रों के सामने इतने कम समय में फार्म भरने में मुश्किल हो। जिस पर छात्रनेता इमरान अंसारी के नेतृत्व में छात्रों ने तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद प्राचार्य से मुलाकात की। प्राचार्य ने कहा कि तिथि विभाग के स्तर से ही बढ़ सकती है। ऐसे में वे समाज कल्याण विभाग को छात्रहित में तिथि बढ़ाने के लिए पत्र लिखेंगे।

समय नहीं बढ़ा तो छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे सैकड़ों छात्र:-

रुहेलखंड विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र समय न बढ़ने से छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। जबकि अभी कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो रहे हैं। ऐसे में जब तक Admission नहीं होता तब तक छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस समय छुट्टियां भी चल रही हैं। यही वजह है कि विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीबी सिंह ने समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति के आवेदन का समय बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने लिखा है कि विश्वविद्यालय में Post Greaduation के प्रवेश 27 अक्टूबर तक होंगे। ऐसे में नए छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। B. Teach, B.Phorma, MBA, MCA, BHMCT Admission की यूपीटीयू ने Counsellling रोक रखी है। ऐसे में साफ है कि इनके प्रवेश भी 20 अक्टूबर तक होना मुश्किल है और छात्र 21 तक आवेदन कर पाएंगे।
कई पाठ्यक्रमों के परिणाम अभी जारी होने हैं। ऐसे में जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक छात्र रिन्यूवल भी नहीं कर सकेंगे। 13 से 17 अक्टूबर और 19 व 20 अक्टूबर को छुट्टी है। सभी विभाग बंद हैं और छात्र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आवेदन की तिथि बढ़ाना छात्रों के हित में होगा।

UP Scholarship Suspected List

Category Suspected List 
General Click Here
SC/ST/PH Click Here
OBC/EWS Click Here
All Candidates Click Here

यूपी स्कॉलरशिप तिथि Last Date 2022

यूपी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं) के लिए आवेदन जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022
यूपी पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11वीं और 12वीं) के लिए आवेदन जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022
यूपी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप Last Date नवंबर 2022
यूपी पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति  Last Date नवंबर 2022

यूपी स्कॉलरशिप 2022 अंतिम तिथि में वृद्धि:-

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship का संचालन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को Scholarship कराई जाती है। जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना के कारण वश किसी भी छात्र को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा से वंचित रहने की आवश्यकता नहीं है।क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है एवं संस्था से आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।

UP Scholarship Merit के आधार पर

Check UP Scholarship Merit Status New Link by Registration Number

click here (All)

Status & correction(prematric) New 2022

click here (fresh)

click here (Renewal )

Scholarship Status & correction(postmatric) New 2022

click here (fresh)

click here (Renewal)

UP Scholarship status & correction(post matric other

than intermediate)

click here (fresh)

click here (Renewal)

UP Scholarship status & correction(post matric other

state)

click here (fresh)

click here (Renewal)

UP Scholarship For verify Bank Account 2022

click here

New officel Link

click here

UP Scholarship Status 2022: आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया आगे:-

UP Scholarship के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि जिसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। प्रदेश के सभी कक्षा 11वीं, 12वीं, Greaduation, Post Greaduation, Medical, Engeeniearing, Mainegment आदि में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए 29 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक एवं ओबीसी वर्ग को मिलाकर 3500000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 1418000 आवेदनों को शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रेषित कर दिया गया है।
इन सभी आवेदनों को अग्रेषित करने के लिए 7 नवंबर Last Date निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ा दिया जाएगा। पिछले वर्ष इस योजना के माध्यम से 38 लाख 68 हजार छात्रों को फीस भरपाई की राशि प्रदान की गई थी। सभी अग्रेषित आवेदनों की छात्रवृत्ति एवं फीस भरपाई की राशि का वितरण 30 नवंबर तक कर दिया जाएगा। वे सभी का छात्र जो विभिन्न कारणवश आवेदन नहीं कर पाए हैं वह अब आवेदन कर सकेंगे। इस बात की जानकारी समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई है।

3 thoughts on “UP Scholarship last Date 2022-23 || UP Scholarship 2022 || Pre Matric, Post Matric Scholarship Application Last Date”

  1. Piease sir mera bhi nahi huva hai politechnic ka schlorship sir date thoda aage badhavaiye

    Reply

Leave a Comment