VBSPU बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर परीक्षा पर लगा रोक
हेलो दोस्तों आज मैं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर परीक्षा कैंसिल कैसे हुआ, इसके बारे में मैं आप सभी को बताऊंगा। B.A, B.Sc, B.Com अंतिम वर्ष के छात्र और 2nd year के सभी छात्रों की परीक्षाएं हो रही थी,और इसी बीच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में प्रशासन द्वारा परीक्षा को कैंसिल करने का आदेश दिया गया आज मैं आप लोग आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा ।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के यदि आप छात्र हैं, तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा, और अच्छे से समझने का प्रयास कीजिएगा । क्योंकि यह आर्टिकल आपकी जो भी परीक्षाएं हो रही हैं , उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पूरे आर्टिकल को पढ़ने या समझने के बाद यदि आपको कोई कमी समझ में आती है तो आप कमेंट करके जरूर बताइएगा
VBSPU B.A, B.Sc, B.Com Exam 2022
VBSPU B.A की परीक्षाएं स्थगित 2022
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक की परीक्षा कैंसिल कर दी गई । पेपर आउट होने के कारण
विश्वविद्यालय के प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि परीक्षा केंद्रों पर जो परीक्षाएं हो रही थी, उस Subject का पेपर पहुंच गया है , उसे परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक, विश्वविद्यालय प्रशासन को वापस करेंगे ।
पेपर वापस करने में यदि केंद्र अध्यक्ष से कोई भी लापरवाही होती है तो उसका जवाबदेही परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक की होगी । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी B.A. द्वितीय वर्ष की परीक्षा अप्रैल में शुरू हो गई थी इसी बीच Paper Out होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया ।
VBSPU sity Name | Veer Bahadur Singh Purvanchal University, Jaunpur |
Courses Name | BA, Bsc, B.Com, B.Ed, MA M.Sc, M.Com, LL.B, LL.M |
VBSPU UG PG 1st, 2nd, 3rd Year Exam Date | 28th March to 1st June 2022 |
Purvanchal University Time Table 2022 Release Date | Available Now |
Article Category | University Time Table |
Status | Available Now |
Admit Card | One week before the exam |
Official Website | www.vbspu.ac.in |
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा निरस्त करने की सूचना परीक्षा केंद्रों को भेज दिया है ।
VBPSU B.A 2nd Year शिक्षाशास्त्र की परीक्षा कैंसिल 2022
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर जो कि आपकी परीक्षाएं हो रही है, अप्रैल माह से शुरू हो गई थी बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र अध्यक्ष के लापरवाही के कारण B.A द्वितीय वर्ष की शिक्षाशास्त्र के जो परीक्षा आज दिनांक 30/4 /2022 को द्वितीय पाली 2:30 से 5:30 बजे से निर्धारित बीए द्वितीय वर्ष शिक्षाशास्त्र विषय के द्वितीय प्रश्न पत्र ( प्रश्न पत्र कोड- 22/79) की परीक्षा कुछ कारणों से स्थगित की जाती है ।
VBSPU बीए द्वितीय वर्ष शिक्षाशास्त्र की परीक्षा कब होगी?
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर B.A. 2nd Year की शिक्षाशास्त्र की परीक्षा की नई तिथि कब घोषित होगी इसका अभी कोई भी अपडेट नहीं आया है । डॉ० संजीव ने बताया है कि Education का पेपर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गया है । शिक्षाशास्त्र के परीक्षा के लिए नई परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी ।
Google Search For VBSPU B.A 2nd Year Exam Education New Date
jncu. org click here
यदि आप वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर के छात्र है, और बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दे रहे हैं ,और आपका भी Subject शिक्षाशास्त्र है तो आप उसके नए परीक्षा की तिथि का वेट करिए । जैसे ही इसके बारे में कोई भी अपडेट आती है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जाएगा इसे लेकर या Exam से लेकर आपके मन में कोई भी डाउट हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं । I Hope यह आर्टिकल आप सभी छात्रों के लिए बहुत ही Helpful रही होगी , तो प्लीज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के जो भी आपके सहपाठी या मित्र होंगे , तो आप यह जानकारी उनको जरूर शेयर कीजिएगा ताकि उनको भी परीक्षा संबंधित सारी जानकारी बिना डाउट के मिल सके । Jncu Question Papers
|| धन्यवाद ||