बैक पेपर की परीक्षा 16 जनवरी से होगा | VBSPU Exam Update | CSJMU Exam Date 2023 | ba bsc bcom exam Date 2023

1) Kanpur University Exam 2023 CSJMU BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom 1st, 3rd Semester Exam Scheme, Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University csjmu.ac.in पर हुआ जारी
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर CHATRAPATI SHAHU JI MAHARAJ UNIVERSITY, KANPUR ( पूर्ववर्ती कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर ) (Formerly Kanpur University, Kanpur) Kalyanpur, Kanpur-208024 कल्यानपुर कानपुर – 208024
दिनांक : 30/12/2022
” एतद्द्वारा आदेशानुसार सत्र 2022-23 के एन०ई०पी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर एवं विश्वविद्यालय में पूर्व से संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.csjmu.ac.in” पर उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त परीक्षा कार्यक्रमानुसार दिनांक- 20 जनवरी, 2023 दिन शुक्रवार से प्रारम्भ कर सम्पन्न करायी जायेंगी।
सम्बन्धित महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्राचार्या से अनुरोध है कि उक्त परीक्षा कार्यक्रम से अपने-अपने महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं को अपने स्तर से सूचित कराने एवं उक्त परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि की दशा में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
Name of University | HATRAPATI SHAHU JI MAHARAJ UNIVERSITY, KANPUR |
Type of Exam | BA BSC BCOM 1sem Exam 2023 |
Examination Session | 2023 |
Kanpur university exam date PDF | 20 जनवरी 2023 Click Here |
संलग्नकः परीक्षा कार्यक्रम |
( अंजनी कुमार मिश्र) परीक्षा नियंत्रक
प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः
1. विशेष सचिव, उच्च शिक्षा उ०प्र० शासन, उच्च शिक्षा अनुभाग-1 लखनऊ को सादर सूचनार्थ प्रेषित ।
2. जिलाधिकारी – कानपुर नगर कानपुर देहात कन्नौज, फर्रुखाबाद औरैया, इटावा, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर।
3. प्राचार्य / प्राचार्या विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त
4. समस्त अधिकारीगण / प्रभारी कूट प्रकोष्ठ । महाविद्यालय ।
5. प्रभारी मीडिया को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
6. प्रभारी पी०एम०यू० सेल को इस आशय से प्रेषित कि उक्त कार्यालय ज्ञाप एवं परीक्षा कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के होम पेज पर अपलोड कराने के साथ साथ परीक्षा कार्यक्रम का सन्निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें।
7. निजी सचिव कुलपति, मा० कुलपति जी के
8. वैय० सहायक वित्त अधिकारी / कुलसचिव / परीक्षा नियंत्रक
9. जनसम्पर्क अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
10. गार्ड फाइल |
(दिनेश कुमार मौर्य) सहायक कुलसचिव (परीक्षा)
2) Dr Bhimrao Ambedkar University Exam 2023 DBRAU BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom 1st, 3rd Semester Exam Scheme, Ambedkar University @dbrau.org.in पर हुआ जारी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (पूर्ववर्तीः आगरा विश्वविद्यालय, आगरा) Dr Bhimrao Ambedkar University
संशोधित अधिसूचना
दिनांक: 03/01/2023
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष), परास्नातक (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष). बी०एड० ( प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) तथा एल०एल०बी० एवं बी०ए०एल०एल०बी० की पुर्नपरीक्षा / बैक पेपर / अंक सुधार परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिये अर्ह अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र पूरित करने की तिथि 05.01.2023 तक विस्तारित की जाती है। इस परीक्षा में वर्ष 2022 की स्नातक की (वार्षिक) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक विषय के एक प्रश्नपत्र तथा अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी दो विषयों के दो प्रश्नपत्र तथा परास्नातक, बी०एड० एल०एल०बी० एवं बी०ए०एल०एल०बी० में पूर्व नियमानुसार अर्ह अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पुर्नपरीक्षा आवेदन पत्र पूरित करने की अन्तिम तिथि 05.01.2023
Name of University | Dr Bhimrao Ambedkar University |
Type of Exam | Back paper imp Exam Form Date |
Examination Session | 2023 |
Kanpur university exam date PDF | 05 जनवरी 2023 Click Here |
परीक्षा नियंत्रक
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः
1. वित्त अधिकारी।
2. प्राचार्य / प्राचार्या, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय, डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा। 3. स्टाफ आफिसर, कुलपति कार्यालय को माननीय कुलपति जी / प्रति कुलपति जी के सूचनार्थ। 4. सहायक कुलसचिव, परीक्षा / गोपनीय
5. अधीक्षक, कुलसचिव कार्यालय |
6. सम्पादक, समस्त दैनिक समाचार पत्र आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल को इस अनुरोध के साथ कि कृपया उक्त महत्वपूर्ण सूचना को अपने सम्मानित दैनिक समाचार पत्र के सभी संस्करणों में विशेष स्थान देते हुए छात्रहित में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें।
7. अधिकृत एजेन्सी को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उक्त सूचना को समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों के लॉगिन आई०डी० एवं विश्वविद्यालय वेबसाइट पर आज ही अपलोड करते हुए परीक्षा फार्म भरवाना सुनिश्चित करें।
8. गार्ड फाइल।
3) सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, Siddharth University Back Paper Exam Date 2023
Website :www.suksn.edu.in, Email Id: [email protected]
सूचना
परीक्षा कार्यक्रम – 2022-23 ( विषम सेमेस्टर )
संचालित एतद्वारा समस्त सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि सत्र – 2022-23 की पूर्व से सी०बी०सी०एस) सेपर्णाली के अन्तर्गत स्नातक / परास्नातक स्तर के विषम सेमेस्टर संस्थागत / बैक पेपर / अंकसुधार की परीक्षाएं दिनांक 16-01-2023 से सुनिश्चित है। परीक्षा कार्यक्रम माननीय कुलपति जी के आदेशानुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।
विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.suksn.edu.in पर अवलोकित किया ज सकता है।
Name of University | Siddharth University |
Type of Exam | Back paper imp Exam Date 2023 |
Examination Session | 2023 |
Siddharth University Back Paper exam date PDF | 16 जनवरी 2023 Click Here |
संलग्नक-परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा नियंत्रक
दिनांक 24-12-2022 पत्रांक- 378// सि०वि०वि० / प0सा0 / 2022 प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
1. समस्त प्राचार्य / प्राचार्या, सम्बद्ध सि०वि०वि०क०सिद्धार्थनगर।
2. समस्त नोडल केन्द्र / परीक्षा केन्द्र, परीक्षा- 2022-23,
3. समस्त अधिष्ठाता / कुलानुशासक, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
4. वित्त अधिकारी / कुलसचिव, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
5 सहायक कुलसचिव (परीक्षा / गोपनीय), सिद्धार्थ वि०वि० क०, सिद्धार्थनगर।
6. समस्त प्रभारी / विभागाध्यक्ष विश्वविद्यालय परिसर ।
7. डॉ० अविनाश प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी / जनसम्पर्क अधिकारी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ।
8. निजी सचिव कुलपति को माननीय कुलपति जी के अवलोकनार्थ ।
9. प्रभारी कोडिंग सेल को इस आशय से प्रेषित कि कृपया उक्त सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं महाविद्यालयों के कालेज लॉगिन पर अपलोड कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
10. सम्बन्धित पत्रावली में संरक्षित हेतु ।
4) VBSPU Time Table 2022 Pdf & Exam Date BA BSc BCom MA, MSc, MCom 1st, 3rd Semester Exam Scheme, Purvanchal University exam time table out
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के समस्त विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि आप सभी लोगों की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है । परीक्षा 17 जनवरी 2023 से शुरू होगा जिनमें प्रथम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी BA BSC BCOM 2023पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है अभी तक आपने उसके पीडीएफ डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके आप पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं आपको बता दें कीवी के विद्यार्थियों का भी टाइम टेबल मिल जाएगा बहुत ही अच्छी तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे । VBSPU Jaunpur Universit
Name of University | VBSPU Jaunpur Universit |
Type of Exam | BA BSC BCOM 1st Sem Exam Date 2023 |
Examination Session | 2023 |
VBSPU Time Table 2023 PDF Download Here | 17 जनवरी 2023 { UG Click Here } & { PG Click Here } |
5) UPSSSC PET Result Date 2023 (लिक) CutOff Marks, Merit List
UPSSSC PET की परीक्षा 15 अक्टूबर 16 अक्टूबर 2022 को हुआ था जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 26.11 लाख से भी ज्यादा थी और आप सबको बता दें कि उसमें बहुत सारी दिक्कतें हमारी बहन है उसको भी परीक्षा में जाना था लेकिन वह परीक्षा नहीं दे सके उसका कहना था कि हड्डी टूटने से अगर बचाना है, तो दोबारा पेपर दे देंगे । जिसको देखते हुए UPSSSC PET के अधिकारी ने बताया है कि अब आप लोग अपने रिजल्ट की चिंता छोड़ दीजिए आप सब लोगों का परिणाम 15 जनवरी 2023 तक जारी कर दिया जाएगा तब तक आप लोग वेट करिए और रसगुल्ला खाए ।