JNCU 2023 Top 10 Merit List & Gold Medalist Student Name || BA BSc BCom MA MSC Mcom Gold Medalist Student first division PDF List

4.3/5 - (3 votes)

Jannayak University Gold Medalist student name list हो गया जारी JNCU TOP 10 की सूची में आने वाले विद्यार्थियों का नाम आ चुका है इसे आपकी लेख के माध्यम से जान पाएंगे ।  गोल्ड मेडल से सम्मानित विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई है जिसे आप अच्छी तरीके से पढ़ कर ही जाइएगा । JNCU Gold Medal list 2023  विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम आया है जिनमें BA BSc BCom ma MSc mcom  के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हैं जिन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा । इन्होंने परीक्षा में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करके top 10 की सूची में आए और उनका लिस्ट में नाम आ गया है ।

JNCU Gold Medal की लिस्ट में नाम कैसे आता है ।

जिन भी विद्यार्थी का सबसे अधिक नंबर परीक्षा में आया रहता है उन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल किया टॉप टेन की सूची में रखा जाता है । विद्यार्थी पेपर और ना ही इंप्रूवमेंट भरे हैं यह अपना पहले अटेंड में अधिक नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची दी गई है

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

पत्रांक- जे०एन०सी०यू० / सा०प्र० / 3149 / 2022 दिनांक: 20 दिसम्बर, 2022 संशोधित

प्रेस विज्ञप्ति

एतद्द्वारा विश्वविद्यालय के पत्र संख्या: जे०एन०सी०यू० / सा०प्र० / 3134 / 2022, दिनांक: 18 दिसम्बर, 2022 द्वारा दिनांक: 09 जनवरी, 2023 को आयोजित विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षान्त समारोह में सत्र 2021-22 में वर्ष / विषयवार प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप–10 विद्यार्थियों एवं तदनुसार निर्मित गोल्ड मेडलिस्ट छात्र/छात्राओं की सूची

विश्वविद्यालय वेबसाइट www.jncu.ac.in पर अपलोड की गयी थी ।

तत्क्रम में सूच्य है कि उक्त सूची में टंकण त्रुटिवश कतिपय कमियाँ रह गयी थीं, जिन्हे संशोधित करने के साथ बी०पी०एड० पाठ्यक्रम को सम्मिलित करते हुए पुनः वेबसाइट www.jncu.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है। । उपरोक्त दोनों सूचियों पर यदि किसी विद्यार्थी को कोई आपत्ति है, तो वह अपना आवेदन पत्र सुसंगत प्रमाण सहित दिनांक: 23 दिसम्बर, 2022 तक प्रत्येक दशा में विश्वविद्यालय के ई-मेल [email protected] पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उसके पश्चात् प्राप्त होने वाला कोई आवेदन पत्र/शिकायती पत्र स्वीकार्य नहीं होगा और सूचियों को अन्तिम रूप दे दिया जायेगा।

Name of University Jannayak University Ballia 
Type News JNCU Gold Medal list 2023 
 Gold Medal Session  2023
Location Ballia Jannayak University
JNCU Gold Medal list & TOP 10 की सूची 2023 PDF Click Here

टिप्पणी- संलग्न सूचियों में नियमानुसार प्रथम प्रयास से सम्बन्धित केवल नियमित छात्र/छात्राओं को ही सम्मिलित किया गया है। इसमें बैक पेपर / श्रेणी सुधार / भूतपूर्व छात्र / छात्राएँ सम्मिलित नहीं हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि प्रकाशित सूची में एम०एस – सी० (कृषि) – कृषि अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी पाठ्यक्रम की सूची सम्मिलित नहीं है, जिसे शीघ्र ही विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा ।

प्रतिलिपिः– निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः

  1. माननीय कुलपति जी ।
  2.  वित्त अधिकारी जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया ।
  3. समस्त प्राचार्य / प्राचार्या, सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सूची को परिचालित कराने का कष्ट करें।
  4. जनसम्पर्क अधिकारी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया JNCU Gold Medal list 2023 को इस आशय से प्रेषित कि समस्त समाचार पत्रों में जनहित में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें।
  5. प्रभारी वेबसाईट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने एवं कालेज लागिन में सम्प्रेषण हेतु।
  6. सम्बन्धित पत्रावली ।

JNCU 2023 Top 10 Merit List & Gold Medalist Student Name

JNCU Gold Medal list 2023

2) जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia

पत्रांक-जे०एन०सी०यू० / सा0प्र0 / 3/41/2022

दिनांक: 19 दिसम्बर, 2022

सूचना

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया का चत्तुर्थ दीक्षान्त समारोह 9 जनवरी, 2022 को होना प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय के उक्त दीक्षान्त समारोह हेतु विद्यार्थियों को दिये जाने वाले स्वर्ण पदक के निर्माण/आपूर्ति में संलग्न फर्मों से कोटेशन दिनांक: 25 दिसम्बर, 2022 तक आमंत्रित किये जाते हैं। स्वर्ण पदक 20 ग्राम चाँदी (80% टंच) मय गोल्ड पॉलिस लैटर वर्क, कवर पैंकिग एंव रिबन के साथ होगा। जो फर्म मेडल निर्माण / आपूर्ति में इच्छुक हों, वे दिनांक: 25 दिसम्बर, 2022 तक नमूना एवं दर सहित कोटेशन कुलसचिव कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। लिफाफे पर स्पष्ट रूप से “स्वर्ण पदक हेतु कोटेशन” लिखा होना चाहिए। मेडल का गत वर्ष का नमूना कुलसचिव, कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में देखा जा सकता है। Exan 

JNCU 2022 Top 10 Merit List & Gold  old hain

(एस०एल० पाल) कुलसचिव

प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषतः

  1. माननीय कुलपति जी ।
  2.  वित्त अधिकारी ।
  3. प्रभारी, वेबसाइट को वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु प्रेषित ।

 

JNCU 2023 Gold Medalist Notice

JNCU 2023 Top 10 Merit List & Gold Medalist notice

3) विश्वविद्यालय का चत्तुर्थ दीक्षान्त समारोह 09 जनवरी, 2023 को प्रस्तावित है। दीक्षान्त समारोह हेतु उत्तरीय एवं पगड़ी आपूर्ति हेतु दिनांक: 25 दिसम्बर, 2022 की सायं 05:00 बजे तक इच्छुक एवं सम्बन्धित फर्मों से कोटेशन आमंत्रित किये जाते हैं। कोटेशन में उत्तरीय एवं पगड़ी की दरें (समस्त व्ययो के साथ) अंकित होनी चाहिये । गत वर्ष की पगड़ी एवं उत्तरीय का नमूना किसी भी कार्य दिवस में कुलसचिव कार्यालय में देखा जा सकता है।

UP Scholarship New Status 2022-23 Check

(एस०एल० पाल) कुलसचिव

प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषितः1. माननीय कुलपति जी । 2. वित्त अधिकरी । 3. प्रभारी, वेबसाइट को वेबसाइट पर अपलोड कराने हेतु प्रेषित ।

कुलसचिव

पता: – शहीद स्मारक, निकट सुरहा ताल, जिला- बलिया, उoप्रo पिन कोड:- 277001 Address:-Saheed Smarak, Near Surha Taal, Dist-Ballia, U.P. Pin Code-277001 Website:-www.jncu.ac.in E-mail :- [email protected]

 

JNCU TOP 10 Gold Medal कब मिलेगा ?

9 जनवरी 2023 को जननायक यूनिवर्सिटी की चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा ।

अपना नाम गोल्ड मेडल में कैसे लाएं ?

अगर आप भी चाहते हैं कि आपको top 10 की सूची में आपको जगह मिले तो आपको अधिक से अधिक नंबर लाना होगा और सभी विद्यार्थियों से ऊपर रहना होगा तभी आप को गोल्ड मेडल सम्मानित किया जाएगा ।

जननायक यूनिवर्सिटी चतुर्थ दीक्षांत समारोह कब है ?

जननायक यूनिवर्सिटी बलिया चतुर्थ दीक्षांत समारोह 9 जनवरी 2023 को होगा ।

Leave a Comment