छात्रों की सूची, गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टॉप की सूची में अंकित छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में सम्मिलित कराने के संबंध में
नमस्कार दोस्तों मैं शुभम तिवारी आज आपको जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय होने वाले दीक्षांत समारोह और उन विद्यार्थियों के बारे में बताऊंगा जो की टॉप टेन की सूची में शामिल है ।
उम्मीद करूंगा कि आप हमारी इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पड़ेंगे मुझे बहुत ही खुशी होगी 18 जनवरी 2022 को JNCU नोटिस में विद्यार्थियों का लिस्ट जारी किया गया है जिनमें बहुत ही अच्छा नंबर लाए हैं और वह उचित श्रेणी में शामिल हुए हैं ।
उनके बारे में जननायक यूनिवर्सिटी ने यह कहा है कि 24 जनवरी 2022 को दिन में 12:00 विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia दिनांक: 16 जनवरी, 2022
पत्रांक-जे०एन०सी०यू०/सा0प्र0/194/2022 सेवा में,
प्राचार्य/प्राचार्या,
समस्त महाविद्यालय, सम्बद्ध जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया।
विषयः-गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता एवं टाप-10 की सूची में अंकित छात्र/छात्राओं को दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित कराने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया अवगत ही होंगे कि दिनांक: 24 जनवरी, 2022 को दिन में 12:00 बजे विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षान्त समारोह गंगा बहुउद्देशीय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर, बलिया में आयोजित किया गया है। दीक्षान्त समारोह में भाग लेने हेतु आपके महाविद्यालय के गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता छात्र/छात्राओं एवं टाप-10 छात्र/छात्राओं की सूची इस आशय से संलग्न कर प्रेषित की जा रही है कि सूची में उल्लिखित छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करें कि वे दीक्षान्त समारोह में भाग लेने से पूर्व दिनांकः 19, 20, एवं 21 जनवरी, 2022 को 12:00 बजे से 04:00 बजे तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से अपनी उपाधि एवं रु0-350/- उत्तरीय एवं पगडी हेतु निर्धारित शुल्क (काशन मनी), एक फोटो, चतुर्थ सेमेस्टर के अंकपत्र की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित हों। दीक्षान्त समारोह के उपरान्त उत्तरीय एवं पगड़ी वापस करने पर रु0-250/- वापस कर दिया जायेगा।
Ballia Top Rank Gold Medalist Student List
यह भी सुनिश्चित करने का कष्ट करें कि संलग्न सूची में अंकित आपके महाविद्यालय के छात्र/छात्रा दिनांक: 22 जनवरी, 2022 के दीक्षान्त समारोह पूर्वाभ्यास में मध्याह्न 12:00 बजे तथा में दिनांक: 24 जनवरी, 2022 को दिन में 12:00 बजे होने वाले दीक्षान्त समारोह से डेढ़ घण्टा पूर्व अर्थात 10:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। छात्र/छात्रा अपने साथ कोई सामान(हेलमेट, हथियार,फोन,कैमरा आदि) न लायें।
संलग्नक-यथोक्त।
भवदीय
(एस0 एल पाल)
कुलसचिव प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः
- माननीय कुलपति जी। 02. जनसूचना अधिकारी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय । अपलोड
- प्रभारी वेबसाइट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लाग-इन पर करने हेतु।
कुलसचिव
पता:-शहीद स्मारक, निकट सुरहा ताल, जिला-बलिया, उ0प्र0 पिन कोड:-277001 Address:- Saheed Smarak, Near Surha Taal, Dist-Ballia, U.P. Pin Code-277001 Website:-www.jncu.ac.in E-mail :- [email protected]
इस नोटिस को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरीके से ज्ञात हो गया होगा कि आपको कैसे जाना है और आपकी उपस्थिति कितने बजे तक होनी है मैंने सारी बातों को लिख दिया है अगर आपको उससे भी समझ में नहीं आता है तो आप हमारे CarrySomo चैनल पर जाकर के बहुत ही आसानी से देख सकते हैं यहां पर आपको शिक्षा जगत की यूनिवर्सिटी की तमाम छोटी बड़ी खबरों को सबसे पहले दिखाया जाता है ।
हालांकि इस नोटिस को पढ़ने के बाद आपको सारी बातें स्पष्ट हो गई होंगी अगर नहीं भी होती है तो आपको चैनल पर जा करके अपनी सारी बातों को क्लियर कर लेना है इसमें मुख्य 3 पॉइंट है और उन तीनों पॉइंट को बहुत ही कम शब्दों में मैं आपको समझा देता हूं
Name of the University | Jananayak Chandrashekhar University (JNCU) |
Located in | Ballia, Uttar Pradesh state |
Official Website | www.jncu.ac.in |
Course Offered | BA, BSC, BCom, BCA |
Exam Organised for | First, Second & Final Year |
Semester Exam Dates | FAB/MAR |
Category | Exam Date |
Academic Year | 2020-2021 |
JNCU BALLIA Top Rank Gold Medalist Student List
UP Scholarship Suspected List
Category | Suspected List |
General | Click Here |
SC/ST/PH | Click Here |
OBC/EWS | Click Here |
All Candidates | Click Here |
- 24 जनवरी 2022 को दीक्षांत समारोह होगा 12:00 से सभी विद्यार्थियों को उपस्थित होना है।
- 19 20 एवं 21 जनवरी 2022 को 12:00 बजे से लेकर के 4:00 बजे तक यूनिवर्सिटी जाना है ₹350 लेकर आपको यूनिफॉर्म मिलेगा और जब आप यूनिफॉर्म को वापस करेंगे तो आपको ₹250 दे दिए जाएंगे।
- 22 जनवरी को भी आपको जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय जाना होगा जहां पर आपको रिवीजन कराया जाएगा।
- 24 जनवरी 2022 को 10:00 बजे तक सारे विद्यार्थी को उपस्थित हो जाना है जिनका नाम सूची में है।
2 thoughts on “Jananayak Chandrashekhar University, Ballia Top Rank Gold Medalist Student List”