JNCU BA BSC BCOM Compulsory Human Values and Environmental Studies MCQ pdf in Hindi 500+ Question

4.4/5 - (126 votes)

JNCU Compulsory Exam Question Papers pdf आपको यह pdf आपके सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसमें जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की वोकेशनल परीक्षा में पूछे जाने वाले ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में मैं बताऊंगा जिसे आप लोगों पर तैयार कर लेते हैं तो आप अधिक से अधिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं ।

JNCU B.A. / B.SC. / B.COM Compulsory Human Values and Environmental Studies 2024

आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की परीक्षा 2024 को शुरू हो रही है । जिसमें BA के सभी विद्यार्थियों का JNCU BA 3rd Sem Compulsory परीक्षा 2024 को होगी जिसमें आपको मानवीय मूल्य और पर्यावरण अध्ययन (Human Values and Environmental Studies) के बारे में पूछा जाएगा ।

जिसका मैं आपको महत्वपूर्ण प्रश्नों का 200+ PDF नीचे दे दिया हूं आप उसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर Human Values and Environmental Studies Question Paper 2024

BA 3rd Sem Co Curricular Human Value and Environment studies Compulsory की तैयारी मेरे साथ Live | BA BSc BCom Compulsory MCQ Paper in Hindi PDF 

आपको हम इस पीडीएफ के माध्यम से यह बताने का प्रयास करेंगे कि आपकी अगर परीक्षा कंपलसरी की है तैयारी जरूर करें। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पूछे जाने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न जिसे आपको एक बार जरूर याद कर लेना चाहिए आपके परीक्षा में जरूर पूछा जाएगा। मानवीय मूल्य पर्यावरण अध्ययन के बारे में आपको बताया गया है जिसे आप लोग अवश्य याद करें।

1. पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.

(A) 05 जून

(B) 26 अक्टूबर

(C) 22 अप्रैल

(D) 05 सितम्बर।

सही उत्तर हैं :- (C)

JNCU Compulsory BA 3rd Sem Co Curricular Human Value and Environment studies PDF In हिंदी

2. मरकरी तथा लेड कारक हैं-

(A) ध्वनि प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) जल प्रदूषण

(D) भूमि संदूषण।

उत्तर- (C)

3. संयुक्त राष्ट्र संपोषी विकास सम्मेलन को कहा जाता है-

(A) रियो 2013

(B) रियो 2012

(C) रियो 2011

(D) रियो 2010

सही उत्तर हैं :- (B)

4. रियो शिखर सम्मेलन 1992 की कार्यसूची ’21’ सम्बन्धित है-

(A) संपोषी विकास

(B) प्रदूषक कारक सिद्धान्त

(C) पर्यावरण शिक्षा

(D) ओजोन स्तर का संरक्षण।

सही उत्तर हैं :- (A)

 

5. भारत में संपोषी विकास प्रतिवेदन-2020 का क्रम क्या है?

(A) 105वाँ

(B) 109वाँ

(C) 115वाँ

(D) 117वाँ

सही उत्तर हैं :- (D)

JNCU Compulsory BSC Human Values and Environmental Studies PDF In हिंदी

10. अक्षय ऊर्जा स्रोत के रूप में हो सकता है-

(A) प्राकृतिक गैस

(B) कोयला

(C) सूर्य

(D) पेट्रोल।

सही उत्तर हैं :- (C)

11. भारत का सौर ऊर्जा चालित हवाई अड्डा है-

(A) बैंगलोर

(B) कोचीन

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई।

सही उत्तर हैं :- (B)

12. संपोषी कृषि के तत्व है-

(A) परमाकल्चर

(B) एग्रोफॉरेस्ट्री

(C) मिक्स फार्मिंग

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

13. अजैविक तत्व है

(A) पक्षी

(B) सूर्य किरण

(C) वन

(D)  जीव जंतु

सही उत्तर हैं :- (B)

14. वैश्विक तापन का प्रभाव है

(A) वनोन्मूलन

(B) समुद्र तल में वृद्धि

(C) अपशिष्ट निर्माण

(D) प्रदूषण में तीव्र वृद्धि।

सही उत्तर हैं :- (B)

15. ओजोन स्तर पाया जाता है

(A) क्षोभमण्डल में

(B) बर्डिमण्डल में

(C) समताप मण्डल में

(D) मध्यमण्डल में।

सही उत्तर हैं :- (C)

17. पर्यावरण शिक्षा है

(A) औपचारिक शिक्षा

(B) अनौपचारिक शिक्षा

(C) निरौपचारिक शिक्षा

(D) औपचारिक व निरोपचारिक शिक्षा।

सही उत्तर हैं :- (D)

18. पर्यावरण शिक्षा का लक्ष्य है-

(A) स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना

(B) पर्यावरणीय अनुकूल व्यवहार का शिक्षण

(C) स्वस्थ पर्यावरण का अधिगम करना

(D) हवादार वातावरण का निर्माण करना।

सही उत्तर हैं :- (B)

BA 3rd Sem Co Curricular Human Value and Environment studies

19. मानवीय क्रियाएँ प्रभावित नहीं करती हैं-

(A) पारिस्थितिकी सन्तुलन

(B) भूजल अवरोध

(C) वन आच्छादन

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :- (D)

20. पर्यावरण शिक्षा आवश्यक है.

(A) प्राथमिक स्तर की शिक्षा हेतु

(B) माध्यमिक स्तर की शिक्षा हेतु

(C) उच्चतर स्तर की शिक्षा हेतु

(D) सभी स्तर की शिक्षा हेतु ।

सही उत्तर हैं :- (D)

 

21. पर्यावरण शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए-

 

(A) पर्यावरणीय सूचना

(B) पर्यावरणीय समझ

(C) पर्यावरणीय संचेतना

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :-(C)

 

22. छाया वास वाले पौधे कहलाते हैं-

(A) हेलियोफाइट्स

(B) सैमोफाइट्स

(C) सियोफाइट्स

(D) शैडीफाइट्स।

सही उत्तर हैं :- (C)

 

23. पर्यावरण रखता है-

(A) जैविकीय कारक

(B) अजैवकीय कारक

(C) ‘अ’ तथा ‘ब’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :- (C)

 

24. पर्यावरण शिक्षा की पाठ्यचर्या है-

(A) अद्वितीय अनुशासनात्मक

(B) द्विअनुशासनात्मक

(C) बहुअनुशासनात्मक

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

 

25. किसी जीवधारी के जीवन हेतु प्राकृतिक स्थान होता है.

(A) निचे

(B) आदत

(C) वास

(D) घर।

सही उत्तर हैं :- (C)

 

26. इनवायरमेण्ट शब्द का अभिप्राय है-

(A) एनवार्यन

(B) ओइकोस

(C) इनसर्कल

(D) फोकस।

 

सही उत्तर हैं :- (A)

 

27. इनवायरमेण्ट शब्द निकला है-

(A) ग्रीक शब्द से

(B) लैटिन शब्द से

(C) फ्रेंच शब्द से

(D) रोमन शब्द से।

सही उत्तर हैं :- (C)

28. आधुनिक कृषि बुरी तरह प्रभावित है

(A) वायु प्रदूषण द्वारा –

(B) मृदा प्रदूषण द्वारा

(C) जल प्रदूषण द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

29. निम्नलिखित में एक मानव निर्मित पारिस्थितिकी तन्त्र है-

(A) हरबेरियम

(B) एक्वैरियम

(C) सेल कल्चर

(D) वन।

सही उत्तर हैं :- (D)

30. टेन्सले द्वारा प्रतिपादित पद है-

(A) पारिस्थितिकी विज्ञान

(B) पारिस्थितिकी तन्त्र

(C) निचे

(D) उत्तराधिकार (सक्सन)।

सही उत्तर हैं :- (B)

31. सांस्कृतिक पर्यावरण में सम्मिलित है-

(A) प्राकृतिक पर्यावरण

(B) भौतिक पर्यावरण

(C) अभीतिक पर्यावरण

(D) ‘ब’ तथा ‘स’ दोनों।

सही उत्तर हैं :- (D)

32. जीवों का घनत्व सम्बन्धित है-

(A) अकारिकी अनुकूलन से

(B) शारीरिक क्रियात्मक अनुकूलन से

(C) व्यवहार प्रतिमान से

(D) सामुदायिक सम्बन्ध से।

सही उत्तर हैं :- (A)

33. किसी एक क्षेत्र तक सीमित प्रजातियां कहलाती है–

(A) लुप्तप्राय प्रजाति

(B) स्थानिक प्रजाति

(C) एज प्रजाति

(D) की स्टोन प्रजाति

सही उत्तर हैं :- (B)

34. निम्नलिखित में एक जलवायवी कारक है

(A) आर्द्रता

(B) तापमान

(C) मृदा

(D) ‘अ’ तथा ‘व’ दोनों।

सही उत्तर हैं :- (D)

35. पारिस्थितिकी पद प्रस्तावित किया था

(A) ओडम

(B) हेकल

(C) टेन्सले

(D) पी.डी. शर्मा।

सही उत्तर हैं :- (B)

36. जीवमण्डल सम्मिलित करता है

(A) तालाब

(B) वन

(C) खेत

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

53. हरित गृह गैस नहीं है

(A) SO2

(B) CO2

(C) CH4

(D) N2.

सही उत्तर हैं :- (D)

54. जल का प्राथमिक स्रोत है

(A) नदी

(B) समुद्र

(C) वर्षा

(D) भूजल।

सही उत्तर हैं :-(C)

JNCU Compulsory BCOM Human Values and Environmental Studies PDF In हिंदी

55. जल प्रदूषण की पहचान की जा सकती है

 

(A) पीएच स्तर द्वारा

(B) बीओडी द्वारा

(C) ‘अ’ तथा ‘ब’ दोनों द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :- (C)

56. संपोषी विकास शब्द का अस्तित्व किस वर्ष आया?

(A) 1975

(B) 1980

(C) 1987

(D) 1990.

सही उत्तर हैं :- (C)

57. शब्द भूस्खलन को बदला जा सकता है

(A) कमी से

(B) शीर्ष मिट्टी को हटाने से

(C) पुनःस्थापन से

(D) पूर्वावस्था प्राप्ति से।

सही उत्तर हैं :- (D)

58. संपोषी विज्ञान संपोषी विकास और………का अध्ययन करता है।

(A) पर्यावरण विज्ञान

(B) सामान्य विज्ञान

(C) भूविज्ञान

(D) सामाजिक विज्ञान।

सही उत्तर हैं :- (A)

59. संयुक्त राष्ट्र की संपोषी विकास लक्ष्य की संख्या है

(A) 15

(B) 16

(C) 17

(D) 18

सही उत्तर हैं :- (C)

60. संपोषी विकास के तीन पक्ष हो सकते हैं-

(A) पर्यावरण, अर्थ तथा समाज

(B) पर्यवरण, अर्थ तथा समानता

(C) पर्यावरण, पारिस्थितिकी व समाज

(D) पर्यावरण, अर्थ तथा पारिस्थितिकी

सही उत्तर हैं :- (C)

61. निम्नलिखित में एक गैर-परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है

(A) ज्वार-भाटा ऊर्जा

(B) कोयला ऊर्जा

(C) पेट्रोलियम

(D) लकड़ी।

सही उत्तर हैं :- (A)

 

62. शैवाल को वर्गीकृत किया जा सकता है-

(A) प्राथमिक उपभोक्ता

(B) द्वितीयक उपभोक्ता

(C) उत्पादक

(D) अपघटक।

सही उत्तर हैं :- (C)

63. जलीय पारिस्थितिक तन्त्र है-

(A) तालाब

(B) नदी

(C) समुद्र

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

 

64. पेट्रोपौधों का कुल / परिवार है-

(A) यूफारविएसी

(B) एस्क्लेपीडेसी

(C) एपोसायनेसी

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

 

65. बायोगैस संयन्त्र उपयोग करता है-

(A) गाय का गोबर

(B) रसोई के कचरे

(C) ‘अ’ तथा ‘ब’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :-(C)

 

66. अजैवकीय घटक हो सकता है-

(A) ह्यूमस

(B) नदी

(C) पौधे

(D) प्रियॉन

 

सही उत्तर हैं :- (A)

 

67. अपघटक को कहा जाता है-

(A) गुरू उपभोक्ता

(B) भक्षपोषी

(C) मृतपोषी

(D) चरम उपभोक्ता ।

सही उत्तर हैं :- (C)

68. पारिस्थितिक तन्त्र की जीवन्तता निर्भर करती है-

(A) उत्पादको पर

(B) प्राथमिक उपभोओं पर

(C) द्वितयक उपभोक्ताओं पर

(D) पारिस्थितिकीय अनुक्रमण पर

सही उत्तर हैं :- (D)

BA BSC BCOM Compulsory Human Values and Environmental Studies in Hindi PDF 2023

 

BA Human Values and Environmental Studies MCQ pdf in Hindi  For   Paid One Click Pdf Here
GPay-812724,3079
BSC Human Values and Environmental Studies MCQ pdf in Hindi   For Paid One Click Pdf Here
812,7243079
Bcom Human Values and Environmental Studies MCQ pdf in Hindi    For     Paid One Click Pdf Here
8127,243079

Free User- कोई विद्यार्थी अगर फ्री में लेना चाहता है, तो वह क्लिक हियर पर क्लिक करेगाऔर उसे एक वेबसाइट से लेकर दूसरे वेबसाइट पर भेजा जाएगा जिसमें आपको 10 से 15 मिनट समय लग सकते हैं।

Paid User- अगर कोई पेड़ लेना चाहता है तो उस विद्यार्थी को केवल 25 Rs देना होगा वह तुरंत उसके व्हाट्सएप पर चला जाएगा

69. प्राथमिक अनुक्रमण किसके वास से प्रदर्शित होता है?

(A) वनस्पति के

(B) उपभोक्ता के

(C) अपघटक के

(D) द्वितीयक उपभोक्ता के।

सही उत्तर हैं :- (A)

JNCU Practical Viva Questions in hindi 2022 | Jannayak University प्रायोगिक परीक्षा Date

70. विभिन्न पोषक स्तरों में जीवित पदार्थ की मात्रा कहलाती है-

(A) जैवभार

(B) अप्रगामी फसल इनमें से कोई नहीं।

(C) ‘अ’ तथा ‘व’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :- (A)

71. लघु जीवों की मृत कार्बनिक तत्वों पर आधारित खाद्य श्रृंखला कहलाती है-

(A) चारण श्रृंखला

(B) अपरद श्रृंखला

(C) खाद्य जाल

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :- (B)

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया BA BSC BCOM Compulsory Human Values and Environmental Studies MCQ pdf in Hindi 150 + Question

72. ऊर्जा का पिरामिड सदैव होता है-

(A) उल्टा

(B) सीधा

(C) ऊर्ध्वाधर

(D) स्थिर।

सही उत्तर हैं :- (B)

 

73. जलीय पारिस्थितिक तत्व के जैवभार का पिरामिड होता है-

(A) उल्टा

(B) सीधा

(C) क्षैतिज

(D) ऊर्ध्वाधर

सही उत्तर हैं :- (A)

 

74. मानसूनी क्षेत्र में पाए जाने वाले पौधे कहलाते हैं–

(A) जलोद्भिद

(B) मरुद्भिद

(C) ट्रोपोफाइट्स

(D) इनमें से कोई नहीं।

सही उत्तर हैं :- (A)

BA 3rd Sem Co Curricular Human Value and Environment studies Paper kaha milega 

80. वायु प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है-

(A) पौधे

(B) जन्तु

(C) लाइके

(D) शैवाल।

सही उत्तर हैं :-(C)

81. बी.ओ.डी. का पूर्ण रूप है-

(A) बायोटिक ऑक्सीजन डिमाण्ड

(B) बायोलॉजिकल ऑक्सीडेशन डिमाण्ड

(C) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड

(D) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड

सही उत्तर हैं :- (C)

82. मिनिमाटा बीमारी का कारक है-

(A लेड

(B) टिन

(C) स्टैनस

(D) मरकरी।

सही उत्तर हैं :- (D)

83. प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक है-

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) जन्तु

(C) पौधे

(D) मनुष्य

सही उत्तर हैं :- (D)

84. शोर प्रायः मापा जाता है

(A) बेल में

(B) डेसीबेल में

(C) हर्ट्ज में

(D) आवाज में।

सही उत्तर हैं :- (B)

85. सीएनजी का पूर्ण रूप है-

(A) कम्बाइण्ड नेचुरल गैसोलीन

 

(B) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैसोलीन

(C) कम्बाइण्ड नेचुरल गैस

(D) म्प्रेस्ड नेचुरल गैस

 

सही उत्तर हैं :- (D)

86. क्लोरोफ्लोरोकार्बन प्रयुक्त होते हैं-

(A)परफ्यूम्स में

(B) रेफ्रिजरेटर्स में

(C) वातानुकूलित में

 

(D) उपर्युक्त सभी में

सही उत्तर हैं :- (D)

JNCU Compulsory BED Human Values and Environmental Studies PDF In हिंदी

87. जल प्रदूषण का प्रायः कारण है-

 

(A) चीनी मिल

 

(B) ईंट चिमनी

 

(C) ऑटोमोबाइल्स

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं :- (D)

88. सी.एन.जी. है-

(A) प्रोपेन

JNCU Compulsory PDF In हिंदी

(B) मीथेन

(C) ईथेन

(D) ब्यूटेन।

 

सही उत्र हैं :- (B)

95. कोयला है-

(A) चट्टानों का कायान्तरण

(B) वनस्पतियों का कायान्तरण

(C) रेत का कायान्तरण

(D) जन्तुओं का कायान्तरण।

सही उत्तर हैं- (B)

96. कोयले का सर्वाधिक भण्डार है-

(A) रूस

(B) सं.रा. अमेरिका

(C) चीन

(D) पश्चिमी जर्मनी ।

सही उत्तर हैं- (B)

97. केन्द्रीय अन्तः भू फिशरीज अनुसन्धान संस्थान स्थित है-

(A) हुगली में

(B) मुम्बई में

(C) कोलकाता में

(D) चेन्नई में।

सही उत्तर हैं- (C)

98. निम्नलिखित में एक खरीफ फसल का उदाहरण है

(A) मक्का

(B) चन

(C) सरसों

(D) उपर्युक्त सभी।

सही उत्तर हैं- (A)

JNCU B.A Compulsory Human Values and Environmental MCQ Pdf In Hindi

अगर आप भी B.A. / B.SC. / B.COM और 3rd Sem में पढ़ रहे हैं, तो आपकी परीक्षा 12 /02/ 2024 को होगी जिसमें विद्यार्थियों से यह पूछा जाएगा कि मानवीय मूल्य और अध्ययन क्या है जिसके लिए विद्यार्थियों से 60 से भी ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाएंगे इसे आपको उसका सही आंसर देना है।

कंपलसरी से पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब आपको मिल जाएगा तो आप अगर विद्यार्थी हैं तो इसे एक बार अवश्य देखें।

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने का प्रयास किया है कि मा मानवीय मूल्य और पर्यावरण अध्ययन का क्यों क्वेश्चन दिया हूं।

youtube Channel Nmae- CarrySomon Number- 8127243079

तैयारी करने से पहले इसे एक बार जरूर पढ़े।

नोट-  ऊपर दिए गए सभी प्रश्न पत्र हमारे द्वारा तैयार किया गया है। यह किसी भी यूनिवर्सिटी का क्वेश्चन पेपर नहीं है। हमने एक प्रारूप तैयार किया है। जिससे कि अगर कोई विद्यार्थी तैयारी कर लेता है तो उसे परीक्षा में सफलता मिल सकती है। होम साइंस से जुड़े प्रश्न पत्रों को जो की परीक्षा में पूछे जाते हैं उसी तरीके से हम ने तैयार किया है।

www.jncu.org

आप इसकी तैयारी अपने रिस्क पर करिएगा, अपने अध्यापक से भी इसकी जांच जरूर कराएगा। यह प्रश्न पत्र बहुत से पेपरों में पूछे गए हैं इसलिए हमने आपको दिया है।

अगर इसमें किसी प्रकार की भी गलती होती है तो आप हमें ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करके बता सकते हैं।

Leave a Comment