JNCU विषम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा अंतिम तिथि घोषित

Rate this post

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालय को यह सूचित किया जाता है कि । 23 दिसंबर 2023 तक आप अपने महाविद्यालयों के विषम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षाओं को जल्द से जल्द संपन्न कर लिया जाए जिस अंतिम तारीख 23 दिसंबर है ।

JNCU BA BSc BCom odd Semester प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगा ?

जननायक चंद्रशेखर के वह विद्यार्थी जो बीए बीएससी बीकॉम के 1st सेमेस्टर 3rd सेमेस्टर 5th सेमेस्टर में अपनी परीक्षाएं अगर देनी है । तो उन्हें प्रैक्टिकल की परीक्षाएं अवश्य देनी होगी जिसकी परीक्षा की तिथि यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषित कर दिया गया है और कहा गया है कि वह 23 दिसंबर तक अपने 1st semester 3rd semester 5th semester की समस्त विद्यार्थियों का प्रायोगिक मौखिक परीक्षा संपन्न जल्द संपन्न करले।

JNCU MA MSC MCOM Odd Semester प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगा ? 

जिन भी विद्यार्थी ने एमए एमएससी एमकॉम की परीक्षाएं देनी है और वह प्रैक्टिकल की परीक्षा अभी तक नहीं दिए हैं तो जल्द से जल्द अपने महाविद्यालयों पर संपर्क करें । जननायक यूनिवर्सिटी ने यह नोटिस जारी करते हुए बता दिया है कि महाविद्यालयों को 23 दिसंबर तक अपनी प्रैक्टिकल मौखिक परीक्षाएं संपन्न कर लें । अगर कोई विद्यार्थी पॉलिटिकल साइंस में है और हमारे करेजा है। तो जल्द से अपना प्रैक्टिकल परीक्षा दे ले ।

और नीचे दिए गए चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के नोटिस को भी अवश्य आप ध्यान दें….

JNCU Practical Exam Time Table 2023

प्रैक्टिकल की परीक्षाएं कैसे होती है कब होती हैं इसके बारे में अगर अधिक जानकारी चाहिए तो हम आपको एक लेख का लिंक दे देते हैं जिस पर जाकर आप देख सकते हैं और आप अपने प्रैक्टिकल की भी तैयारी कर सकते हैं । या आपको परीक्षा में अधिक नंबर लाने में भी बहुत कारीगर साबित होगा । जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया

यूनिवर्सिटी की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट जाए तो क्या करें ?

हालांकि जननायक यूनिवर्सिटी में अगर प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट जाती है तो विद्यार्थियों को एक मौका दिया जाता है इससे कि वह अपनी प्रैक्टिकल की परीक्षा कंप्लीट कर ले इसके बारे में अधिक जानकारी में यहां पर दिया हूं जिस पर जाकर आपको सही जानकारी मिल जाएगी और आप प्रेक्टिकल अगर छूट जाए तो आप इस चीज को भी देख..

पत्रांक-जे0एन0सी0यू0 / सा0प्र0 // 5850 ,/ 2023 … दिनांकल। दिसम्बर, 2023

सेवा में, [शीर्ष प्राथमिक प्राथमिकता / समयबद्ध |

निदेशक शैक्षणिक, 02. प्राचार्य // प्राचार्या,

विश्वविद्यालय परिसर। सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय,

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय,

बलिया।

UG PG Practical Exam Time Table 2022 ,BA Bsc Bcom MA Bed Practical Exam Date Sheet 2022

विषयः-स्नातक,/ परास्नातक विषम सेमेस्टर से सम्बन्धित प्रायोगिक /“ मौखिक परीक्षाएँ

सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय ,// महोदया,

उपर्युक्त विषयानुक्रम में सूच्य है कि स्नातक,/परास्नातक विषम सेमेस्टर की

परीक्षाएँ सन्निकट हैं। अतः राष्ट्रीय शिक्षा नीति (५.९,०.)-2020 से आच्छादित

स्नातक // परास्नातक विषम सेमेस्टर से सम्बन्धित प्रायोगिक/मौखिक परीक्षाएँ

यथासम्भव दिनांक: 23 दिसम्बर, 2023 तक सम्पादित कराने का कष्ट करें।

Leave a Comment