jannayak University practical Pariksha chhut Gaya Kya Karen, University ki Pariksha Agra chhut gai hai to antim avsar aap ko Diya gaya hai. jannayak Chandrashekhar Vishwavidyalay Ballia New Notice
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया Jananayak Chandrashekhar University, Ballia
कार्यालय आदेश दिनांक: 28 जुलाई, 2023
एतद्द्वारा माननीय कुलपति जी के आदेशानुसार विगत सम्पन्न स्नातक एवं परास्नातक वार्षिक / सेमेस्टर (NON NEP) परीक्षाओं से सम्बन्धित ऐसे छात्र / छात्राएँ, जो अपरिहार्य कारणों से प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, उन्हें प्रति विषय पूर्व निर्धारित अर्थदण्ड रु01,500 /- (एक हजार पाँच सौ ) मात्र के साथ दिनांक: 06 अगस्त, 2023 तक अपना प्रत्यावेदन विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है।
उक्त निर्धारित अर्थदण्ड विश्वविद्यालय के खाता संख्या- 50100098766416, IFSC Code – HDFC0001885 में आनलाईन जमा किया जाना अनिवार्य है। अन्य किसी भी माध्यम से जमा किया गया अर्थदण्ड स्वीकार्य नहीं होगा।
उक्त निर्धारित अर्थदण्ड विश्वविद्यालय के खाता संख्या-50100098766416, IFSC CODE-HDFC0001885 में आनलाईन जमा किया जाना अनिवार्य है। अन्य किसी भी माध्यम से जमा किया गया अर्थदण्ड स्वीकार्य नहीं होगा।
यूनिवर्सिटी ने 3 दिसंबर 2022 को परीक्षा समिति के बैठक में निर्णय लिया गया । जिसमें प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट जाने पर विद्यार्थियों को एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है जिसे विद्यार्थी 1500 रुपए फीस देकर अपनी परीक्षा को दोबारा से दे सकते हैं । विद्यार्थियों को अंतिम तारीख 10 सितंबर 2022 तक दी गई है उससे पहले विद्यार्थियों को अपना 1500 शुल्क विश्वविद्यालय की खाते में डालना है । अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब चैनल CARRYSOMO पर जाकर के संपर्क कर सकते हैं ।
यूनिवर्सिटी को प्रैक्टिकल की परीक्षा छूटने पर आवेदन पत्र कैसे लिखें।
सेवा में,
श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया।
विषय- प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट गई है, कराने के संदर्भ में
महोदय,
निवेदन कि मैं CarrySomo आपकी यूनिवर्सिटी से संबद्ध COLLAGE NAMEमें बीए द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। महोदय अभी पिछले हफ्ते ही मेरा हमारे इस विषय का NAME प्रैक्टिकल की परीक्षा हुआ था। हमारी तबीयत खराब हो जाने के कारण मैं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका । हमारा रोल नंबर 0000000000 यह है । हमने ₹1500 विश्वविद्यालय के खाता संख्या-50100098766416, IFSC CODE-HDFC0001885 में आनलाईन जमा कर दिया है जिसका ट्रांजैक्शन आईडी 0102100000 यह है । कृपया करके प्रैक्टिकल की छुट्टी हुई परीक्षा को जल्द से जल्द कराने की कृपा करें ।
आपकी कृपा के लिए धन्यवाद।
प्रार्थी,
CarrySomo
बीए (द्वितीय वर्ष)
Rol no- 0000000
MOBILE No – 0000000000
PDF- Click Here
Name of Universty | Jananayak Chandrashekhar University, Ballia |
Name of Exam | Pariksha chhut Hua |
Name of Courses | BA, BSC,BCOM, MA, MSC, MCOM |
Exam Type | Annual Examination |
Exam session | All Year Student |
From Last Date | 06 अगस्त, 2023 |
JNCU Admission 2022 | UG & PG Courses, Application
JNCU Copy Rechecking Full Process || यूनिवर्सिटी नंबर