UP Scholarship Merit Status Cheack से जुड़ी आज मैं आपको एक ऐसी जरूरी बात को बताने वाला हूं जिससे आपको जानकर बहुत ही खुशी होगी ।
UP Scholarship Merit Status Cheack 2023
सबसे पहले तो मैं आपको इस वीडियो में इस आर्टिकल में यह दिखाऊंगा कि आखिरकार आपको मेट के आधार पर ही क्यों दिया जा रहा है? क्या आपके मेरिट कम होंगे तो आप की UP Scholarship नहीं आएगी?
इन सभी सवालों का जवाब आपको बहुत ही आसानी से दूंगा तो उम्मीद करूंगा कि आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पड़ेगा ।
सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि आप लोगों का सब कुछ अगर सही होने के बाद भी UP Scholarship नहीं आती है तो यह मूल कारण है कि आपके पिछले सत्र के Result कम बने हैं आपको कम merit मिला है जिसकी वजह से आपके अभी तक UP Scholarship नहीं आई है । अगली बार अपनी प्रयास करिए कि आप की छात्रवृत्ति बिल्कुल ना रुके और आप लोगों को उस हिसाब से अपनी पढ़ाई करनी है ताकि आप लोगों की छात्रवृत्ति भी आ सके और आप बिल्कुल फ्री में अपनी पढ़ाई पढ़ ले । 55% से ज्यादा होना चाहिए तभी आप की छात्रवृत्ति आ सकती है यह सरकार के तरफ से नियम लागू कर दी गई है ।
अगर आप यूजीपीजी के छात्र हैं किसी भी महाविद्यालय में पढ़ते हैं किसी भी UNIVERSTIY में पढ़ते हैं तो आपको इन बातों का जरूर ध्यान लेना है कि अगर आप आर्थिक रूप से आपकी समस्या है तो आपको अपनी पढ़ाई तो तेज करनी होगी तभी आपको जाकर के छात्रवृत्ति मिल सकती है नहीं तो सारी विद्यार्थियों को UP Scholarship इस सरकार नहीं दे सकती है क्योंकि काफी संख्या में बच्चे हैं और उनको किसी ना किसी रीजन से हटाना पड़ेगा ताकि बजट कम लग सके ।
UP Scholarship Merit Status 100% proof
मैं इन बातों को बताने का मकसद एक ही है कि आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें और अच्छा से अच्छा नंबर और मैं आप लोगों को बिल्कुल के साथ दिखा देता हूं कि देखो कैसे विद्यार्थी का मेरिट कम था इसकी वजह से उसको Rejective मिल गया है और कुछ विद्यार्थियों को आया है जिसका प्रूफ वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन में आर्टिकल के नीचे दिया होगा इसे अब जाकर के बहुत ही आसानी से देख सकते हैं UP Scholarship Merit Status Cheack 2022
यह खबर उन विद्यार्थियों के लिए जिनकी अभी तक स्कॉलरशिप नहीं आई है जिनके बारे में कुछ बातें आपको जानना बहुत जरूरी है ताकि आप लोगों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है तो वह आ सके और क्यों नहीं आई है उसके बारे में भी आप लोग जान सके ।
हम सभी जानते हैं कि इस बार जितनी भी खाते में पेमेंट आ रही है छात्रवृत्ति के वह सभी आधार कार्ड से जो वेरिफिकेशन बैंक अकाउंट है उसी में भेजा जा रहा है तो आप लोगों को यह जरूर जान लेना है कि आपका बैंक अकाउंट में कौन सा आधार से लिंक है । उसी खाते में आपको यूपी छात्रवृत्ति दी जाएगी ।
UP Scholarship अभी तक क्यों नहीं आई?
यह सवाल अगर आपके मन में है । तो इसका जवाब आप जान लो होता है जब कोई भी विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप भरता है तो इस बात का ध्यान नहीं देता है । कि क्या उसके सारे डॉक्यूमेंट सारे सर्टिफिकेट नाम नंबर आधार कार्ड सब सही है । यही कारण होता है कि आप बाद में परेशान होते हैं । सारे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आ जाता है और आप लोग सोचने पर मजबूर हो, जाते हैं कि आखिरकार हमारा क्यों नहीं आया ज्यादातर देखा जा रहा है कि वही विद्यार्थियों का इस बार छात्रवृत्ति नहीं आई है । जिनके मेरिट कम है । पूर्व या उनके आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है । ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से आप लोगों की अभी तक छात्रवृत्ति नहीं आई है तो क्या करना है आप लोग को सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने स्टेटस और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है उसे जान ले ।
फॉर्म के सत्यापन के बाद सभी को 20 अप्रैल तक यूपी स्कॉलरशिप की एक और किस्त मिल जाएगी।
UP Scholarship Merit Status को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। छात्रवृत्ति की राशि 20 अप्रैल 2022 तक छात्रों को यूपी के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति आवेदन जमा करने वाले छात्रों को प्रदान की जाएगी।
यूपी स्कॉलरशिप को एक बहुत ही सकारात्मक खबर मिली है। 20 अप्रैल तक छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बैंक खातों में होगी। जिला कल्याण अधिकारी (DWO) छात्रवृत्ति फॉर्म का सत्यापन कर रहे हैं। छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाएगी जिनके फॉर्म का सत्यापन 20 मार्च तक जिला कल्याण अधिकारी (DWO) द्वारा किया गया है। छात्रवृत्ति आवेदन खारिज होने पर छात्र के बैंक खाते में पैसा जमा नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि यूपी के छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए स्कॉलरशिप विभाग की ओर से स्टेटस जारी कर दिया गया है। डीडब्ल्यूओ अब छात्रों के स्कॉलरशिप फॉर्म का तेजी से सत्यापन कर रहा है। छात्रों को 20 मार्च को अपने फॉर्म जिला कल्याण अधिकारी को सत्यापित या अस्वीकार करने के लिए प्रस्तुत करना होगा। होली के दिन सत्यापित या अस्वीकार करें। डीडब्ल्यूओ द्वारा छात्रवृत्ति का सत्यापन करने के बाद, वर्तमान स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।
मैं अपनी यूपी छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कैसे करूं?
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए up.scholar.nic.in पर जाएं
- यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल के मेन मेन्यू बार में स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन स्थिति का चयन करने के लिए ड्रॉपडाउन मेनू का उपयोग करें।
- अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और खोज बटन पर क्लिक करें।
- अब, यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक आपके लिए उपलब्ध है।
वर्तमान स्थिति अब यूपी छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाती है। जिला कल्याण अधिकारी (डीडब्ल्यूओ) द्वारा यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन ही किया जा रहा है। जिला कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद ही छात्रवृत्ति राशि छात्र के बैंक खाते में जमा की जाएगी। यदि जिला कल्याण अधिकारी ने आपकी छात्रवृत्ति की स्थिति का सत्यापन नहीं किया है, तो छात्र को अपने UP Scholarship फॉर्म को सत्यापित करने के लिए तुरंत अपने जिले के समाज कल्याण विभाग का दौरा करना चाहिए। UP Scholarship Merit Status Cheack
UP Scholarship Merit के आधार पर
Check UP Scholarship Merit Status New Link by Registration Number |
click here (All) |
Status & correction(prematric) New 2022 |
click here (fresh)
click here (Renewal ) |
Scholarship Status & correction(postmatric) New 2022 |
click here (fresh)
click here (Renewal) |
UP Scholarship status & correction(post matric otherthan intermediate) |
click here (fresh)
click here (Renewal) |
UP Scholarship status & correction(post matric otherstate) |
click here (fresh)
click here (Renewal) |
UP Scholarship For verify Bank Account 2022 |
click here |
New officel Link |
click here |
जिला छात्रवृत्ति समिति का सत्यापन होने पर 20 Setember तक UP Scholarship आपके खाते में जमा कर दी जाएगी। यदि आपके UP Scholarship राज्य में जिला छात्रवृत्ति समिति द्वारा अस्वीकार दिखाई देता है तो आपकी छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी। हम आपको बता दें कि स्कॉलरशिप तीन चरणों में दी जाएगी। खाते को अंतिम चरण की छात्रवृत्ति 20 अप्रैल तक मिल जाएगी।
UP scholarship payment proof with screenshot
कुछ विद्यार्थियों से सवाल कर रहे थे । कि विद्यार्थियों का अप्रैल महीने में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं आई है । उनको मैं प्रूफ दिखाऊंगा और साथ में आपको 31 मार्च 2021 की भी पेमेंट स्क्रीन दिखाता हूं जिसमें विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति आया हुआ है इनको विश्वास करना है वह कर सकता है । और मेरे बताए गए बातों को जरूर पालन कर सकता है । जिससे कि आप भी साथ में थी रुके ना और छात्रवृत्ति आ जाए । छात्रवृत्ति अगर पाना चाहते हो तो आप हमारे CarrySomo को एक बार जरूर subscribe कर ले जहां पर अगली बार आप की छात्रवृत्ति ना रुके इसके लिए मैं तो पर छोटी से छोटी गलतियों को भी बताने का प्रयास करूंगा ।
कल की वीडियो में कुछ सब्सक्राइबर ने हमें कमेंट करके बताया था कि हमारी छात्रवृत्ति आ चुकी है आपने जिस प्रकार से बताया था मैंने वह कार्य भी किया छात्रवृत्ति भी आ चुका है । तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कमेंट बॉक्स ऊपर देख सकते हैं आप लोग और आप लोगों को मैंने ग्रुप के साथ दिखा दिया कि छात्रवृत्ति इस मंथ में आई हुई है बहुत सारे विद्यार्थी का और कल तक बचे हुए विद्यार्थियों का जिनके कोई भी समस्या नहीं है उनका मेरिट सही है उनका आधार कार्ड से लिंक है तो आपके साथ वृत्ति बिल्कुल नहीं रुकेगी छात्रवृत्ति अवश्य ।
JNCU Exam TIME Table Previous question paper
JNCU कि वह विद्यार्थी जो अंतिम वर्ष में और 2nd Year में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए भी नीचे मैं आप लोगों को Previous Question Paper की तैयार करके दे रखा हूं जिनमें विद्यार्थियों की 20 अप्रैल से परीक्षा होने की प्रस्तावित की गई है तो जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप अपनी पढ़ाई भी गए प्रीवियस सत्र के क्वेश्चन पेपर को अच्छी तरीके से पढ़ाई करके अच्छे नंबर लाने का प्रयास करें ।
Sir meri bhi scholar nhi aayi h B.ed 1st year
Sir meri bhi scholar nhi aayi h B.ed 1st year Mera adhar bhi bank me link h
Amazing. great information . tnreginet
Sir mera schollarship nhi aaya mera graduation ma 62%h bed 1st year ki student hu , mera sab kuch verify ho gua dec.. Ma hi plz koi bataya
Sar meri bhi scholarship nhi ayi hai
Mere account number band hai ..par ek account no hai us Mai adharcard hai us Mai to aegi ya nahi
Sir, mera bank account bhi active h , bank se bhi verified h, DWO se bhi verified h or percentage ki koi restriction bhi nhi hai fir bhi meri scholarship nhi aayi, kya kru sir?
Nice