B.A. / B.SC. / B.COM Co-curricular Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers in Hindi PDF-Topic-विश्लेषणात्मक क्षमता और डिजिटल जागरूकता (Analytic Ability & Digital Awareness mcq )

3.2/5 - (22 votes)

BA BSc BCom 5th semester Co-curricular Exam  Analytic Ability and Digital Awareness 2024 के समस्त विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के चल रहे 5th semester की परीक्षा Co-curricular यह पेपर अनिवार्य रूप से आपको देना होता है जी पेपर का नाम Analytic Ability and Digital Awareness है अगर विद्यार्थी इस पेपर को पास नहीं करेंगे तो आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है तो विश्लेषणात्मक क्षमता और डिजिटल जागरूकता की परीक्षा को अवश्य पास करें । यह परीक्षा आपको 2 घंटे की होती है और या omr शीट पर परीक्षा दी जाती है इसका पेपर mcq में आता है । तो आप नीचे दिए गए प्रश्नों को अच्छी तरीके से याद करके अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं इसमें केवल आपके पास होना होता है ।

Co-curricular course:
Semester-5
Course Title: Analytic Ability and Digital Awareness

BA BSc BCom important MCQ question & answer

Question 1. अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?

(a)K

(b)H

(c) L

(d)M

हल – (c) यहाँ दिशा असमान है, अतः दोनों को जोड़कर प्रश्न के अनुसार बाएँ से 12वें अक्षर की गिनती करें।

बाएँ से 7वाँ अक्षर G, के दाएँ 5वाँ अक्षर L होगा या बाएँ से (7 + 5) वाँ अक्षर = 12वाँ अक्षर = L

Question 2. अंग्रेजी वर्णमाला में दाएँ से 19वें अक्षर के दाएँ 11वाँ अक्षर क्या होगा?

(a)R

(b)P

(c)Q

(d)S

हल – (d) यहाँ दिशा समान है, अतः दोनों को घटाने पर, दाएँ से (19-11) वाँ अर्थात् दाएँ से 8 वाँ अक्षर = बाएँ से (26 – 8+ 1) वाँ अक्षर अर्थात् बाएँ से 19वाँ अक्षर = S

Question 3. अंग्रेजी वर्णमाला में I के दाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) L

(b)P

(c) Q

(d)R

हल (b)

Question 5. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 8वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) M

(b)K

(c) L

(d) N

हल-(c)

Question 6. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के बाएँ से प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए, तो नई श्रृंखला में बाएँ से श्वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) M

(b) L

(c)N

(d)0

हल (a) अंग्रेजी वर्णमाला

Question 7. शब्द LAYOUTS में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके बीच में उतने ही अक्षर हैं, (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं? [LIC (ADO) 2015]

(a) तीन

(b) कोई नहीं

(c) तीन से अधिक

(d) एक

(e) दो

हल (C)

Question 8. यदि शब्द WORKPLACE में सबसे पहले सभी स्वरों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए, उसके बाद सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएँ लिखा जाए और तब प्रत्येक अक्षर को उसके वर्णमाला क्रमानुसार उसके अगले अक्षर से परिवर्तित कर दिया जाए, तो बाएँ से पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा होगा? [RBI (Assistant Manager) 2017]

(a) Q

(b) M

(C) L

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

हल (c) – दिया गया शब्द – WORKPLACE

1. बाएँ से 19वें अक्षर के बाएँ 7वाँ अक्षर क्या होगा ?

(a) L

(b) 0

(c) T

(d) P

(b) नई श्रृंखला का बाएँ से (19-7) वाँ अक्षर = 12वाँ अक्षर या वास्तविक श्रृंखला का (27 – 12) वाँ अक्षर = 15वाँ अक्षर = 0

2 – बाएँ से 22वें अक्षर के बाएँ 12वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) Q

(b) O

(c) J

(d) R

(a) नई श्रृंखला का बाएँ से (22 – 12)वाँ अक्षर = 10वाँ अक्षर या वास्तविक श्रृंखला का (27-10) वाँ अक्षर = 17 वाँ अक्षर = Q

 Analytic Ability and Digital Awareness most important previous year question paper 

3- बाएँ से 24वें अक्षर के बाएँ 9वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) X

(b) C

(c) L

(d) M

(c) नई श्रृंखला का बाएँ से (24 – 9) वाँ अक्षर = 15 वाँ अक्षर या वास्तविक श्रृंखला का (27 – 15) वाँ = 12 वाँ अक्षर = L

4- दाएँ से 24वें अक्षर के दाएँ 9वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) x

(b) 0

(c) L

(d) P

(b) नई श्रृंखला का दाएँ से (24 – 9) वाँ अक्षर = 15वाँ अक्षर या वास्तविक शृंखला का बाएँ से भी 15वाँ अक्षर ‘O’ होगा, क्योंकि श्रृंखला विपरीत क्रम में है।

5- बाएँ से 11वें अक्षर के दाएँ 17वें अक्षर के बाएँ छठा अक्षर क्या होगा?

(a) s

(b )H

(c) E

(d) F

(c) नई श्रृंखला का बाएँ से (11 + 17 – 6) वाँ अक्षर = 22वाँ अक्षर या वास्तविक श्रृंखला का (27 – 22) वॉ अक्षर = 5वाँ अक्षर = E
Reasoning Question in Hindi
6 – बाएँ से छठे तथा उन्नीसवें अक्षर के बीच कितने अक्षर होंगे?

(a) 11

(b) 13

(c) 12

(d) 14

(c) अभीष्ट अक्षरों की संख्या = (19 – 6)- 1 = 12

5th सेमेस्टर पाठ्यक्रम का शीर्षक: विश्लेषणात्मक क्षमता और डिजिटल जागरूकता mcq in hindi

7- दाएँ से 12वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) T

(b) G

(c) V

(d) H

(b) नई श्रृंखला का दाएँ से (12 – 5) वाँ अक्षर = 7 वाँ अक्षर या वास्तविक श्रृंखला का बाएँ से 7 वाँ अक्षर ‘G’ होगा, क्योंकि श्रृंखला विपरीत क्रम में है।

निर्देश (प्र. सं. 8-12) यदि अंग्रेजी वर्णमाला के म अशि को विपरीत क्रम में लिखा जाए तथा तीय अद्धशि को वास्तविक रूप में छोड़ दिया जाए, इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

 

8 – बताइए कि बाएँ से 7वें अक्षर के दाएँ 5वाँ अक्षर क्या होगा?

(a) L

(b) c

(c) B

(d) Q

(c) नई श्रृंखला का बाएँ से (7 + 5) वाँ अक्षर = 12वाँ अक्षर = B

9- प्रथम अर्द्धाश का वह अक्षर जिसका स्थान परिवर्तित नहीं होगा, कौन-सा है?

(a) M

(b) E

(C) L

(d) G

(d) अभीष्ट अक्षर =G क्योंकि ये प्रथम अर्धांश का मध्य अक्षर है।

10. बाएँ से उन्नीसवें अक्षर के दाएँ सातवाँ अक्षर क्या होगा?

(a) z

(b) D

(C) w

(d) T

(a) नई श्रृंखला का बाएँ से (19 + 7) वाँ अक्षर = 26 वाँ अक्षर = Z
reasoning in hindi questions
11 – बाएँ से बाइसवें अक्षर के बाएँ चौदहवाँ अक्षर क्या होगा?

(a) F

(b) H

(c) K

(d) E

(a) नई श्रृंखला का बाएँ से (22 – 14) वाँ अक्षर = 8वाँ अक्षर = F

12. बाएँ से सातवें अक्षर के बाएँ छठा अक्षर क्या होगा?

(a) M

(b) A

(c) K

(d) L

(a) नई श्रृंखला का बाएँ से (7 – 6) वाँ अर्थात् प्रथम अक्षर M होगा।

Compulsory Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers

कंप्यूटर का जनक या पिता किसे कहा जाता है?

एलन टूरिंग
चार्ल्स बैबेज
स्टीव जॉब्स
वोन नुमेंन
उत्तर- चार्ल्स बैबेज

2- सबसे पहले कंप्यूटर का नाम क्या था?
ATLAS
विंडोज
लिनक्स
ENIAC
उत्तर – ENIAC

3- ENIAC का अविष्कार किस वर्ष हुआ था?

1940
1945
1950
1955
उत्तर – 1945

Universty Name  Jananayak Chandrashekar University, Ballia
Exam Name Semester Back Paper & Improvement Exam 2024
Exam Date 03.01.2024 Onwards
Date of Admit Card 2023 25.12.2023
Exam Time Table 2023  Click Here
Official Website jncu.ac.in

4- विंडोज क्या है? 2024

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम
हार्डवेयर
उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम

5- कंप्यूटर की कितनी पीढियां होती है?

तीन
चार
पांच
छः
उत्तर – पांच

6- भारत में सबसे पहले किस कंप्यूटर को बनाया गया था?

परम
सुपर
सिद्धार्थ
गौतम
उत्तर- सिद्धार्थ

7- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
15 दिसम्बर
17 जनवरी
7 जुलाई
2 दिसम्बर
उत्तर- 2 दिसम्बर

8- कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में निम्न में से किसका इस्तेमाल किया जाता था?

IC (इंटीग्रेटेड चिप)
ट्रांजिस्टर
वैक्यूम ट्यूब
माइक्रोप्रोसेसर
उत्तर – वैक्यूम ट्यूब

Analytic Ability and Digital Awareness का mcq पेपर 

9- कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी में निम्न में से किसका इस्तेमाल किया जाता था?

IC (इंटीग्रेटेड चिप)
ट्रांजिस्टर
वैक्यूम ट्यूब
माइक्रोप्रोसेसर
उत्तर – ट्रांजिस्टर

10- कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता था?

IC (इंटीग्रेटेड चिप)
ट्रांजिस्टर
वैक्यूम ट्यूब
माइक्रोप्रोसेसर
उत्तर – इंटीग्रेटेड चिप (IC)

11- कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

IC (इंटीग्रेटेड चिप)
ट्रांजिस्टर
वैक्यूम ट्यूब
माइक्रोप्रोसेसर
उत्तर – माइक्रोप्रोसेसर

12- PC का पूरा नाम है?

प्रोग्राम काउंटर
पर्सनल कंप्यूटर
पर्सनल काउंटर
प्रोग्राम कंप्यूटर
उत्तर- पर्सनल कंप्यूटर

13- कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है?

गणना करने वाला
संगणक
कामकाजी
तेजी से काम करने वाला
उत्तर- संगणक

14- निम्नलिखित में से लेज़र क्या है?

प्रिंटर
स्कैनर
कीबोर्ड
पेन ड्राइव
उत्तर- प्रिंटर

15- निम्नलिखित में से आउटपुट डिवाइस कौन सी है?

कीबोर्ड
माउस
प्रोजेक्टर
माइक्रोफोन
उत्तर- प्रोजेक्टर

16- निम्न में से इनपुट डिवाइस कौन सी है?

मॉनिटर
प्रोजेक्टर
प्रिंटर
स्कैनर
उत्तर- स्कैनर

17- निम्न में से इमेज फाइल फॉरमेट कौन सा है?

.wav
.mp4
.jpg
.mp3
उत्तर- .mp3

BA 5th SEM Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers PDF 2024

18- .mp4 कौन सा फ़ाइल फॉरमेट है?

ऑडियो फाइल फॉरमेट
इमेज फाइल फॉरमेट
वीडियो फाइल फॉरमेट
इनमें से कोई नहीं.
उत्तर – वीडियो फाइल फॉरमेट

19- निम्न में से ऑपरेटिंग सिस्टम कौन है?

गूगल क्रोम
एंटीवायरस
यूट्यूब
विंडोज
उत्तर- विंडोज

20- निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

DBMS
Linux
MS DOS
MS Windows
उत्तर- DBMS

21- बाइनरी नंबर सिस्टम में कितने अंक (number) होते हैं?

दो
तीन
चार
आठ
उत्तर- बाइनरी के दो (0, 1) अंक होते हैं.

22- कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?

ROM
CPU
RAM
CD ड्राइव
उत्तर- CPU.

23- CPU का पूरा नाम क्या है?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
कंप्यूटर पॉवर यूनिट
सेंट्रल पॉवर यूनिट
सेंटर पागल यूनिट
उत्तर- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

24- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
उत्तर- सिस्टम सॉफ्टवेयर

25- आधुनिक कंप्यूटर की खोज किस वर्ष की गयी थी?

1945
1946
1947
1948
उत्तर- 1946

26- कंप्यूटर किस भाषा को समझता है?

असेंबली भाषा
हाई लेवल भाषा
मशीन भाषा
लो लेवल भाषा
उत्तर- मशीन भाषा

27- कौन कुछ समय के लिए ही डेटा को स्टोर करके रखता है?

DVD
Hard-drive
RAM
ROM
उत्तर- RAM थोड़े से समय के लिए डेटा को स्टोर करके रखता है, जैसे ही बिजली जाती है तो इसमें रखा डेटा नष्ट हो जाता है.

28- कौन हमेशा के लिए ही डेटा को स्टोर करके रखता है?

RAM
ROM
उत्तर- ROM हमेशा के लिए डेटा को स्टोर करके रखता है. बिजली जाने पर भी इसमें मौजूद डेटा नष्ट नहीं होता.

29- WWW का अविष्कार किसने किया था?

टिम बर्नर्स ली
बिल गेट्स
ब्रेट ली
जॉन सीना
उत्तर- टिम बर्नर्स ली

30- सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है ?

सुपर कंप्यूटर
एनालॉग कंप्यूटर
डिजिटल कंप्यूटर
हाइब्रिड कंप्यूटर
उत्तर- सुपर कंप्यूटर

31- गूगल क्या है?

ब्राउज़र
सर्वर
हार्डवेयर
सर्च इंजन
उत्तर- सर्च इंजन

32- निम्नलिखित में से कौन सर्च इंजन नहीं है?

गूगल
बिंग
याहू
विकिपीडिया
उत्तर- विकिपीडिया

33- डॉक्यूमेंट को SAVE करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?

Ctrl + C
Ctrl + P
Shift + X
Ctrl + S
उत्तर- CTRL+S

BSC 5th SEM Compulsory Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers PDF 2024

34- डॉक्यूमेंट में मौजूद text को cut करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?

Ctrl + C
Ctrl + P
Shift + X
Ctrl + X
उत्तर- Ctrl + X

35- डॉक्यूमेंट में मौजूद text को Copy करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?

Ctrl + C
Ctrl + P
Shift + X
Ctrl + X
उत्तर- Ctrl + C

36- डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?

Ctrl + C
Ctrl + P
Shift + X
Ctrl + S
उत्तर- Ctrl + P

37- भारत में इंटरनेट की शुरुआत किस वर्ष हुई?

1994
1995
1996
1997
उत्तर- 1995

38- की-बोर्ड में ‘Function Key’ की कितनी होती है?

10
12
20
25
उत्तर- 12

39- DOS का पूरा नाम क्या है ?

डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
डिजिटल ऑपरेशन सिस्टम
डिपार्टमेन्ट ऑपरेटिंग सिस्टम
दिल ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर- डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

40- विंडोज का पहला वर्जन कौन सा था?

विंडोज 1
विंडोज XP
विंडोज 7
MS DOS
उत्तर- विंडोज 1

B.A. / B.SC. / B.COM 5th Sem Compulsory Co-curricular previous year paper 

41- MS Word क्या है?

सिस्टम सॉफ्टवेयर
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
इनपुट डिवाइस
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
उत्तर- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

42- निम्नलिखित में से हार्डवेयर डिवाइस नहीं है?

मॉनिटर
CPU
माउस
excel
उत्तर- Excel

43- 1 मेगाबाइट (MB) में कितने बाइट होते है ?

1024 KB
1024 MB
1024 GB
1024 TB
उत्तर- 1024 KB.

44- 1 KB में कितने बाइट होते हैं?

1024 byte
1024 bit
1000 byte
1000 bit
उत्तर- 1024 byte

45- कंप्यूटर में कौन-सी यूनिट होती हैं?

मैमोरी यूनिट
कण्ट्रोल यूनिट
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

46- विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

1945
1967
1976
1985
उत्तर- 1976

47- डॉट मैट्रिक्स क्या है?

प्रिंटर
स्कैनर
प्रोजेक्टर
माउस
उत्तर- प्रिंटर

48- मदरबोर्ड के भागों में डेटा का आदान प्रदान किसके कारण होता है?

RAM
ROM
CMOS
BUS
उत्तर- BUS

49- निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?

COBOL
BASIC
PASCAL
FORTRAN
उत्तर- FORTRAN

50- कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?

बाइट
बिट
मेगाबाइट
फाइल
उत्तर- बिट

51- WWW का पूरा नाम क्या है?

वर्ल्ड वाइड वेब
वर्ल्ड वाटर वेब
वर्ल्ड विथआउट वेब
वर्ल्ड वेबसाइट वेब
उत्तर- वर्ल्ड वाइड वेब

52- HTTP का पूरा नाम क्या है?

हाइपरटेम्प ट्रान्सफर पिक्चर
हाउटेक्स्ट टेम्पररी प्रोटोकॉल
हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
इनमें कोई नही
उत्तर- हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल

53- टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का उपयोग इनमें से किस के लिए किया जाता है ?

नेटवर्किंग
संचार
एकाउंटिंग
पब्लिकेशन
उत्तर- एकाउंटिंग

54- DVD का पूरा नाम क्या है?

डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
डिजिटल वीडियो डिस्क
डिजिटल वैम्पायर डिस्क
डॉक्यूमेंट वीडियो डिस्क
उत्तर- डिजिटल वर्सटाइल डिस्क.

55- CD का पूरा नाम क्या है?

कॉम्पैक्ट डिस्क
कॉमन डिस्क
करैक्टर डिस्क
उत्तर- कॉम्पैक्ट डिस्क

BCOM 5th SEM Compulsory Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers PDF 2024

56- वह प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है क्या कहलाता है?

असेम्बलर
कम्पाइलर
इंटरप्रेटर
उत्तर- कम्पाइलर

57- इंटरनेट पर भेजे जाने वाले संदेश या मेल को क्या कहा जाता है?

sms
मल्टीमीडिया
ईमेल
जीमेल
उत्तर- ईमेल

58- USB की खोज किसने की हैं?

विराट कोहली
अजय भट्ट
जेम्स गोसलिंग
Dennis M. Ritchie
उत्तर – अजय भट्ट

59- RAM का पूरा नाम क्या है?

रेटिना एक्सेस मैमोरी
रीड एक्सेस मैमोरी
रैंडम अल्टरनेटिव मैमोरी
रैंडम एक्सेस मैमोरी
उत्तर- रैंडम एक्सेस मैमोरी

60- ROM का पूरा नाम क्या है?

रीड ऑब्जेक्टिव मैमोरी
रैंडम ओनली मैमोरी
रीड ओनली मैमोरी
रीड ऑप्टिकल मैमोरी
उत्तर- रीड ओनली मैमोरी

61 – WI-FI का पूरा नाम क्या है?

वायरलेस फिडेलिटी
वायरलेस फीचर
वायरलेस फैसिलिटी
वायरलेस फंक्शन
उत्तर- वायरलेस फिडेलिटी

62- निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है?

सीपीयू
पेन ड्राइव
कीबोर्ड
प्रिंटर
उत्तर- पेन ड्राइव

63- गणितीय कार्यों को परफॉर्म कौन करता है?

ALU
CU
मैमोरी
रजिस्टर
उत्तर- ALU

64- निम्न में से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कौन है?

कम्पाइलर
असेम्बलर
डिबगर
MS Paint
उत्तर- MS Paint

65- निम्न में से सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन है?

टैली
Linux
वर्ड
एक्सेल
उत्तर- Linux

66- जॉयस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है?

गेमिंग के लिए
मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए
प्रोग्रामिंग के लिए
पब्लिशिंग के लिए
उत्तर- गेमिंग के लिए

67- ट्रैकबॉल इनपुट डिवाइस है?

सत्य
असत्य
उत्तर- सत्य

68- ALU मैमोरी का हिस्सा है?

सत्य
असत्य
उत्तर- असत्य

69- निम्नलिखित में से कौन Volatile मैमोरी है?

RAM
ROM
CD DRIVE
EPROM
उत्तर- RAM

70- हार्डवेयर बिना डिवाइस ड्राईवर के काम कर सकता है.

सत्य
असत्य
उत्तर- असत्य

 

71- डीवीडी, सीडी की तुलना में ज्यादा मैमोरी स्टोर कर सकती है.

सत्य
असत्य
उत्तर- सत्य

72- निर्देशों का समूह होता है?

सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर
फ्लोचार्ट
प्रोग्राम
उत्तर- प्रोग्राम

73- कंप्यूटर स्क्रीन में दिखने वाली सबसे छोटी इकाई क्या होती है?

बिट
byte
pixel
character
उत्तर- pixel

74- कंप्यूटर चिप किससे बनती है?

कार्बन
आयरन
सिलिकॉन
यूरेनियम
उत्तर- सिलिकॉन

75- Notepad का एक्सटेंशन क्या होता है?

.docs
.txt
.pdf
.ppt
उत्तर- .txt

76- BIOS का इस्तेमाल किसके द्वारा किया जाता है?

ऑपरेटिंग सिस्टम
कम्पाइलर
इंटरप्रेटर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
उत्तर- ऑपरेटिंग सिस्टम

77- बूटिंग का मतलब क्या होता है?

कंप्यूटर को Restart करना
कंप्यूटर को बंद करना
प्रोग्राम को restart करना
कंप्यूटर को open करना
उत्तर- कंप्यूटर को restart करना

78- कंप्यूटर में CPU कहाँ स्थित होता है?

हार्ड डिस्क में
मॉनिटर में
मैमोरी यूनिट में
सिस्टम यूनिट में
उत्तर- सिस्टम यूनिट में

79- कंप्यूटर पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है?

इंटरनेट के लिए
फाइल को ट्रान्सफर करने के लिए
प्रिंट करने के लिए
दूसरी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए
उत्तर- दूसरी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए

80- निम्नलिखित में से कंप्यूटर किस भाषा को समझता है?

जावा
C लैंग्वेज
C++
बाइनरी
उत्तर- बाइनरी

81- इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में पुस्तकों को क्या कहा जाता है?

i-books
e-books
e-library
e-learning
उत्तर- e-books

82- www.google.com किसका एक Question है?

(a) वेबसाइट
(b) सर्च इंजन
(c) यूआरएल
(d) डोमेन

उत्तर- यूआरएल

83- कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों (instructions) के समूह को क्या कहते है?

(a) डेटा
(b) प्रोग्राम
(c) डेटाबेस
(d) नेटवर्क

उत्तर- प्रोग्राम

84- सीपीयू से कंप्यूटर के परिधीय उपकरणों (peripheral devices) में डेटा का स्थानांतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

(a) इंटरफेसेस
(b) बफर मेमोरी
(c) मॉडेम
(d) कंप्यूटर पोर्ट्स

उत्तर- इंटरफ़ेस

85- एक प्रकार के सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग निःशुल्क (free) में किया जा सकता है?

(a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(b) ऑफ सोर्स सॉफ्टवेयर
(c) स्मार्टवेयर
(d) क्लोज्ड सोर्स सॉफ्टवेयर

उत्तर- ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

86- M-commerce क्या है?

(a) मशीन कॉमर्स
(b) मोबाइल कॉमर्स
(c) मनी कॉमर्स
(d) मार्केटिंग कॉमर्स

उत्तर- मोबाइल कॉमर्स

87 : मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना मे होती है ?
(a) सामान्य
(b) उच्च k
(c) औसत
(d) निम्न
उत्तर- : सामान्य

88 : कंप्यूटर की क्षमता कितनी है ?
(a) असीमित
(b) सीमित
(c) निम्न
(d) उच्च
उत्तर : सीमित

89 : कंप्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव मे कौन शामिल नही है ?
(a) निर्गम
(b) इंटरनेट
(c) निवेश
(d) बाह्म स्मृति
उत्तर : इंटरनेट

90 : सी०पी०यू० का विस्तृत रूप क्या है?
(a) कंट्रोल एंड प्राइमरी यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट
(c) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट

91 : कंप्यूटर के कार्य करने का क्या सिद्धांत है ?
(a) प्रोसेस
(b) आउटपुट
(c)इनपुट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: प्रोसेस

92 : प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है ?
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) प्रोसेस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर : आउटपुट

93 : निम्न मे से कौन कंप्यूटर के सभी भागो के बीच सामंजस्य स्थापित करता है ?
(a) लॉजिक यूनिट
(b) कंट्रोल यूनिट
(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(d) उपरोक्त सभी
Answer : कंट्रोल यूनिट

94 : इनपुट का आउटपुट मे रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) मेमोरी द्वारा
(b) पेरिफेरल्स द्वारा
(c) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा
(d) सी० पी० यू द्वारा
उत्तर : सी० पी० यू द्वारा

95 : C.P.U. के A.L.U मे ……………होते है ?
(a) रजिस्टर
(b) RAM स्पेस
(c) सेकंडरी स्टोरेज स्पेस
(d) बाइट स्पेस
Answer : रजिस्टर

96 : एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन मे परिवर्तित करता है , वह कौनसी है?
(a) प्रोटेक्टर
(b)आउटपुट डिवाइस
(c) इनपुट डिवाइस
(d) प्रोसेसर
Answer : प्रोसेसर

97 : बेसिक कम्प्यूटर प्रोसेसिग चक्र मे ………… शामिल होते है ?
(a)डाटा, सूचना और एप्लीकेशन
(b) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
(c)इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट

98 : CPU और I/O के बीच सिग्नल के संचलन को कौन नियंत्रित करता है ?
(a)मेमोरी यूनिट
(b) ALU
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कंट्रोल यूनिट

99 : वह सूचना जो किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेय़र मे फीड की जाती है ,उस सूचना को ……कहते है ?
(a) थ्रूपुट
(b) आउटपुट
(c)रिपोर्ट
(d)इनपुट
Answer : इनपुट

100 : शब्द, आवाज, इमेंजिंग और ऐसे कार्यो को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप मे समझ सकते है उसे ………….के रूप मे जाना जाता है ?
(a) इनपुट डिवाइसिस
(b) डिवाइस रीडर्स
(c) डिवाइस ड्राइवर्स
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : इनपुट डिवाइसिस

MS Word की विशेषताए क्या है ?

a) spelling checking

b) graphics insert कर सकते है

c) दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

2. Page Setup Command की सहायता से किनको बदला जा सकता है ?

a) मार्जिन, पेपर साइज़, कलर

b) पेपर स्त्रोत, लेआउट

c) a और b दोनों

d) फाइल का नाम

Ans. c

3. MS Word 2007 में फाइल को खोलने, सेव करने और बंद करने से सम्बंधित कमांड _____ में होती है |

a) होम

b) ऑफिस बटन

c) न्यू

d) इन्सर्ट

Ans. b

4. सिलेक्टेड लाइन को बोल्ड करने के शॉर्टकट Key क्या है ?

a) Alt + B

b) Ctrl + O

c) Alt + O

d) Ctrl + B

Ans. d

5. Selected Line को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी है

a) Ctrl + Shift + U

b) Ctrl + a

c) Alt + E

d) Ctrl + U

Ans. d

6. पैराग्राफ या लाइन को सेण्टर अलाइन करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है

a) Ctrl + Shift + U

b) Ctrl + E

c) Ctrl + Alt + D

d) Ctrl + U

Ans. b

7. Word Wrap का क्या अर्थ है ?

a) शब्दों के बिच स्पेस रखना

b) शब्दों को दायें मार्जिन से सीधा करता

c) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. c

8. Footnotes और एंड नोट्स का उपयोग _____ के लिए किया जाता है

a) Reference

b) सुचना

c) पॉइंट

d) None

Ans. a

9. एक फाइल जिसमे पूर्वनिर्धारित सेटिंग का उपयोग जनरल डॉक्यूमेंट को बनाने में किया जाता है, _____ कहलाती है ?

a) Pattern

b) Module

c) Template

d) Blueprint

Ans. c

10. Spelling check करने की शॉर्टकट key क्या है ?

a) F4

b) F5

c) F6

d) F7

Ans. d

11. MS Word में वॉटरमार्क आप्शन किस टैब में होता है ?

a) Home

b) Insert

c) Page Layout

d) Review

Ans. c

12. किसी पैराग्राफ की लाइनों के बिच स्पेस को बढ़ाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?

a) indent

b) Alignment

c) Line space

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

13. View Menu में Split आप्शन का क्या कार्य है ?

a) नयी विंडो खोलना

b) सभी विंडो को अरेंज करना

c) विंडो बंद करना

d) एक विंडो को दो भागो में बाटना

Ans. d

14. नया डॉक्यूमेंट तैयार करने की शॉर्टकट की क्या है ?

a) Ctrl + C

b) Ctrl + N

c) Ctrl + X

d) Ctrl + B

Ans. b

15. Document को डिजाईन करने के लिए कौन विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते है ?

a) MS Excel

b) MS PowerPoint

c) MS Word

d) MS Access

Ans. c

16. MS Word 2010 में डिफ़ॉल्ट view कौन सा होता है ?

a) Print Layout

b) Demo

c) Web layout

d) Outline

Ans. a

17. पुरे डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के की शॉर्टकट key क्या है ?

A ctrl + A

B ctrl + O

C ctrl + S

D ctrl + E

Ans. a

18. पहले से मौजूद डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A new

B open

C publish

D prepare

Ans. b

19. MS वर्ड की होम मेनू में कितने ग्रुप होते है?

A 4

B 5

C 6

D 7

Ans. b

20. MS वर्ड के किस ग्रुप में निम्न आप्शन शामिल होते है : superscript, subscript, strike through

A Clipboard

B Font

C Paragraph

D Style

Ans. b

21.वर्टीकल स्क्रॉल बार का क्या काम होता है ?

a) डॉक्यूमेंट को उपर और निचे खिसकाना

b) डॉक्यूमेंट को लेफ्ट साइड में खिसकाना

c) डॉक्यूमेंट को राईट साइड में खिसकाना

d) डॉक्यूमेंट को hide करना

Ans. a

22. Ruler को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A View → grids

B View → ruler

C Insert → tool bar

D Insert → ruler

Ans. B

23. Symbol आप्शन MS वर्ड के किस टैब में होता है ?

A tools

B table

C Tab

D insert

Ans. d

Universty Name  Jananayak Chandrashekar University, Ballia
Exam Name B.COM 5th SEM Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers PDF 2024
Exam Date 07 Feb
Course Co-curricular  PDF Ke Liye 8127243,079 पर MSG करें
Exam Time Table 2023  Click Here
Official Website jncu.ac.in

24. MS वर्ड में किस करैक्टर, सिंबल और फार्मूला को खोजने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A Find

B Searching text

C Replace

D Selecting text

Ans. a

25. डॉक्यूमेंट को newspaper की तरह बनाने के लिए किस आप्शन का use होता है ?

A Tables

B Tab stops

C Columns

D Bullets and numbering

Ans. c

26. डॉक्यूमेंट में टाइप करते समय गलत शब्द को आटोमेटिक सही करने वाले फंक्शन को क्या कहते है ?

A Auto entry

B Auto add

C Auto spell

D Auto correct

Ans. d

B.A B.Sc B.Com Sem-5 | Analytic Ability and digital awareness pdf in Hindi

27. MS वर्ड में ctrl+S का क्या use है ?

a) Delete

b) size

c) save

d) spelling check

Ans. c

28. MS वर्ड में पोर्ट्रेट और लैंडस्केप क्या है ?

a) page orientation

b) paper size

c) page layout

d) all of above

Ans. a

29. Fonts और साइज़ को बदनले के लिए किस टूलबार का use होता है ?

a) standard

b) formatting

c) print preview

d) none of these

Ans. b

30. MS वर्ड को हम कहा से शुरू कर सकते है ?

a) start menu

b) desktop

c) A and B

d) None

Ans. c

31. प्रिंट करने के शॉर्टकट key क्या है ?

a) Alt+p

b) Space + P

c) Ctrl + p

d) ctrl + z

Ans. c

32. डॉक्यूमेंट को सेव करने की शॉर्टकट की क्या है ?

a) Alt+p

b) Space + P

c) Ctrl + p

d) ctrl + s

Ans. d

33. Document Page में हैडर कहा पर होता है ?

a) Top

b) Bottom

c) Centre

d) None

Ans. a

34. MS वर्ड डॉक्यूमेंट में हम क्या क्या शामिल कर सकते है ?

(a) lists

(b) images

(c) tables

(d) दिए गए सभी

Ans. d

35. कोई भी टेक्स्ट या कोई इमेज जो डॉक्यूमेंट में बैकग्राउंड में देखाई देता है क्या कहलाता है ?

(a) water mark

(b) trade mark

(c) copy right

(d) embossing

Ans. a

36. Clipboard, Font Style, Paragraph Formatting, Styles ये सभी आप्शन किस टैब में होते है ?

(a) Home

(b) Insert

(c) Page Layout

(d) References

Ans. a

37. MS वर्ड में टेम्पलेट का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या होता है ?

(a) .docx

(b) .dotx

(c) .xlsx

(d) .pptx

Ans. b

Analytical Ability And Digital Awareness Part -2 //B.A. 5th Semester solved model paper 2024

38. MS वर्ड में इनमे से कौन सा पेपर साइज़ हम इस्तेमाल कर सकते है ?

(a) A4

(b) letter

(c) legal

(d) दिए गए सभी

Ans. d

39. MS Word को कौन सी फाइल शुरू करती है ?

a) Winword.exe

b) Word.exe

c) Msword.exe

d) Word365.exe

Ans. a

40. इनमे से कौन सा सेक्शन ब्रेक का आप्शन नहीं है ?

a) Next page

b) Previous page

c) Odd page

d) Even page

Ans. b

1. MS Excel में बनी फाइल को क्या कहते है ?

A . documents

B . नोट बुक

C . वर्कबुक

D . वर्क sheet

Ans. C

2. MS Excel में जिस सेल में उपस्थित होते है उस सेल को क्या कहते है ?

A . एडिटिंग सेल

B . formatting सेल

C . both a और b

D . एक्टिव सेल

Ans. D

3. MS Excel में रॉ और कॉलम के कटाव को क्या कहते है ?

A . sheet

B . फाइल

C . सेल

D . None

Ans. C

4. किसी सेल में उपस्थित नंबर , फार्मूला क्या कहलाते है ?

A . text

B . एंट्रिस

C . लेबल

D . उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. C

5. MS Excel में सब से पहली सेल का एड्रेस क्या होता है ?

A . 1A

B . A1

C . 11

D . उपरोक्त सभी

Ans. B

analytical ability and digital awareness paper pdf

6. MS Excel 2010 में नयी sheet को इन्सर्ट करने के लिए किस शोर्ट कट key का use किया जाता है ?

A . Shift+Alt+F11

B . Shift+Alt+F12

C . Shift+Alt+F10

D . Shift+Alt+F1

Ans. D

7. MS Excel को रन window से ओपन करने के लिए कोंसी कमांड लगायी जाती है ?

A . excel

B . ms excel

C . win word

D . All of above

Ans. A

8. MS Excel में क्या क्या डेटा type किया जा सकता है ?

A . date

B . टाइम

C . नंबर

D . उपरोक्त सभी

Ans. D

9. MS Excel किस प्रकार का एक प्रोग्राम है ?

A . वर्ड processing प्रोग्राम

B . डेटा बेस प्रोग्राम

C . स्प्रेड sheet प्रोग्राम

D . None

Ans. C

10. निम्न में से कोनसा एक सेल का एड्रेस नहीं है ?

A . A1

B . B22

C . A11

D . 11B

Ans. D

11. MS Excel में बनी फाइल का डिफ़ॉल्ट नाम क्या होता है ?

A . file1

B . document01

C . Book1

D . Data01

Ans. C

12. MS Excel में बनी हुई फाइल के प्रत्येक page को क्या कहते है ?

A . page

B . document

C . वर्क sheet

D . All

Ans. C

13. MS Excel में एक worksheet में कितने कॉलम होते है ?

A . 16389

B . 16385

C . 16381

D . 16384

Ans. D

14. MS excel में अधिकतम zoom करने की सीमा कितनी है ?

A . 515 %

B . 110 %

C . 750 %

D . 400 %

Ans. D

15. MS Excel में sheet में कितनी row होती है ?

A . 1048576

B . 1048276

C . 1048476

D . 1048506

Ans. A

16. एक्सल में किसी row की अधिकतम उचाई कितनी हो सकती है ?

A . 200

B . 130

C . 250

D . 409

Ans. D

17. MS एक्सल में सेल का एड्रेस कहा पर show होता है ?

A . task बार

B . सर्च बार

C . स्टेटस बार

D . name box

Ans. D

18. MS एक्सल में row और कॉलम से मिल कर क्या बनती है ?

A . फाइल

B . नोट बुक

C . स्प्रेड sheet

D . उपरोक्त सभी

Ans. C

19. MS एक्सल में by डिफ़ॉल्ट कितनी sheet होती है ?

A . 2

B . 4

C . 3

D . 5

Ans. C

20. sheet का डिफ़ॉल्ट view कोनसा होता है ?

A . एडिटिंग

B . formatting

C . नार्मल

D . उपरोक्त सभी

Ans. C

21. MS एक्सल में average क्या होता है ?

A . फार्मूला

B . कमांड

C . function

D . all

Ans. C

22. एक्सल में सेल एड्रेस में होता है ?

A . पहले row और कॉलम का नाम

B . पहले कॉलम और row का नाम

C . a और b दोनों

D . None

Ans. B

23. MS एक्सल में ओसत ज्ञात करने के किस फोर्मुला का उपयोग किया जाता है ?

A . min

B . sum

C . average

D . सभी

Ans. C

24. MS एक्सल में row और कॉलम का जहा कटाव होता है वह क्या कहलाता है ?

A . sheet

B . फाइल

C . सेल

D . Page layout

Ans. C

25. MS एक्सल में सभी सेल को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट key का use किया जाता है ?

A . CTRL + X

B . CTRL + Z

C . CTRL + O

D . CTRL + A

Ans. D

26. MS एक्सल में अगली शीट पर जाने के लिए किस शॉर्टकट key का उपयोग किया जाता है?

A . CTRL + Home

B . CTRL + Page up

C . CTRL + Page down

D . CTRL + Insert

Ans. C

27. MS एक्सल में एक रॉ की अधितकम ऊचाई कितनी हो सकती है?

A . 400

B . 409

C . 300

D . 402

Ans. B

28. MS एक्सल में डेटा टैब पर जाने के लिए किस शॉर्टकट key का उपयोग किया जाता है?

A . Alt +A

B . CTRL + A

C . Alt + T

D . CTRL + W

Ans. A

29. MS एक्सल में वर्कबुक को सेव करने के लिए शॉर्टकट key उपयोग की जाती है?

A . Alt +A

B . CTRL + A

C . Alt + S

D . CTRL + S

Ans. D

30. MS एक्सल में फोर्मुले लगाये जाता है?

A . SUM

B . Average

C . MOD

D . उपरोक्त सभी

Ans. D

31. MS एक्सल में बोल्ड करने के लिए शॉर्टकट key उपयोग में ली जाती है?

A . Alt +B

B . CTRL + A

C . Alt + S

D . CTRL + B

Ans. D

32. MS Excel 2010 के अनुसार वर्कशीट के नाम में ज्यादा से ज्यादा कितने अक्षर हो सकते है?

A . 25

B . 31

C . 15

D . 22

Ans. B

33. MS Excel में =sum ( ) फार्मूला किस लिए उपयोग किया जाता है?

A . गुणा करने के लिए

B . भाग करने के लिए

C . घटाने के लिए

D . जोड़ने के लिए

Ans. D

34. MS Excel में प्रत्येक …..का अपना एड्रेस है?

A . सेल का

B . मेनू बार का

C . फंक्शन का

D . निम्न में से कोई नहीं

Ans. A

35. MS Excel जब ओपन करने के बाद कितनी शीट प्रदशित करता है?

A . 5 शीट

B . 3 शीट

C . 4 शीट

D . निम्न में से कोई नहीं

Ans. B

35. MS Excel के सेल का सही एड्रेस है ?

A . 1A

B . =A1

C . A1

D . निम्न में से कोई नहीं

Ans. C

36. MS Excel में A1 , B1 , C1 क्या है?

A . फंक्शन

B . सेल एड्रेस

C . फोर्मेटिंग

D . निम्न में से कोई नहीं

Ans. B

37. MS Excel में Go to Dialogue Box को ओपन करने के लिए किस key का उपयोग किया जाता है?

A . F5

B . F10

C . F5

D . F8

Ans. C

38. निम्न में से No Argument फंक्शन है?

A . Lower()

B . Now()

C . Max()

D . IF()

Ans. B

 

39. Excel में मिनिमम ज़ूम साइज़ क्या है?

A . 10%

B . 20%

C . 15%

D . 25%

Ans. A

40. Excel में हाईएस्ट फॉण्ट साइज़ होता है?

A . 1238p

B . 1738p

C . 1638p

D . 1683p

Ans. C

41. Excel में डिफ़ॉल्ट फॉण्ट साइज़ होता है?

A . 11p

B . 12p

C . 16p

D . 15p

Ans. A

42. Excel में टेक्स्ट स्ट्रींग से नॉन प्रिंटेबल कैरेक्टर हटाने किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . Clean

B . Trim

C . Lower

D . Upper

Ans. A

43. Excel में टेक्स्ट स्ट्रींग में Duplicate स्पेस को हटाने किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . Clean

B . Trim

C . Lower

D . Upper

Ans. B

44. Excel में Cell के सभी कैरेक्टर को छोटे अक्षरों में बदलने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . Clean

B . Trim

C . Upper

D . Lower

Ans. D

45. Excel में Cell के सभी कैरेक्टर को बड़े अक्षरों में बदलने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . Clean

B . Trim

C . Upper

D . Lower

Ans. C

Analytical Ability And Digital Awareness B.A. 5th Semester solved model paper 2024

46. Excel में दो या दो से अधिक टेक्स्ट स्ट्रींग को जोड़ने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . Clean

B . And

C . OR

D . Concatenate

Ans. D

47. Excel में लॉजिकल कंडिशन की जाँच करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . AND

B . IF

C . OR

D . CLEAN

Ans. B

48. Excel में सेल रेंज के न्यूमेरिक डेटा का मान जोड़ने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . SUM

B . IF

C . AND

D . CLEAN

Ans. A

49. Excel में सेल रेंज के न्यूमेरिक डेटा वेल्यु को गुणा करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . MOD

B . POWER

C . AND

D . PRODUCT

Ans. D

50. Excel में सेल रेंज के न्यूमेरिक डेटा की घात का मान ज्ञात करने के लिए फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . MOD

B . POWER

C . AND

D . PRODUCT

Ans. B

51. Excel में पॉजिटिव नम्बर का वर्गमूल ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . SQRT

B . POWER

C . AND

D . IF

Ans. A

52. Excel में शेष फल को ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . SQRT

B . POWER

C . AND

D . MOD

Ans. D

53. Excel में दिए गये कोण / वेल्यु का SIN मान ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . SQRT

B . SIN

C . AND

D . MOD

Ans. B

54. Excel में दिए गये नम्बर का Factorial ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . SQRT

B . IF

C . FACT

D . MOD

Ans. C

55. Excel में दिए गये न्यूमेरिक डेटा वेल्यु की Absolute ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . ABS

B . IF

C . SIN

D . MOD

Ans. A

56. Excel में दिए गये नम्बर को रोमन में बदलने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . SUM

B . MOD

C . SIN

D . ROMAN

Ans. D

57. Excel में दिए गये सेल रेंज या दिए गये नम्बरों में सबसे बड़ी वेल्यु ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . AVERAGE

B . MAX

C . EVEN

D . ROMAN

Ans. C

58. Excel में दिए गये सेल रेंज के न्यूमेरिक डेटा वेल्यु का औसत ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . AVERAGE

B . MAX

C . EVEN

D . ROMAN

Ans. A

59. Excel में दिए गये सेल रेंज में कुल नम्बरों की संख्या ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . AVERAGE

B . MAX

C . EVEN

D . COUNT

Ans. D

60. Excel में भुगतान की जाने वाली किस्तों की कुल संख्या ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . AVERAGE

B . PV

C . EVEN

D . COUNT

Ans. B

B.A. 5th Semester solved model paper 2024

61. Excel में भुगतान की जाने वाली किस्तों की कुल राशी ज्ञात करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?

A . AVERAGE

B . PV

C . EVEN

D . PMT

Ans. D

Compulsory Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers Hindi

62. किसी सेल में उपस्थित नंबर , फार्मूला क्या कहलाते है?

A . Text

B . Label

C . Entries

D . निम्न में से कोई नहीं

Ans. B

63. MS Excel में = चिन्ह के साथ शुरू होता है?

A . नंबर

B . टेबल्स

C . फार्मूला

D . निम्न में से कोई नहीं

Ans. C

 

 

64. एमएस Excel में हेल्प के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है?

A . F4

B . F5

C . F1

D . F8

Ans. C

 

65. सिस्टम मेनू ओपन करने के लिए किस शॉर्टकट Key का उपयोग किया जाता है?

A . Alt + Tab

B . Alt + V

C . Alt + B

D . Alt + W

Ans. A

 

66. एमएस एक्सेल में राइट क्लिक मेनू को ओपन करने के लिए किस शॉर्टकट Key का उपयोग करते हैं?

A . Ctrl + Tab

B . Shift + V

C . Shift + F10

D . Shift + F6

Ans. C

 

 

67.एमएस एक्सेल में अगर करंट टाइम को इंसर्ट करना हो तो हम किस शॉर्टकट Key की सहायता से करंट टाइम को इंसर्ट कर सकते हैं?

A . Ctrl + Shit + “

B . Ctrl + Shit +?

C . Ctrl + Shit + ;

D . Ctrl + Shit + >

Ans. C

 

 

68. एक्सेल विंडो को मिनिमाइज करने के लिएकिस शॉर्टकट Key का उपयोग करते हैं?

A . Ctrl + F1

B . Ctrl + F6

C . Ctrl + F4

D . Ctrl + F9

Ans. D

69. एमएस एक्सेल मेंपेज लेआउट में जाने के लिए हम कौन सी शॉर्टकट Key का उपयोग करेंगे?

A . Ctrl + P

B . Alt + P

C . Shift + P

D . Tab + P

Ans. B

Compulsory Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers Hindi pdf

70.एमएस एक्सेल में डाटा टैब में जाने के लिए किस शॉर्टकट Key का उपयोग किया जाता है?

A . Alt + A

B . Alt + B

C . Alt + D

D . Alt + C

Ans. A

71.एक्सेल में नया कॉलम इंसर्ट करने के लिएकिस शॉर्टकट Key का उपयोग किया जाता है?

A . Alt+I+T

B . Alt+I+N

C . Alt+I+C

D . Alt+I+R

Ans. C

 Analytic Ability and Digital Awareness OMR Model Question Papers Hindi

72.एमएस एक्सेल में रो को इंसर्ट करने के लिएकिस शॉर्टकट Key का उपयोग किया जाता है?

A . Alt+I+T

B . Alt+I+N

C . Alt+I+C

D . Alt+I+R

Ans. D

 

वेब ब्राउज़र ………सॉफ्टवेर है ?

A . operating

B . utility

C . system

D . Application

Ans = D

2. वेब ब्राउज़र की हेल्प से हम ……………. देख सकते है ?

A . वेब Pages

B . Photos

C . Videos

D . उपरोक्त सभी

Ans = D

3. वेब ब्राउज़र का use किया जाता है ?

A . printer में

B . mouse में

C . कंप्यूटर में

D . keyboard में

Ans = C

 

 

 

4. वेब ब्राउज़र में जहा पर URL input किया जाता है उसे क्या कहते है ?

A . Title bar

B . Task bar

C . Menu bar

D . Address bar

Ans = D

 

 

 

5. वेब ब्राउज़र का अविष्कार ……हुआ था ?

A . 1961

B . 1970

C . 1990

D . 1992

Ans = C

 

6. निम्न में से वेब ब्राउज़र नहीं है ?

A . Opera

B . Chrome

C . Safari

D . Google

Ans = D

7. HTTP का पूर्ण रूप है ?

A . Hyper Text Transfer Protocol

B . Hyper Text Transfer Power

C . Hyper Transfer Text Protocol

D . Hyper Tech Transfer Protocol

Ans = A

 

8. Google का अपना वेब ब्राउज़र है उसका नाम क्या है ?

A . Opera

B . UC browser

C . Safari

D . Chrome

Ans = D

 

9. Chrome ब्राउज़र कब लॉन्च हुआ था ?

A . 2009

B . 2007

C . 2008

D . 2010

Ans = C

 

10. Mozilla Firefox ब्राउज़र को…… लॉन्च किया था ?

A . 2003

B . 2002

C . 2004

D . 2000

Ans = B

 

11. Safari ब्राउज़र किस कम्पनी के द्वारा बनाया गया है ?

A . Google

B . Microsoft

C . Tesla

D . Apple

Ans = D

 

12. दुनिया का सबसे पहला web browser है ?

A . Chrome

B . Opera

C . Jio pages

D . WorldWideWeb

Ans = D

 

13. WorldWideWeb को कब बनाया गया ?

A . 1989

B . 1990

C . 1992

D . 1991

Ans = B

 

 

14. Internet Explorer को किस company ने बनाया था ?

A . Google

B . Apple

C . Microsoft

D . Amazon

Ans = C

 

15. Internet Explorer को कब बनाया गया था ?

A . 1989

B . 1990

C . 1995

D . 1991

Ans = C

 

16. Mozilla Firefox को कब develop किया गया था ?

A . 2003

B . 2005

C . 2000

D . 2002

Ans = D

 

17. Safari को किस company ने develop किया था ?

A . Google

B . Apple

C . Microsoft

D . Amazon

Ans = B

 

18. Chrome ब्राउज़र को कब बनाया किया गया ?

A . 2003

B . 2005

C . 2008

D . 2002

Ans = C

 

19. Edge ब्राउज़र को कब बनाया किया गया ?

A . 2013

B . 2015

C . 2018

D . 2012

Ans = B

 

20. पहला HTML editor है ?

A . Notepad ++

B . Opera

C . Notepad

D . WorldWideWeb (WWW)

Ans = D

21. निम्न में से भारतीय web browser है ?

A . Chrome

B . Opera

C . Jio pages

D . All

 

Ques 1: निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दो का सार्थ क्रम दर्शाएगा?
1. परिवार 2. समुदान 3. सदस्य 4. इलाका 5. देश

3,1,4,2,5
3,1,2,4,5
3,1,2,5,4
3,1,4,5,2
शब्दों का सार्थक क्रम निम्नवत् है
सदस्य →परिवार → समुदाय → इलाका → देश
(3) (1) (2) (4) (5)

Ques 2:निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के अनुसार क्रम से रखे
1. TORTOISE 2.TORONTO 3.TORPED 4. TORUS 5. TORSEL

2,5,3,1,4
2,5,3,4,1
2,3,5,1,4
2,3,5,4,1
शब्दकोश के अनुसार क्रम निम्नवत् है
TORONTO→TORPED→TORSEL
(2) (3) (5)
→TORTOISE→TORUS
(1) (4)

Coding Decoding Reasoning questions in Hindi

Ques 3: दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा?
_a_aaaba__ba_ab_

abaaa
abaaba
aababa
ababaa

a a b a/ a a b a/ a a b a/ a a b a ⟹abaaaa

Ques 7:

42-28
28-14
30-24
49-35
30-24 को छोडकर अन्य सभी में दोनों संख्याओं के बीच 14 का अन्तर है।

BA BSC BCOM VOCATIONAL & Compulsory MCQ Question Papers

Compulsory Food & Nutrition MCQ JNCU Agribusiness Management MCQ
JNCU Advertising and Sales MCQ JNCU Health and Hygiene MCQ

Q : यदि किसी निश्चित कूट भाषा में “who are you” को “432” और “they is you” को “485” तथा “they are dangerous” को “295” लिखा जाये, तो उसी भाषा मे “dangerous” को किस प्रकार लिखा जायेगा?

(A) 5

(B) 9

(C) 2

(D) 4

Correct Answer : B

Q : यदि एक निश्चित कूटभाषा में, 95789 को EGKPT तथा 2436 को ALUR लिखते हैं, तब 24539 को उसी कूटभाषा में कैसे लिखेंगे ?

(A) ALGUT

(B) ALGRT

(C) ALEUT

(D) ALGTU

Correct Answer : A

Q : यदि BOULDER को किसी कोड में ZMSJBCP लिखा जाता है, तो ELK को उसी कोड में क्या लिखा जायेगा ?

(A) CJI

(B) PXM

(C) XIG

(D) EOC

Correct Answer : A

Q : एक निश्चित कूटभाषा में, ‘329’ का अर्थ ‘GOD IS LOVE’, ‘927’ का अर्थ ‘LOVE IS BEATIFUL’ है, तब ‘GOD’ का अर्थ क्या है ?

(A) 7

(B) 9

(C) 2

(D) 3

Correct Answer : D

Q : यदि MEKLF को कूटभाषा में 91782 तथा LLLJK को 88867 लिखते हैं, तब IGHED का कूट क्या है ?

(A) 53410

(B) 75632

(C) 97854

(D) 64521

Correct Answer : A

Coding Decoding Questions
Q : यदि ENCRYPT को किसी कोड में VMXIBKG लिखा जाता है, तो ARC को उसी कोड़ में क्या लिखा जाएगा ?

(A) ZSX

(B) QTB

(C) PQE

(D) ZIX

Correct Answer : D

Q : एक निश्चित कूटभाषा में Sue Re Nik का अर्थ She is brave, Pi Sor Re Nik का अर्थ She is always smiling और Sor Re Zhi का अर्थ Is always cheerful है, तो शब्द “smiling” के लिए किस कूट का प्रयोग करेंगे ?

(A) Pi

(B) Sor

(C) Nik

(D) Re

Correct Answer : A

Q : यदि LOSE को कूटभाषा में 1357 तथा GAIN को 2468 लिखते हैं, तो 84615 के स्थान पर क्या आयेगा ?

(A) LANES

(B) SLAIN

(C) NAILS

(D) SNAIL

Correct Answer : C

Q : यदि IMPLORE को किसी कोड में GKNJMPC लिखा जाता है, तो HUB को उसी कोड में क्या लिखा जायेगा ?

(A) FSZ

(B) TEY

(C) AWN

(D) WAO

Correct Answer : A

Q : एक विशिष्ट कोड भाषा में, “गुलाबी” को “हरा” लिखा जाता है, हरे” को “पीला” लिखा जाता है, “पीले” को “लाल” लिखा जाता है, “लाल” को “सफेद” लिखा जाता है तथा “सफेद” को “नीला” लिखा जाता है, तो इसी कोड भाषा में रक्त का रंग क्या है ?

(A) हरा

(B) पीला

(C) सफेद

(D) लाल

Correct Answer : C

Q : यदि B = 2, MAT = 34 है तब JOGLEX = ?

(A) 72

(B) 73

(C) 70

(D) 71

Correct Answer : B

Q : यदि PONDERS को किसी कोड में ONMCDQR लिखा जाता है तो MAT को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा ?

(A) AEG

(B) LDZ

(C) LZS

(D) OLJ

Correct Answer : C

Q : यदि ‘नीला’ का अर्थ ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ का अर्थ ‘हरा’, ‘हरा’ का अर्थ ‘पीला’, ‘पीला’ का अर्थ ‘लाल’ और ‘लाल’ का अर्थ ‘सफेद’ है, तब ‘हल्दी’ का रंग कौन-सा होगा ?

(A) गुलाबी

(B) पीला

(C) लाल

(D) हरा

Correct Answer : C

Q : यदि A = 1 ; AND = 19 है, तब BAT =?

(A) 21

(B) 20

(C) 22

(D) 23

Hide Answer

Correct Answer : D

Q : यदि OUTLINE को किसी कोड में QWVNKPG लिखा जाता है, तो MAN को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा ?

(A) OCP

(B) RKX

(C) FVQ

(D) RNE

Correct Answer : A

Q : यदि ‘हवा’ को ‘हरा’, ‘हरा’ को ‘नीला’, ‘नीला’ को ‘आसमान’, ‘आसमान’ को ‘पीला’, ‘पीला’ को ‘पानी’ और ‘पानी’ को ‘गुलाबी’ कहते हैं, तब साफ ‘आसमान’ का रंग क्या होगा ?

(A) नीला

(B) पीला

(C) आसमान

(D) पानी

Correct Answer : C

Q : यदि ‘PENCIL’ को ? @, से; 7 और ‘PAPER’ को ? 9? @ 5 से कोडित किया गया है, तो ‘CLIP’ को किस प्रकार कोडित करेंगे?

(A) = 7 ?;

(B) = 7 ;?

(C) @ 7 ‘ ?

(D) @ ? ; ?

Correct Answer : B

Q : यदि MARBLES को किसी कोड में PDUEOHV लिखा जाता है, तो GIN को उसी कोड में क्या लिखा जायेगा?

(A) WGI

(B) JLQ

(C) SEG

(D) BHU

Correct Answer : B

इस PDF को पढ़ने से पहले इसे अवश्य देखें

परीक्षा में पूछे जाने वाले ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जिसे अगर आप तैयार कर लेते हैं तो आप परीक्षा में अवश्य सफल हो सकते हैं Co-Curricular Course 5th Semester परीक्षा में यह जरूर पूछे जाते हैं जिसमें हमने आपको Analytic Ability and Digital Awareness इसे ही प्रश्न पूछे जाते हैं ।
दिए गए प्रश्नों को हमने जगह-जगह से लिया है । आपको परीक्षा में जरुर सफलता लेगा मगर हम आपको यह अभी आगरा करेंगे कि आप अपने अध्यापक से भी इस पूरे पीडीएफ को एक बार जरूर दिखा सकते हैं । और हम आपसे यह भी कहते हैं कि अगर आप इसकी तैयारी कर लेते हैं तो आप परीक्षा में अवश्य ही पास हो जाएंगे Co-Curricular का पेपर 2 घंटे की या परीक्षा होती है जिनमें विद्यार्थियों को केवल पास होना होता है विराम ।
किसी भी विद्यार्थी को पिछले सत्र के प्रश्न पत्र या शिक्षा संबंधित जानकारी की चाहता है तो वह विद्यार्थी दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करके प्राप्त कर सकता है 8127243079

Co-Curricular Courses Syllabus analytical ability and digital awareness
इस परीक्षा का हमने पूरा सिलेबस आपको नीचे दे दिया है आप उसे भी एक बार अवश्य देखें और उसके हिसाब से ही आप अपनी तैयारी करें ।

Alphabet test, Analogy, Arithmetic Reasoning, Blood relations, Coding and Decoding,
Inequalities, Logical Venn diagram, Seating Arrangements, Puzzles and Missing numbers

Syllogism, Pattern completion and figure series, Embeded Figure and counting of figures,
Cube & Dice, Paper cutting and folding, Data sufficiency, Course of Action, Critical
Reasoning, Analytical and decision making

III
Computer Basics:
Block diagram of Digital Computer, Classification of Computers, Memory System, Primary
storage, Auxiliary memory, Cache memory, Computer Software (System/Application
Software),
MS Word Basics: The word screen, Getting to word documents, typing and Revising text,
Finding and Replacing, Editing and Proofing tools, Formatting text characters, Formatting
Paragraph, Document templates., Page set up, tables, Mail Merge, Macros, protecting
documents, printing a document.

Co-Curricular Courses Syllabus PDF analytical ability and digital awareness

MS-Excel
Introduction, Worksheet basics, Creating worksheet, Heading information, Data & Text, Date
& Time, Alphanumeric values, Saving & quitting worksheet, Opening and moving around in
an existing worksheet, Toolbars and Menus, Excel shortcut and function keys, Working with
single and multiple workbook, Working with formulae & cell referencing, Auto sum, coping
formulae, Absolute & relative addressing, Worksheet with ranges, Formatting of worksheet,
Previewing & Printing worksheet, Graphs and charts, Database, Creating and using macros,
Multiple worksheets- concepts
Introduction of Open Source Applications: LibreOffice, OpenOffice and Google Docs etc.

IV

Web Surfing:
An Overview: working of Internet, Browsing the Internet, E-Mail, Components of E-Mail,
Address Book, Troubleshooting in E-Mail, Browsers: Netscape Navigator, Microsoft Internet
Explorer, Google Chrome, Mozilla Firefox, Tor, Search Engines lik Google, DuckDuckGo
etc, Visiting web sites: Downloading.
Cyber Security: Introduction to Information System, Type of information system, CIA model
of Information Characteristics, Introduction to Information Security, Need of Information
Security, Cyber Security, phishing, spamming, fake news, general issues related to cyber
security, Business need, Ethical and Professional issues of security.

Leave a Comment